Doctor Verified

चेहरे पर एसेंशियल ऑयल क्यों नहीं लगाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

एक्सपर्ट के मुताबिक चेहरे पर एसेंशियल ऑयल लगाने से स्किन को नुकसान होता है। जानें इससे होने वाले नुकसान।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर एसेंशियल ऑयल क्यों नहीं लगाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से


Why We Should Avoid Essential Oil For Skin: लंबे समय से एसेंशियल ऑयल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। सोशल मीडिया पर आपको ऐसी कई वीडियोज मिल जाएंगी, जिनमें एसेंशियल ऑयल के फायदों पर बात की गई हो। एसेंशियल ऑयल को लोग कई तरह से इस्तेमाल करते हैं। इन्हें कमरे में खूशबू लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग हेयर ऑयल या नहाने के पानी में एसेंशियल ऑयल डालकर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा इसे फेस मास्क बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो एसेंशियल ऑयल को चेहरे पर कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं? लेख में एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।

01 - 2025-01-07T161043.050

चेहरे पर एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए? Why We Should Not Use Essential Oil For Face

इस प्रश्न का जवाब देते हुए एमडी डर्मेटोलॉजी डॉ जुश्या भाटिया सरिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आगे लेख में जानें इसका जवाब-

मिक्स नहीं होते हैं- Undiluted Form

एसेंशियल ऑयल को खुशबू और एंटी-बैक्टीरियल गुण के लिए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इन्हें त्वचा पर सीधा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एसेंशियल ऑयल किसी भी चीज के साथ मिक्स नहीं हो पाते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन पर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ये स्किन पर रिएक्शन कर सकते हैं

केमिकल्स ज्यादा होते हैं- Highly Chemicals

एसेंशियल ऑयल में काफी ज्यादा केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं। इसे उन प्लांट से बनाया जाता है जिनके कंपाउंड बहुत एक्टिव होते हैं। एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होने के कारण ही इन्हें ड्रॉप में इस्तेमाल किया जाता है। ये स्किन के लिए इर्रिटेंट्स की तरह काम करते हैं, जिससे साइड इफेक्ट्स काफी ज्यादा हो सकते हैं। इसलिए एसेंशियल ऑयल को चेहरे पर इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- अलग-अलग समस्याओं के लिए फायदेमंद हैं ये 6 एसेंशियल ऑयल, जानें किस समस्या में किसका करें इस्तेमाल

ब्लड स्ट्रीम सोख लेती है- Absorb in Bloodstream

एसेंशियल ऑयल में एक्टिव इंग्रेडिएंट्स और केमिकल्स काफी ज्यादा होते हैं। जब आप स्किन पर इन्हें लगाया जाता है, तो ये ब्लड स्ट्रीम सोख लेती है। ये प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों के लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं।

एसेंशियल ऑयल से त्वचा को क्या नुकसान हो सकते हैं?

एसेंशियल ऑयल स्किन को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकते हैं-

  • एसेंशियल ऑयल को चेहरे पर लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है। इसमें मौजूद एलर्जिक कंटेंट स्किन में बर्निंग और इर्रिटेशन पैदा कर सकते हैं।
  • एसेंशियल ऑयल स्किन पर एलर्जिक रिएक्शन कर सकते हैं। इनके कारण चेहरे पर खुजली, रैशेज, पित्ती और छाले हो सकते हैं। कई बार शुरुआत में इसके रिएक्शन का पता नहीं चलता। लेकिन धीरे-धीरे चेहरे पर इसके साइड इफेक्ट्स नजर आ जाते हैं।
  • एसेंशियल ऑयल को अगर आप बिना सोचे-समझें चेहरे पर लगा लेते हैं, तो इससे आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इनके कारण स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी हो सकता है।
  • इन ऑयल को चेहरे पर इस्तेमाल करने से हुए रिएक्शन को ठीक होने में महीने और साल भी लग सकते हैं। इसलिए इन्हें अवॉइड करें।
  • ध्यान रखें कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट डॉक्टर की बिना सलाह के इस्तेमाल करना शुरू न करें। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो एसेंशियल ऑयल वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट अवॉइड करें।

इसे भी पढ़ें- रोजाना इस्तेमाल करें ये 3 तरह के एसेंशियल ऑयल, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

इन कारणों से आपको अपने स्किनकेयर रूटीन में एसेंशियल ऑयल अवॉइड करने चाहिए। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Jushya Bhatia Sarin (@dr.jushya_sarinskin)

Read Next

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में फायदेमंद है शहद और नागरमोथा का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer