Expert

त्वचा जल गई है तो इस्तेमाल करें ये 3 एसेंशियल ऑयल, जलन से भी मिलेगी राहत

कई बार खाना बनाते समय गलती से हाथ हल्का जल जाता है। ऐसे में आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर त्वचा की समस्या को दूर कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा जल गई है तो इस्तेमाल करें ये 3 एसेंशियल ऑयल, जलन से भी मिलेगी राहत

Essential Oil For Mild Burn: अपने नोटिस किया होगा कि खाने बनाते समय अधिकतर लोगों के हाथ, तेल, स्टोव, गैस चूल्हे, ओवन आदि से जल जाते हैं। जलने के भी कई प्रकार होते हैं। यदि, स्किन गंभीर रूप से जली है तो उसको तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है। जबकि, जलने और मामूली रूप से जलने की समस्या को आप घरेलू उपायों से ठीक कर सकते हैं। एक्सपर्ट  की मानें तो सूरज की तेज किरणें स्किन को झुलसा सकती हैं। लेकिन, एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से आप जली हुई त्वचा का इलाज कर सकते हैं। बर्कोविट स्किन केयर सेंटर की एक्सपर्ट मिनाक्षी अरोड़ा से जानते हैं कि जली हुई त्वचा (माइल्ड बर्न स्किन) में किन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

त्वचा जलने में एसेंशियल ऑयल क्यों लगाया जाता है?- Why use an essential oil for a burn?

यदि आप प्राकृतिक रूप से जले हुए को ठीक करना चाहते हैं तो ऐसे में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनमें से कई में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत और ठीक कर सकते हैं। जब जलने वाली त्वचा पर एसेंशियल ऑयल लगाया जाता है, तो यह तेल दर्द और लालिमा को कम करने में सहायक हो सकते हैं। इससे जलन के निशान में भी उपयोग किया जा सकता है। 

essential oils for mild burn in hindi

हल्का जलने पर किस एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें -What are the best essential oils for mild burn?

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

जलने पर लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। लैवेंडर एसेंशियल ऑयल में बीटा-कैरियोफिलीन नामक एक एक्टिव कंपाउंड होता है, जिसमें प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव होते हैं, जो हल्के जलने को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल ठंडक का अहसास करता है। त्वचा के जलने के बाद होने वाल दर्द को कम करने के लिए आप पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल पेपरमिंट ऑयल से आप स्किन पर बर्न के हल्के मामलों को ठीक कर सकते हैं। 

नीलगिरी एसेंशियल ऑयल 

नीलगिरी एसेंशियल ऑयल को आप यूकेलिप्टिस के रूप में भी पहचानते होंगे। इसका उपयोग सदियों से सर्दी, जुकाम और सांस से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जा रहा है। नीलगिरी के एसेंशियल ऑयल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को बैक्टीरिया से फ्री बनाती है। इससे जलने का घाव तेजी से रिकवर होता है। नीलगिरी का तेल जलने के साथ-साथ छोटे कट और कीड़े के काटने जैसी अन्य सामान्य त्वचा की बीमारियों के लिए प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : ये 5 एसेंशियल ऑयल दूर करेंगे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

माइल्ड बर्न के मामले में आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, एसेंशियल ऑयल को भी सीधे त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए। इसको करीब दो चम्मच नारियल के तेल में करीब दो से चार बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इसके बाद रूई की सहायता से इस ऑयल को जली हुई त्वचा पर लगाएं। 

Read Next

Homemade Face Mist: गर्मियों में गुलाब जल और ग्रीन टी से बनाएं फेस मिस्ट, त्वचा दिखेगी हाइड्रेट और फ्रेश

Disclaimer