Doctor Verified

कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) सर्जरी क्यों की जाती है? डॉक्टर से समझें

जब व्यक्ति के हृदय को रक्त पहुंचाने वाली नसो में रुकावट आ जाती है तो डॉक्टर कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग सर्जरी की सलाह देते हैं। इससे हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक से बचा जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) सर्जरी क्यों की जाती है? डॉक्टर से समझें


Coronary Artery Bypass Surgery: समय के साथ बदलती लाइफस्टाइल, खानपान की आदतें और अन्य मेडिकल कंडिशन हृदय रोग को बढ़ाने में मदद करते हैं। शुरु में व्यक्ति को यह एक सामान्य बीमारी की तरह ही लगता है। लेकिन, जब हालात ज्यादा खराब होने लगते हैं तो उसको सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द और हमेशा कमजोरी और थकान महसूस होती है। हृदय के रक्त प्रवाह में आने वाली गड़बड़ी में व्यक्ति के शरीर में ऐसे ही कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन, आज की उन्नत मेडिकल साइंस ने पहले की जटिल बीमारियों के इलाज भी खोज निकाले हैं। हृदय तक रक्त पहुंचाने वाली धमनी में रुकावट को दूर करने के लिए डॉक्टर कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग सर्जरी (CABG) का विकल्प चुनते हैं। इसमें डॉक्टर मरीज के ही शरीर के अन्य हिस्से से किसी नस को लेकर ब्लॉकेज वाली कोरोनरी आर्टरी की जगह पर जोड़ दिया जाता है। इस बाईपास से हृदय तक रक्त और ऑक्सीजन पहुंचने लगती है। जिससे हृदय से जुड़ी जानलेवा स्थिति से बचा जा सकता है। इस लेख में धर्मशिला नारायणा अस्पताल, दिल्ली के डायरेक्टर एंड सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी, डॉ. प्रदीप कुमार नायक से जानते हैं कि कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी क्यों की (Coronary Artery Bypass Surgery Performed) जाती है और इससे किन रोगों से बचा जा सकता है? 

कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट (CABG) सर्जरी क्या है?- What is Coronary Artery Bypass Surgery In Hindi

कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट सर्जरी एक तरह की इलाज प्रक्रिया है, जिसमें शरीर के किसी अन्य हिस्से से रक्तवाहिनी (आमतौर पर पैर, हाथ या छाती से) ली जाती है और इसे ब्लॉकेज (Coronary Artery Blockage) वाली कोरोनरी आर्टरी के स्थान पर जोड़ दिया जाता है। इस बाईपास से हृदय तक रक्त और ऑक्सीजन की आपूर्ति को फिर से बहाल किया जाता है, ताकि हृदय सामान्य रूप से काम कर सके और हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा कम हो सके।

CABG सर्जरी क्यों की जाती है? - Why Is Coronary Artery Bypass Surgery Performed In Hindi

कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट सर्जरी मुख्य रूप से तब की जाती है जब हृदय को रक्त पहुंचाने वाली धमनियों में ब्लॉकेज हो जाता है, और यह ब्लॉकेज रक्त के प्रवाह को सीमित कर देता है। आगे जानते हैं किन स्थितियों में इस सर्जरी को किया जा सकता है। 

कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease - CAD)

CAD हृदय की नसों में वसा, कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों का जमाव (प्लाक) होता है, जिससे रक्त प्रवाह रुक जाता है। जब दवाइयों और अन्य इलाज से यह समस्या नियंत्रित नहीं होती, तो CABG सर्जरी की जाती है ताकि धमनियों में बने ब्लॉकेज को बाईपास (Heart Bypass Surgery) करके हृदय तक रक्त पहुंचाने के लिए नया मार्ग तैयार किया जा सके।

What is Coronary Artery Bypass Surgery In Hindi

हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर (Heart Attack or Heart Failure)

जब कोई व्यक्ति हार्ट अटैक का शिकार हो जाता है और उसकी धमनियों या नसों में गंभीर ब्लॉकेज होता है, तो CABG सर्जरी एक इमरजेंसी के उपाय के रूप में की जा सकती है। यह सर्जरी ब्लॉकेज को बाईपास करती है और हृदय को पर्याप्त रक्त प्रवाह पहुंचाती है, जिससे दिल की मांसपेशियों (Relax Heart Muscles) को स्थिरता मिलती है और हार्ट फेलियर (Heart Failure) का खतरा कम होता है।

सीवियर एंजाइना (Severe Angina)

एंजाइना एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती और इसके कारण छाती में दर्द या असहजता महसूस होती है। जब एंजाइना गंभीर हो जाता है और दवाओं से आराम नहीं मिलता, तब CABG सर्जरी की जाती है। यह सर्जरी हृदय को अधिक रक्त और ऑक्सीजन प्रदान करने में मदद करती है, जिससे एंजाइना के लक्षणों में सुधार होता है।

मल्टीपल आर्टरी ब्लॉकेज (Multiple Artery Blockages)

यदि हृदय की एक से अधिक धमनियों में ब्लॉकेज हो जाता है, तो CABG सर्जरी का सहारा लिया जाता है। यह स्थिति बहुत खतरनाक होती है क्योंकि हृदय के कई हिस्सों को पर्याप्त रक्त नहीं मिल पाता, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मामलों में बायपास सर्जरी ब्लॉकेज (Bypass Surgery for Multiple Artery Blockage) वाली नसों को बदलकर हृदय की कार्यक्षमता को सुधारने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: मुंह के बैक्टीरिया भी बन सकते हैं हार्ट अटैक का कारण, डॉक्टर से जानें दोनों में कनेक्शन

Coronary Artery Bypass Surgery: कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट सर्जरी (CABG) हृदय की नसों में ब्लॉकेज होने पर की जाने वाली एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो हृदय को नया जीवन प्रदान करती है। यह सर्जरी हृदय को पर्याप्त रक्त और ऑक्सीजन प्रदान करके एंजाइना, हार्ट अटैक और हृदय संबंधी अन्य समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है। हार्ट संबंधी समस्या में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

एंजियोप्लास्टी करते समय ये रिस्क हो सकते हैं जानलेवा, जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer