हमारी लाइफस्टाइल में होने वाले बदलाव का असर कहीं न कहीं हमारी सेहत पर भी पड़ता है। यही वजह है कि आज देश में हृदय रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। दरअसल, यह एक चैन सिस्टम की तरह एक से दूसरी बीमारी जुड़ी होती हैं। डॉक्टर्स की मानें तो लाइफस्टाइल में बदलाव से मोटापा, डायबिटीज और बीपी का जोखिम बढ़ता है। यह तीनों ही स्थितियां हृदय के कार्यों को प्रभावित कर सकती हैं। शरीर बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की वजह से हृदय को रक्त पहुंचाे वाली नसों यानी धमनियों में प्लाक बनने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, धमनियों में कैल्शियम भी एकत्रित हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर संकुचित हुई धमनियों (आर्टरीज) को खोलने के लिए रोटाब्लेशन एंजियोप्लास्टी (Rotablation Angioplasty) को अपना सकते हैं। इसमें धमनियों को खोलकर हृदय तक रक्त की आपूर्ति को दोबारा से ठीक किया जाता है। इससे व्यक्ति को हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर का जोखिम कम हो जाता है। इस लेख में धर्मशिला नारायणा अस्पताल, दिल्ली के डायरेक्टर एंड सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी, डॉ. प्रदीप कुमार नायक से जानते हैं कि रोटाब्लेशन एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया कैसे की जाती है और यह किन मरीज के लिए फायदेमंद हो सकती है?
रोटाब्लेशन एंजियोप्लास्टी (Rotablation Angioplasty) प्रक्रिया कैसे काम करती है?- What Is Rotablation Angioplasty Procedure In Hindi
रोटाब्लेशन एंजियोप्लास्टी में एक विशेष उपकरण का उपयोग किया जाता है, जिसे "रोटाब्लेटर" (Rotablator) कहते हैं। यह उपकरण एक अत्यधिक तीव्र गति से घूमने वाला छोटा होता है, जो हीरे के कणों से बना होता है। यह उपकरण धमनियों में जमाव वाले क्षेत्र में डाला जाता है और यह संबंधित क्षेत्र में जमा कैल्शियम को पाउडर के रूप में घिस कर हटा देता है, जिससे रक्त का प्रवाह सामान्य हो जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान डॉक्टर धमनियों के अन्दर एक छोटी तार डालते हैं जो जमाव को हटाने के लिए मार्गदर्शक का काम करती है।
रोटाब्लेशन एंजियोप्लास्टी किन मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकती है? - Which patients may benefit from rotablation angioplasty?
- जिन मरीजों की धमनियों में बहुत अधिक कैल्शियम जम गया हो।
- जिन लोगों की धमनियों में जमा कैल्शियम इतना कठोर हो कि साधारण एंजियोप्लास्टी या स्टेंट का उपयोग कारगर न हो।
- वे मरीज जिनके लिए पारंपरिक इलाज विधियां असफल हो गई हों।
रोटाब्लेशन प्रक्रिया के फायदे - Benefits of Rotablation Angioplasty Procedure in Hindi
- कठोर जमावट हटाना: यह प्रक्रिया उन ठोस नसों को भी साफ कर सकती है जिन्हें साधारण एंजियोप्लास्टी या स्टेंट से नहीं हटाया जा सकता।
- बेहतर रक्त प्रवाह: कैल्शियम जमावट को हटाने से रक्त का प्रवाह अधिक स्वाभाविक तरीके से होता है।
- सर्जरी की जरूरत नहीं: यह एक मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया है, जिसमें ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती।
- तेजी से रिकवरी: इस प्रक्रिया के बाद मरीजों को जल्दी ठीक होने की संभावना होती है, क्योंकि यह कम इनवेसिव होती है।
इसे भी पढ़ें: कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) सर्जरी क्यों की जाती है? डॉक्टर से समझें
रोटाब्लेशन एंजियोप्लास्टी उन मरीजों के लिए एक उन्नत और प्रभावी इलाज है जिनकी धमनियों में कैल्शियम जमावट को साधारण प्रक्रियाओं से नहीं हटाया जा सकता। यह हृदय रोगों के इलाज में एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में उभरा है और इससे मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है।