Atherectomy Surgery In Hindi: अनियमित दिनचर्या, खानपान में गलत आदतें और मोटापे की वजह से शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। सेहत पर ध्यान न देने और हमेशा काम में स्ट्रेस रहने की वजह से अधिकतर व्यक्ति को मोटापा, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज होने का जोखिम अधिक होता है। यह समस्याएं आगे चलकर नसों की दिवारों को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे हृदय तक पहुंचने वाले ब्लड सकुलेशन में बदलाव आते हैं। इन बदलावों की वजह से हार्ट के अपने कार्य करने में मुश्किल होती है। ऐसे में व्यक्ति को हार्ट फेलियर, हार्ट अटैक सहित अन्य रोगों का जोखिम अधिक बढ़ जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। कई बार डॉक्टर नसों के प्लाक को हटाने और ब्लड सरकुलेशन को बेहतर करने के लिए सर्जरी का विकल्प चुनते हैं। इस सर्जरी को एथेरेक्टॉमी सर्जरी कहा जाता है। इसमें एक छोटे से कट से नसों के अंदर के प्लाक को हटाया जाता है। इस लेख में नारायणा अस्पताल के कार्डियक सर्जरी सीनियर कंसल्टेंट डॉ. ललित से जानते हैं कि एथेरेक्टॉमी सर्जरी कब की जाती है और इससे क्या फायदे होते हैं?
एथेरेक्टॉमी सर्जरी क्या होती है? - What is Atherectomy Surgery In Hindi
एथेरेक्टॉमी नसों से प्लाक को हटाने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया है। इस प्लाक को हटाने से रक्त नसों के जरिए आसानी से हृदय तक पहुंचता है। नसों में कोलेस्ट्रॉल, फैट, कैल्शियम और अन्य पदार्थों से प्लाक बनने लगता है। नसों को खोलने के लिए यदि स्टेंट का उपायोग नहीं किया जाता तो डॉक्टर विकल्प के रूप में एथेरेक्टॉमी का चुनाव कर सकते हैं। एथेरेक्टॉमी धमनी (नसों) से प्लाक को पूरी तरह से हटा देती है। नसों से प्लाक हटाने के बाद डॉक्टर स्टेंट लगा सकते हैं। इसके लिए मरीज की मौजूदा स्थिति के आधार पर निर्णय लिया जाता है।
एथेरेक्टॉमी सर्जरी किसे करवानी चाहिए? - Who Should Consider Atherectomy Surgery In Hindi
पेरिफेरियल आर्टरी डिजीज (Peripheral Artery Disease)
जिन लोगों की पेरिफेरियल आर्टरी डिजीज होता है, उनके लिए एथेरेक्टॉमी सर्जरी का सुझाव दिया जा सकता है। इस रोग में मरीज की हाथ, पैर और अन्य नसों ब्लॉकिज की वजह से प्रभावित होती हैं।
कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease)
हार्ट तक रक्त पहुंचाने वाली कोरोनरी धमनियों में जब प्लाक जमा हो जाता है, तो ऐसे में हार्ट तक रक्त पहुंचने में परेशानी होती है। इसकी वजह से रोगी को सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी और हार्ट अटैक का जोखिम होता है। ऐसे में डॉक्टर एथेरेक्टॉमी सर्जरी करने की सलाह देते हैं।
इसके अलावा, स्टेंट लगने में कठिनाई और कैल्सिफाइड ब्लॉकेज (Calcified Blockages) होने पर भी एथेरेक्टॉमी सर्जरी की जाती है।
एथेरेक्टॉमी सर्जरी के फायदे - Benefits Of Atherectomy Surgery In Hindi
- ब्लड फ्लो में सुधार करे।
- सर्जरी से ब्लॉकेज फिर से बनने का खतरा कम हो जाता है।
- दर्द और अन्य लक्षणों में राहत।
- सर्जरी के बाद रिकवरी में कम समय लगता है।
- कई मामलों में, एथरेक्टॉमी के बाद स्टेंट लगाने की आवश्यकता नहीं होती।
इसे भी पढ़ें: हार्ट की बीमारियों का पता लगाने के लिए कौन-कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानें
Atherectomy Surgery In Hindi: एथेरेक्टॉमी सर्जरी से पहले मरीज को शराब और धूम्रपान न करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, उनकी डाइट और लाइफस्टाइल में भी जरूरी बदलाव किये जाते हैं। यदि आपको भी चलते समय में सांस लेने में परेशानी हो रही है या सीने में दर्द हो रहा है तो इसे नजरअंंदाज न करें। ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।