
उपवास में लोग फल, आलू आदि चीजों का सेवन करते हैं लेकिन इन सब में लोग सेंधा नमक का ही इस्तेमाल क्यों करते है।
देश भर में 17 अक्टूबर से नवरात्र शूरू होने जा रहे हैं, जिसकी इसका इंतजार हर किसी को है। नवरात्र का महत्व हर कोई जानता है हर कोई समझता भी है क्योंकि ये नौ रातों का त्योहार होता है। हर कोई अपनी श्रद्धा अनुसार इस त्योहार को मनाता है और उपवास रखता है। इस उपवास में लोग फल, आलू आदि चीजों का सेवन करते हैं लेकिन इन सबमें लोग सेंधा नमक का ही इस्तेमाल क्यों करते है। आइए जानते हैं कि क्यों उपवास के समय सेंधा नमक खाया जाता है। और कैसे सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है ये नमक।
इसे भी पढ़ें : Navratri Special 2020: इन पांच चीजों के सेवन से व्रत को बनाएं हेल्दी, नहीं लगेगी भूख
ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल
जब लोग उपवास रखते हैं तो उस समय में खाने पीने की कुछ ही चीजे खा पाते हैं। तो ऐसे में सेहत पर अहर पड़ता है। जिसके लिए लोग उपवास में सेधा वनक का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसमें कैल्शियन और पोटेशियम की आच्छी मात्रा पाई जाती है। उपवास के समय लोग जल्दी थक जाते हैं और जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की परेशानी रहते हैं उनके लिए ये नमक फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इसे खाने से शरीर सं थकान दूर होती है और बॉडी रिलैक्स करती है। इसके साथ ही सेंधा नमक शरीर को डिटॉक्सीफाई भी करता है।
इसे भी पढ़ें : Navratri 2020: नवरात्र व्रत में राजगिरा के पराठे खाने से बनी रहेगी शरीर की उर्जा, जानें बनाने का तरीका
पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद हैं सेंधा नमक
सेंधा नमक को लोग अक्सर उपवास के समय ही खाते हैं, जिसे लोग लाहैरी के नाम से भी जानते हैं। सेंधा नमक शरीर से पित्त दोष, कफ की समस्या और वात की परेशानी दूर करने में मदद करता है। इस नमक को उपवाल के अलावा लोगों को अपनी रोजाना में भी इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे शरीर में जमा फैट सेल्स खत्म होते हैं। साथ ही अगर किसी को उल्टी की समस्या हो रही हो तो वह सेंधा नमक को नींबू के साथ खा सकता है। ऐसा करने से उसे जल्द ही उल्टी की समस्या से रहात मिल जाती है। बच्चों को अक्सर पेट में दर्द की समस्या देखने को मिलती है जिसकी बड़ी वजह पेट में कीडें की होती है। ऐसे में आप बच्चों को खाने में सेंधा नमक डालकर दें इससे पेट के कीडों की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी।
आंखों के लिए फायदेमंद
आज के समय में लोगों में आंखों की समस्या आप बात हो गई है क्योंकि वह देर समय तक कप्यूटर पर काम करते रहते हैं और उनका खानपान भी खराब होता जा रहा है। जिसकी सीधा असर आंखों पर पड़ता है। लेकिन सेंधा नमक आपकी आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। जिन लोंगो को आंखों की समस्या रहती है औऱ उनकी आंखों की रौशनी कम हो रही है तो वह लोग सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं अगर किसी के आंख में इंफेक्शन हो गया है और बहुत दर्द है वह पानी में नमक डालकर आंख साफ करें, ऐसा दिन में कम से कम 4, 5 बार करना है, इससे आंख का इंफेक्शन जल्द खत्म हो जाता है।
इसे भी पढ़ें : Navratri 2020: नवरात्रि में मखाना खाने से नहीं होती ये 6 गंभीर बीमारियां, शरीर को मिलता है पूरा पोषण
अगर आप भी रख रहें है इस बार रवरात्र के नौ दिन का उपवास तो आप अपने खाने के साथ अपनी सेहत का ख्याल जरूर रखें।
Read More Article On Health News In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।