वेजाइना की अपनी विशेष किस्म की गंध है। लेकिन, अगर योनि से अलग-अलग किस्म की महक आने लगे, तो इस संबंध में महिलाओं को समय रहते एर्ल्ट हो जाना चाहिए। असल में, योनि से आ रही गंध किसी न किसी बीमारी का लक्षण या संकेत हो सकता है। कई बार, योनि से प्याज जैसी गंध आती है। सवाल उठता है कि ऐसा क्यों होता है? योनि से प्याज जैसी गंध आने पर क्या करें? इस संबंध में हमने डॉक्टर से बात की। पेश है, इस समस्या का समाधान।
विशेष किस्म के आहार (Food)
वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता के अनुसार, "अगर आप लहसुन या प्याज काफी ज्यादा मात्रा में खाते हैं, तो इससे योनि से तीव्र गंध आ सकती है। यही नहीं, कई बार प्याज और लहसुन खाने की वजह से पेशाब के दौरान भी तीव्र महक आती है। अगर खानपान के कारण आपकी योनि गंदी प्याज जैसी महक आ रही है, तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी डाइट में हल्की-फुल्की चीजें शामिल करें। पानी का मात्रा बढ़ाएं और ज्यादा से ज्याद फ्लूइड का सेवन करें।”
इसे भी पढ़ें: किन कारणों से पेशाब में आती है बदबू? जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
बहुत ज्यादा पसीना आना (Excessive Sweating)
डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, “हालांकि, बहुत ज्यादा पसीना आने का आपकी योनि के गंध से कोई सीधा संपर्क नहीं होता है। लेकिन, गर्मी के दिनों अगर आप काफी समय घर से बाहर गुजारते हैं, तो आपको पसीना आ सकता है। गर्मी के दिनों में योनि क्षेत्र के आसपास भी काफी पसीना बह सकता है। पसीना अगर योनि के संपर्क में आ जाए, तो इससे अलग किस्म की गंध आ सकती है। यह तीव्र हो सकती है और कई बार प्याज की गंध जैसी महसूस हो सकती है। इससे बचने के लिए आप नियमित नहाएं और अंडगार्मेंट बदलें। इसके अलावा, ऐसे कपड़े पहनें जो गर्मियों में कंफर्टेबल होते हैं।"
इसे भी पढ़ें: ये 5 फूड्स दूर करते हैं महिलाओं में वजाइना (योनि) से जुड़ी कई समस्याएं, इंफेक्शन से भी रहेगा बचाव
बैक्टीरियल वेजिनोसिस होना (Bacterial Vaginosis)
जब योनि में बैड और गुड बैक्टीरिया का बैलेंस बिगड़ता है, तो बैक्टीरियल वेजिनोसिस हो सकता है। यह एक किस्म का बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है। इस संबंध में डॉ. शोभा गुप्ता बताती हैं, “रिप्रोडक्टिव महिलाओं में होने वाली यह सबसे आम समस्याओं में से एक है। हालांकि, किसी भी उम्र की महिला को यह समस्या हो सकती है। ऐसा होने पर महिला की योनि से तीव्र गांध आ सकती है और गाढ़ा, ग्रे रंग का डिसचार्ज भी हो सकता है। बैक्टीरियल वेजिनोसिस होने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और प्रॉपर ट्रीटमेंट लेना चाहिए।"
लंबे समय तक टेंपोन लगाए रखना (Using Tampon For Long Time)
डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, "कई बार महिलाएं लंबे समय तक योनि में टेंपोन लगाए रखती हैं। ऐसा करना सही नहीं है। टेंपोन लगाए रखने की वजह से कई बार योनि से बहुत गंदी गंध आने लगती है और यह गंध बिल्कुल सड़े हुए प्याज जैसी होती है। कुछ लोगों को यह गंध सड़े हुए मीट जैसी लगती है। ऐसा आपके साथ हो, तो सबसे पहले आप टेंपोन को बाहर निकालें और योनि की सादे पानी से सफाई करें। अगर कोई प्रोडक्ट यूज करना है, तो माइल्ड सोप या फिर डॉक्टर द्वारा सलाह पर दी गई वेजाइना डाउच प्रोडक्ट का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, अगली बार से ध्यान रखें कि अगली बार टेंपोन जल्दी निकाल लें।"
image credit: freepik