Doctor Verified

घाव ठीक होने के बाद त्वचा पर खुजली क्यों होने लगती है? एक्सपर्ट से जानें

Itchy Wound Causes: घाव ठीक होने के बाद त्वचा पर खुजली होना कुछ समस्याओं का कारण भी हो सकता है। आइये जानें इस बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
घाव ठीक होने के बाद त्वचा पर खुजली क्यों होने लगती है? एक्सपर्ट से जानें


Why Do Wounds Get Itchy As They Heal: कई बार काम करने के दौरान हमें छोटी-मोटी  चोट लग जाती है। इस कारण चोट वाले हिस्से पर घाव बन जाता है। वहीं जलने, कटने या त्वचा के छिलने से भी घाव हो जाता है। घाव जितना गहरा होता है उतना ही चोट को ठीक होने में समय लगता है। कभी-कभार घाव ठीक होने के दौरान त्वचा में खुजली शुरू हो जाती है। कई बार परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि घाव पर इरिटेशन, खुजली और सूजन भी होने लगती है। ऐसे में पता नहीं चल पाता कि घाव ठीक हो रहा है या ज्यादा बढ़ रहा है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ शुचिन बजाज (इंटरनल मेडिसिन) से। आइये इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में। 

WOUND TREATMENT

घाव ठीक होने पर खुजली क्यों होती है? Why Do Wounds Get Itchy As They Heal

इस प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ शुचिन बजाज ने बताया कि घाव भरने के दौरान अगर त्वचा में खुजली हो रही है, तो यह घाव ठीक होने का संकेत है। दरअसल, इस दौरान स्किन के टिशू हील हो रहे होते हैं, जिस कारण त्वचा में झनझनाहट और इरिटेशन होने लगती है। वहीं अगर आपको थोड़ी बहुत खुजली है, तो यह इंफेक्शन का कारण नहीं है। लेकिन अगर इसके अलावा आपको अन्य समस्याएं भी हो रही हैं तो ऐसे में आपको ध्यान देने की जरूरत हो सकती है। 

इसे भी पढ़े- घाव या चोट ठीक होने पर लग रहा है ज्‍यादा समय? जानें कारण

डॉक्टर से संपर्क करना कब जरूरी- When To Consult Doctor 

एक्सपर्ट के मुताबिक दर्द के साथ लालिमा, सूजन या बहुत ज्यादा खुजली होना त्वचा में इंफेक्शन होने के संकेत हो सकते हैं। इसलिए इन्हें नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से परामर्श  जरूर करें। 

कई बार लंबे समय बाद भी घाव ठीक नहीं होता है। ऐसे में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं भी इसका कारण हो सकती हैं- 

कुछ घाव ठीक होने में लंबा समय क्यों लगता है- Why Wound Takes Long Time To Heal

कई बार घाव ठीक होने के बाद फिर से उभर आता है या ठीक होने में ज्यादा समय लेता है, जिसका कारण ये समस्याएं हो सकती हैं- 

अगर व्यक्ति डायबिटीज से ग्रस्त हो, तो ऐसे में शरीर के घाव भरने में समय लगता है। 

फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण घाव बढ़ने लगता है। ऐसे में त्वचा में इंफेक्शन हो जाता है। 

पोषण की कमी या घाव में सूजन बढ़ने से भी घाव भरने में समय लग सकता है। 

इसे भी पढ़े- घाव में संक्रमण की जांच कैसे करें?

इन उपायों की मदद से घाव की खुजली से जल्द राहत मिल सकती है- How To Stop a Healing Wound From Itching 

  • घाव पर एलोवेरा जेल लगाएं इससे घाव की खुजली धीरे-धीरे ठीक होने लगेगी। 

  • घाव पर नारियल तेल से मसाज करें इससे खुजली और इरीटेशन से राहत मिलेगी। 

  • घाव पर एंटीबायोटिक्स दवा का इस्तेमाल जरूर करें जिससे घाव ठीक होने में ज्यादा मदद मिलेगी। 

 

Read Next

World Organ Donation Day: शरीर के किन-किन अंगों को दान किया जा सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer