Doctor Verified

शिशु के संपूर्ण विकास के लिए पहले 2 साल कितने और क्यों महत्वपूर्ण हैं? डॉक्टर से जानें

बच्चे की अच्छी ग्रोथ के लिए दो साल की उम्र से पहले उसे अच्छी चीजें सिखाने की कोशिश करें। उसकी मेंटल-फिजिकल ग्रोथ बेहतर होगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु के संपूर्ण विकास के लिए पहले 2 साल कितने और क्यों महत्वपूर्ण हैं? डॉक्टर से जानें


Why Development Of Infant During The First Two Years Is Important In Hindi: बच्चे के जन्म के बाद से ही पेरेंट्स अपने बच्चे की ओवर ऑल हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शस हो जाते हैं। उन्हें सबसे बड़ी यही चिंता रहती है कि बच्चे का स्वास्थ्य सही रहे और उसका मेंटल डेवेलपमेंट भी सही तरह से हो। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जन्म के बाद शुरुआती दो साल हर बच्चे के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान एक बच्चा सबसे ज्यादा चीजें सीखता, जानता और समझता है। लेकिन ज्यादातर पेरेंट्स इस ओर ध्यान नहीं देते हैं और बच्चे के साथ सामान्य तौर पर ही पेश आते हैं। जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। बच्चे के मानसिक-शारीरिक विकास में पेरेंट्स का अहम योगदान होता है। कैंसर इम्यूनोथेरेपिस्ट और THE DENVAX CLINIC के Founder Director, एमबीबीएस, एमडी (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी) डॉ. जमाल ए. खान ने इस बारे में इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है। 

जन्म के बाद शुरुआती दो साल क्यों महत्वपूर्ण होते हैं

Why Development Of Infant During The First Two Years Is Important

Centers For Disease Control And Prevention में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, "जन्म के बाद शुरुआती दो साल हर बच्चे के बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। वे इस दौरान सबसे ज्यादा सीखते हैं। वे इसी उम्र के बीच घुटनों के बल चलना, पापा-मम्मी को बाय करना, बातें करने की कोशिश में पहला शब्द बोलना, बातचीत करने पर रिएक्ट करना जैसी कई चीजें सीखते हैं। वहीं, दो साल की उम्र तक आते-आते बच्चे ज्यादा हिलना-डुलना, दूर तक जाना, नई चीजों से खेल-कूद करना, अपनी इच्छाओं को जाहिर करना जैसी कई और चीजें सीखते हैं। इस उम्र तक बच्चे के बिहेवियर में भी बदलाव आने लगता है।" इस लिहाज से देखा और समझा जाए, तो दो साल की उम्र तक बच्चे बहुत सारी बुनियादी चीजों को जान लेते हैं, जो वक्त के साथ-साथ और भी डेवेलप होती रहती हैं। इसलिए, इस उम्र तक पेरेंट्स को अपनी पेरेंटिंग को पूरी तरह पॉजिटिव रखनपा चाहिए। वे बच्चों को क्या सिखाना चाहते हैं, इस संदर्भ में अवेयर होना चाहिए।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Jamal A. Khan (@doctorjamalkhan)

पेरेंट्स क्या कर सकते हैं

Why Development Of Infant During The First Two Years Is Important

बच्चे से बातचीत करेंः डॉ. जमाल के अनुसार, ‘बच्चा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का कॉम्बीनेशन होता है। आप उसके अंदर जो चीजें फीड करेंगे, उसका आउटपुट वैसा ही दिखेगा। जैसे, अगर आप बच्चे को सिर्फ अक्षरों का ज्ञान देना चाहते हैं, तो वह सिर्फ उतना ही सीखेगा। इसके बजाय, आपको चाहिए कि उसके साथ पूरे वाक्यों में बातचीत करें, भावनाएं शेयर करें। दो साल से कम उम्र के बच्चे इन चीजों को भी सीखने व समझने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: जन्‍म के शुरूआती महीनों में शिशुओं को दूध के अलावा जरूर खिलाएं ये 5 आहार, बच्‍चा रहेगा सेहतमंद

सही डाइट जरूर फॉलो करेंः ज्यदातर पेरेंट्स बच्चों को शुरुआती छह माह तक कुछ भी सॉलिड नहीं देते हैं। लेकिन, इसके बाद दूध के दूसरी हेल्दी चीजें भी देनी चाहिए। लेकिन, आज की तारीख में ज्यादातर पेरेंट्स यही शिकायत करते हैं कि उनका बच्चा कुछ खाता नहीं है। पेरेंट्स को चाहिए कि वे दो साल के अंदर-अंदर बच्चे में हेल्दी खाने की आदतों को डेवेलप कर दें। इससे बच्चे की मेंटल और फिजिकल ग्रोथ पर बहुत अच्छा असर पड़ता है

image credit: freepik

Read Next

छोटे बच्चे को रहती है कब्ज की समस्या, तो अपनाएं सौंफ और अजवाइन का ये घरेलू नुस्खा, मिलेगा आराम

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version