Who Should Avoid Piercing:सोशल मीडिया पर आएदिन कोई न कोई ब्यूटी ट्रेंड्स वायरल होता रहता है। लेकिन कई ब्यूटी ट्रेंड्स ऐसे हैं, जो लंबे समय से चले आ रहे हैं और आज भी पॉपुलर हैं। इनमें ही शामिल है पियर्सिंग करवाना। इसे कान, नाक, आईब्रो, लिप्स या शरीर के किसी भी हिस्से पर करवाया जा सकता है। कई लोगों को इससे कॉन्फिडेंट और कूल फील होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह ब्यूटी ट्रेंड्स हर किसी के लिए सेफ नहीं है। कुछ स्किन और हेल्थ कंडीशंस में इसे करवाना नुकसानदायक भी हो सकता है। इस बारे में हमें जानकारी दी फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ विचित्रा शर्मा से। आइये इस लेख में जानें किन कंडीशंस में पियर्सिंग करवाना अवॉइड करना चाहिए।
स्किन कंडीशंस- Skin Conditions
जिन लोगों को कोई भी स्किन प्रॉब्लम या स्किन कंडीशन रहती है, उन्हें पियर्सिंग अवॉइड करनी चाहिए। इसके अलावा एक्जिमा, सोरायसिस में भी पियर्सिंग अवॉइड करने की सलाह दी जाती है। शरीर के इंफेक्शन से ग्रसित हिस्से में पियर्सिंग नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि इससे इंफेक्शन बढ़ने की संभावना हो सकती है।
मेटल एलर्जी होने पर
जिन लोगों को कोई स्किन एलर्जी रहती है, उन्हें पियर्सिंग अवॉइड करनी चाहिए। अगर किसी को मेटल से एलर्जी रहती है, तो ऐसे में पियर्सिंग करवाने से परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में पियर्सिंग करवाने से स्किन में रिएक्शन होने की संभावना हो सकती है। इसलिए स्किन या मेटल एलर्जी में पियर्सिंग से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- नाभि की पियर्सिंग में इंफेक्शन होने पर क्या करना चाहिए? डॉक्टर से जानें
ब्लड डिसऑर्डर से ग्रस्त लोग
अगर आपको कोई ब्लड डिसऑर्डर है तो ऐसे में पियर्सिंग करवाने से इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। इसलिए ऐसे में हमें पियर्सिंग अवॉइड करनी चाहिए। हीमोफीलिया या किसी अन्य ब्लड डिसऑर्डर में पियर्सिंग करवाना रिस्की हो सकता है। इसके कारण ब्लीडिंग कंडीशन को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो सकता है।
कम उम्र के बच्चे
ट्रेंड फॉलो करने की कोशिश में आजकल कम उम्र के बच्चे भी पियर्सिंग करवा रहे हैं। बिना जानकारी के पियर्सिंग करवाना बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वहीं, कुछ लोग कम उम्र में खुद बच्चों की पियर्सिंग करवा देते हैं। ऐसे में कुछ बच्चों की स्किन के लिए यह नुकसानदायक भी हो सकता है। स्किन हीलिंग में समय लग सकता है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- निप्पल पियर्सिंग (Nipple Piercing) के साथ दूध पिलाना पड़ सकता है भारी, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान
कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग
इम्यून फंक्शन वीक होने पर पियर्सिंग अवॉइड करनी चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को बीमारियां या इंफेक्शंस जल्दी हो जाते हैं, तो पियर्सिंग उसके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। ऐसे में हीलिंग स्लो हो सकती है और इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
प्रेग्नेंट महिलाएं अवॉइड करें
प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग मदर्स को पियर्सिंग करवाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान इम्यूनिटी पर भी असर पड़ता है। ऐसे में इम्यून फंक्शन और हीलिंग प्रोसेस स्लो हो जाता है। इसलिए ऐसे में बॉडी में कहीं भी पियर्सिंग नहीं करवानी चाहिए।
लेख में हमने जाना किन कंडीशंस में पियर्सिंग करवाना नुकसानदायक हो सकता है। अगर आपको कोई भी स्किन या हेल्थ कंडीशन रहती है, तो पियर्सिंग करवाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। यहां हमने आपको सामान्य जानकारी दी है। इस विषय पर ज्यादा जानने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स से बात करें।