Doctor Verified

Erectile Dysfunction: इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या किन पुरुषों में ज्यादा देखने को मिलती है? जानें

वैसे तो बढ़ती उम्र में ईडी की समस्या होना बेहद आम है। लेकिन आजकल ईडी (Erectile Dysfunction) की समस्या युवाओं में भी काफी देखने को मिल रही है। आइए, जानते हैं कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की संभावना किसे अधिक होती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
Erectile Dysfunction: इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या किन पुरुषों में ज्यादा देखने को मिलती है? जानें


Erectile Dysfunction: इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी ईडी पुरुषों में होने वाली एक समस्या है, जिसमें संभोग के लिए पर्याप्त समय तक इरेक्शन बनाए रखने में दिक्कत होती है। इतना ही नहीं, कई पुरुषों को तो इरेक्शन प्राप्त करने में ही असमर्थता होती है। ईडी एक समस्या है, जिसमें पुरुष इरेक्शन प्राप्त तो कर लेता है, लेकिन संभोग के लिए पर्याप्त समय तक टिकना मुश्किल होता है। कभी-कभी इरेक्शन संबंधी समस्याएं चिंता का कारण नहीं होती हैं, लेकिन अगर अक्सर ही इरेक्शन प्राप्त करने में मुश्किल होती है, तो इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। वैसे तो बढ़ती उम्र में ईडी की समस्या होना बेहद आम है। लेकिन आजकल ईडी (Erectile Dysfunction) की समस्या युवाओं में भी काफी देखने को मिल रही है। आइए, वरुण हर्बल क्लिनिक, गाजियाबाद के वरिष्ठ आयुर्वेदिक सलाहकार और सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. दिवाकर सिंह से जानते हैं कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की संभावना किसे अधिक होती है?

इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की संभावना किसे अधिक होती है?

इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या किसी भी पुरुष हो सकती है। ईडी, यौग रोग का एक सबसे आम रूप है, जिससे अधिकतर पुरुष प्रभावित हैं। ईडी की समस्या, शादी-शुदा जीवन को खराब कर सकता है। इसलिए ईडी की समस्या होने पर डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए।

1. अधिक उम्र वाले पुरुषों में

बढ़ती उम्र इरेक्टाइल डिसफंक्शन का एक मुख्य कारण हो सकता है। यानी अधिक उम्र के पुरुषों में ईडी होने की संभावना सबसे अधिक होती है। अधिक उम्र के लगभग 50 फीसदी पुरुषों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि 40 से 70 वर्ष की आयु के बीच के पुरुषों में ईडी की समस्या ज्यादा देखने को मिल सकती है।

2. तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं वाले पुरुषों में

अगर किसी पुरुष को तंत्रिता तंत्र से जुड़ी समस्याएं हैं, तो उनमें ईडी की समस्या होने की संभावना अधिक हो सकती है। दरअसल, तंत्रिका तंत्र में मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और तंत्रिकाएं शामिल हैं। ये शरीर में मिलकर काम करते हैं और पुरुष लिंग को इरेक्शन प्राप्त करने में मदद करते हैं। लेकिन जब तंत्रिका-तंत्र से जुड़ी समस्या होती है, तो इस स्थिति में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता) पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर कैसे असर डालता है? एक्सपर्ट से जानें

Erectile Dysfunction

3. टेस्टोस्टेरोन की कमी वाले पुरुषों में

टेस्टोस्टेरोन एक हार्मोन है, जो शुक्राणु उत्पादन और सेक्स ड्राइव को उत्तेजित करने का काम करता है। टेस्टोस्टेरोन रक्त वाहिकाओं को खोलने में मदद करता है। इससे लिंग में रक्त का प्रवाह सही तरीके से होता है। ऐसे में अगर पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन कम होता है, तो उन्हें ईडी की समस्या हो सकती है। पुरुषों में अच्छे यौन स्वास्थ्य के लिए टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का सही मात्रा में होना बहुत जरूरी होता है।

4. इन स्वास्थ्य समस्याओं वाले पुरुषों में

अगर किसी पुरुष को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं हैं, तो उनमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की संभावना अधिक हो सकती हैं। यानी ये स्वास्थ्य समस्याएं पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकते हैं।

5. शराब या धूम्रपान का सेवन करने वाले पुरुषों में

जो पुरुष शराब या धूम्रपान का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं, उनमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की संभावना अधिक होती है। इसलिए अगर आप शराब पीते हैं और ईडी से परेशान हैं, तो इस स्थिति में शराब और धूम्रपान से पूरी तरह दूरी बना लें। शराब या धूम्रपान, यौन स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं।

Read Next

स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें किशमिश, सेक्सुअल हेल्थ में होगा सुधार

Disclaimer