इन 4 तरह के लोगों को ज्यादा होता है सर्दी-जुकाम, सही नहीं है अनदेखी

Who Are More Prone To Cold And Cough In Hindi: डायबिटीज और क्रॉनिक किडनी डिजीज जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को जल्दी सर्दी-जुकाम हो जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 4 तरह के लोगों को ज्यादा होता है सर्दी-जुकाम, सही नहीं है अनदेखी


Who Is At The Highest Risk For The Common Cold In Hindi: ठंड के दिनों में अक्सर लोगों को सर्दी-जुकाम की शिकायत बनी रहती है। इसके लिए, लोग कई तरह के घरेलू उपायों की मदद लेते हैं। कई लोग अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिएतरह -तरह के उपाय आजमाते हैं, ताकि वे बीमार न पड़ें। इसके लिए रात का सोने से पहले हल्दी दूध पीते हैं, बादाम और अन्य नट्स का सेवन करते हैं। इसके अलावा, डाइट में भी हेल्दी चीजें शामिल करते हैं, मौसमी सब्जियों और फलों का सोवन करते हैं। लाइफस्टाइल को भी हेल्दी बनाते हैं। कुछ लोग तमाम उपायों को आजमाने के बावजूद, सर्दी-जुकाम से खुद को बचा नहीं पाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? दरअसल, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सर्दी-जुकाम होने का रिस्क ज्यादा होता है। आइए, इस लेख में जानते हैं कि किन लोगों को सर्दी-जुकाम का ज्यादा रिस्क रहता है।

किन लोगों को सर्दी-जुकाम का खतरा होता है- Who Can Get The Common Cold In Hindi

अस्थमा के मरीजों के लिए- If You Have Asthma

ठंड के दिनों में अस्थमा के मरीजों को सर्दी-जुकाम आसानी से हो सकता है। वेरीवेलहेल्थ की मानें, तो सर्दी-जुकाम और अस्थमा की कंडीशन में एयरवेज में सूजन हो जाती है। अगर व्यक्ति को पहले से ही अस्थमा है, तो सर्दी-जुकाम होने पर स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है। यही नहीं, कई बार सर्दी-जुकाम की वजह से सामान्य रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की कंडीशन भी गंभीर रूप ले लेती है।

इसे भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में क्यों होता है निमोनिया का ज्यादा खतरा? जानें ठंड में कैसे करें इससे बचाव

हार्ट के मरीजों के लिए- If You Are A Heart Patient

हार्ट के मरीजों को भी आसानी से सर्दी-जुकाम हो सकता है। असल में, पहले से ही इनकी इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है। वहीं, अगर हार्ट के मरीज ऐसे लोगों से घिरे रहें, जिन्हें कोल्ड-कफ यानी सर्दी-जुकाम है और खांसी है, तो इन्हें भी यह समस्या हो सकती है। हार्ट के मरीजों को चाहिए कि अपनी इम्यूनिटी को बेहतर करें ताकि बीमारी से बचे रह सकें। आपको बता दें कि अगर हार्ट के मरीज अपनी सेहत का ध्यान न रखें, तो उन्हें सर्दी-जुकाम हो सकता है। ऐसे में उनके हार्ट पर अतिरिक्त प्रेशर बढ़ सकता है। इस वजह से हार्ट को ज्यादा काम करना पड़ सकता है, जो शरीर को थका देने वाला हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: मौसम बदलने पर सीजनल फ्लू का खतरा किन लोगों को रहता है ज्यादा? डॉक्टर से जानें फ्लू से बचाव के लिए जरूरी टिप्स

क्रॉनिक किडनी डिसऑर्डर- Chronic Kidney Disorder

क्रॉनिक किडनी डिसऑर्डर के मरीजों को भी कोल्ड-कफ बहुत आसानी से हो सकता है। सीडीसी के अनुसार, "क्रॉनिक किडनी डिसऑर्डर के मरीजों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है। ये लेग बहुत सहजता से किसी भी सामान्य बीमारी का शिकार हो सकते हैं। हद तो तब हो जाती है कि जब हल्की-सी सर्दी-खांसी के कारण मरीज अस्पताल में भर्ती हो जाता है। दरअसल, जिन लोगों का क्रॉनिक किडनी डिसऑर्डर है या फिर किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, उन लोगों की इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है और संक्रमण के खिलाफ सही तरह से लड़ नहीं पाता है। ऐसे में क्रॉनिक किडनी डिसऑर्डर के मरीज आसानी से बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।"

डायबिटीज के मरीज- Diabetes

सीडीसी में प्रकाशित एक आर्टिकल के अनुसार, "डायबिटीज टाइप 1 और टाइप 2 के मरीज भी सर्दी-जुकाम की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। याहं तक कि उन्हें फ्लू से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसमें निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, साइनस और इंफेक्शन जैसी समस्याएं शामिल हैं। यही नहीं, कई मामलों में महज सर्दी-जुकाम के कारण डायबिटीज के मरीज की मृत्यु तक हो सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि खुद को सर्दी-जुकाम से बचाकर रखें। जैसे ही जरूरी हो, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।"

Image Credit: Freepik

Read Next

15 January 2024: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer