When To See A Doctor For A Cold And Cough: मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह के समय ठंड अपनी चरम पर होती है। कई लोगों को इस समय घर से बाहर निकलकर ऑफिस के लिए जाना होता है। यहां तक कि आज से ही ऑफलाइन स्कूल भी खुल गए हैं। इस तरह, देखें तो अगर इस मौसम में अपनी सेहत पर विशेष ध्यान न दिया जाए, तो कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से बीमार पड़ सकता है। आमतौर पर सर्दी-जुकाम उन लोगों को ज्यादा परेशान करती है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। इसलिए, सर्दी-जुकाम होते ही उन्हें डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम के साथ कोई और भी शारीरिक समस्याएं हो रही हैं, तो उन्हें इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि सर्दी-जुकाम के साथ किस तरह की समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
जुकाम के लिए डॉक्टरों के पास कब जाना चाहिए?- When To See A Doctor For A Cold And Cough In Hindi
सांस लेने में तकलीफ- Fast Breathing Or Trouble Breathing In Hindi
शारदा हॉस्पिटल में प्रोफेसर डॉ. अनुराग प्रसाद कहते हैं, "अगर सर्दी-जुकाम होने के साथ-साथ आपको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है या फिर सांस लेने की गति बढ़ गयी है, तो इसकी अनदेखी न करें। यह साइनस इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। हालांकि, सर्दी-जुकाम होने पर नाक बंद होना आम समस्या है। करीब एक से दो हफ्ते तक इस तरह की स्थिति को मैनेज किया जा सकता है। लेकिन, अगर सर्दी-जुकाम ठीक नहीं हो रहा है और लंबे समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो यह गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।"
इसे भी पढ़ें: सर्दी में जुकाम और कफ की समस्या से परेशान हैं, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
सीने में दर्द होना- Chest pain
डॉ. अनुराग प्रसाद के अनुसार, "अक्सर सर्दियों में लोग यह शिकायत करते देखे जाते हैं कि ठंड की वजह से उनके सीने में दर्द हो रहा है। सर्दी-जुकाम होने पर सीने में दर्द होना कई नई समस्या नहीं है। इसके बावजूद, इसकी अनदेखी करना सही नहीं है। कई बार सीने का दर्द इतना तीव्र हो जाता है कि मरीज के लिए यह सहनीय नहीं रह जाता है। इसलिए, इस तरह की कंडीशन होने पर नजरंदाज न करें। तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।"
इसे भी पढ़ें: सर्दियां आते ही होने लगता है सर्दी-जुकाम? तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम
बुखार होना- High Fever
सर्दी-जुकाम के साथ-साथ अगर आपको बुखार भी है, तो इसकी अनदेखी करना सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। बुखार होने पर आपको सिरदर्द, नाक बहना, नाक का बंद होना और अच्छी नींद न आने तक जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। वैसे तो निश्चित समय बाद इस तरह की समस्या से राहत पाई जा सकती है। लेकिन, कोशिश करनी चाहिए कि तबियत ज्यादा बिगड़े, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
सर्दी-जुकाम का बार-बार लौट आना- Flu Symptoms Go Away And Return
कई बार ठंड के दिनों में सर्दी-जुकाम होता है, फिर ठीक हो जाता है। लेकिन, कुछ दिनों फिर लौट आता है। इस बार, कंडीशन पिछली बार की तुलना में ज्यादा खराब होती है। ऐसा क्रॉनिक मेडिकल कंडीशन की वजह से हो सकता है। इसलिए, अगर आपके साथ बार-बार ऐसा हो रहा है, तो इसे जरा भी हल्के में न लें। डॉक्टर के पास जाएं और पूरा ट्रीटमेंट करवाएं।
मसल्स में तीव्र दर्द होना- Severe muscle pain
कई बार सर्दी-जुकाम के साथ-साथ मांसपेशियां में भी दर्द बहुत ज्यादा होता है। इस तरह के संकेत बुखार आने की ओर इशारा करते हैं। वहीं, अगर किसी की इम्यूनिटी वीक है, तो भी ऐसी समस्या हो सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि सर्दी-जुकाम के साथ मांसपेशियों में तीव्र दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
Image Credit: Freepik