Doctor Verified

बच्चे के बेड से गिरने पर कब चिंता करनी चाहिए? डॉक्टर से जानें

शिशु के बेड से नीचे गिरने के बाद पेरेंट्स अक्सर परेशान हो जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि उन्हें कब डॉक्टर के पास ले जाएं, तो आइए जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे के बेड से गिरने पर कब चिंता करनी चाहिए? डॉक्टर से जानें


पेरेंट्स बनना किसी भी महिला और पुरुष के जीवन के सबसे सुखद पलों में से एक होता है। माता-पिता बनने के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। बच्चा होने से लाइफ में बहुत सारी खुशियां आने के साथ कई नई चुनौतियां भी आती हैं, जिसका सामना करना हर कपल के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, उसकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल होने होने लगता है। जब बच्चे बैठना और घूटनों के बल चलना शुरू कर देते हैं तो उन्हें पकड़ पाना नमुमकिन से लगने लगता है।  सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है, जब बच्चा बेड पर खेल रहा है और अचानक खेलते-खेलते नीचे गिर जाए। शिशुओं का शरीर काफी नाजूक होता है, इसलिए जरा सी चोट भी उनके सेहत को नुकासन पहुंचा सकती है। बच्चे के बेड से गिरने के कारण कई पेरेंट्स बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं, और तुंरत अपने शिशु को डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं कि कहीं उन्हें कोई गंभीर चोट न लग गई हो, जो उन्हें नजर न आए। अगर आप भी अपने शिशु के बेड से गिरने पर इसी तरह परेशान हो जाते हैं और तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं तो उससे पहले इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। तो आइए किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंडाविया से जानते हैं कि शिशु के बेड से नीचे गिरने पर पेरेंट्स को कब परेशान होना चाहिए? 

बच्चे के बेड से गिरने पर कब डॉक्टर के पास जाएं? 

बेहोश होना 

बेड से गिरने के बाद अगर बच्चा कुछ पल के लिए भी बेहोश हो जाता है, तो यह खतरे का संकेत है, जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। बेहोशी सिर में गंभीर चोट या कंस्यूशन का संकेत हो सकता है, जिसके लिए डॉक्टर को दिखाना जरूरी है। 

उल्टी होना

बेड से गरने के तुरंत या थोड़ी देर बाद अगर बच्चा सदमे या रोने के कारण गिरने के बाद उल्टी करता है तो इस संकेत को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बार-बार उल्टी होना सिर की चोट का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चे को पालने की बजाए बेड पर कब से सुलाना शुरू करें? जानें इसे समझने के 5 संकेत  

दौरा पड़ना

बेड से गिरने के बाद बच्चे को किसी भी तरह का दौरा पड़ना खतरे का संकेत है, और ऐसे में शिशु को तुरंत इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। 

नाक या कान से खून आना 

गिरने के बाद नाक या कान से खून आना स्कैल्प के फ्रैक्चर या अन्य गंभीर चोट का संकेत हो सकता है। गिरने के बाद नाक या कान से खून आने की समस्या को किसी भी कारण इग्नोर नहीं करना चाहिए, और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बार-बार बिस्तर से गिर जाता है बच्चा तो करें ये आसान उपाय, ध्यान रखने में मिलेगी मदद 

सिर से खून निकलना या सूजन होना

बेड से गिर कर हल्की फूलकी चोट लगना आम बात है, लेकिन सिर पर ज्यादा चोट लगना, खून निकलना और ज्यादा सूजन होना गंभीर चोट लगने का संकेत हो सकता है। इसलिए इन संकेतों को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Pawan Mandaviya (@drpawan_clinic)

बेड से गिरने के बाद अगर आपको भी शिशु में इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, बल्कि तुंरत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। 

Image Credit: Freepik

Read Next

बच्चों को खेलने के लिए नहीं देने चाहिए छेद वाले खिलौने, डॉ. तरूण से जानें इसके नुकसान

Disclaimer