Doctor Verified

बच्चों को जूते-चप्पल पहनाना कब शुरू करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें सही उम्र

आजकल कई लोग शिशुओं को जूते-चप्पल पहनाकर बाहर लेकर जाते हैं। लेकिन क्या यह सही है?   
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों को जूते-चप्पल पहनाना कब शुरू करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें सही उम्र


When Should Babies Wear Shoes: बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आजकल कई लोग बच्चों को कम उम्र से ही जूते-चप्पल पहनाते हैं। वहीं कुछ लोग बच्चों को क्यूट लुक देने के लिए भी उन्हें ड्रेस की मैचिंग के जूते-चप्पल पहनना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या शिशुओं को जूते-चप्पल पहनाने की जरूरत होती है? साथ ही अगर यह सही भी है, तो किस उम्र से बच्चों को जूते-चप्पल पहनाने चाहिए? ऐसे ही कई प्रश्नों के उत्तर देते हुए डॉ माधवी भारद्वाज (MD paeds) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। 

baby shoes

क्या बच्चों को जूते-चप्पल पहनाने की जरूरत होती है? When Should Babies Wear Shoes

डॉ माधवी भारद्वाज के मुताबिक बच्चों को जूते-चप्पल पहनाने की जरूरत नहीं होती है। आजकल लोग बच्चों को बाहर ले जाने से पहले जूते-चप्पल जरूर पहनाते हैं, जबकि बच्चों को इसकी जरूरत नहीं होती है। बच्चे का शरीर बिना किसी सुरक्षा के खुद को सुरक्षित रख सकता है। लेकिन अगर आप बच्चों को छोटी उम्र से ही जूते-चप्पल पहनाते हैं, तो इससे उनकी ग्रोथ में समय लग सकता है। 

जानिए क्यों शिशुओं को जूते-चप्पल नहीं पहनाने चाहिए- Why Babies Shouldn't Wear Shoes

हमारे ब्रेन में बॉडी के हर पार्ट का एक फिक्स्ड एरिया होता है। यह चीज बच्चों में भी इसी तरह काम करती है। अगर हम बच्चों को कम उम्र से ही जूते-चप्पल पहनाते हैं, तो इससे उनका सेंसिस स्टिमुलेट करने की संभावना कम होने लगती है। 

सेंसिस के बारे में पता नहीं चलना

अगर आप बच्चे को हर वक्त जूते-चप्पल पहनाए रखते हैं, तो इससे बच्चे को अलग-अलग चीज के सेंसिस पहचानने में परेशानी हो सकती है। इसके कारण बच्चे को ठंडे, गर्म या खुरदरे का पता नहीं चल पाता है।

इसे भी पढ़े- नए जूते पहनने के बाद पैरों में पड़ गए हैं छाले? इन 5 घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

चलने के दौरान बैलेंस देर से बनना

अगर बच्चा नंगे पांव चलने की कोशिश करता है, तो इससे बच्चे को बॉडी को बैलेंस करने में मदद मिल पाती है। बच्चा अलग-अलग सेंसिस के मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश करता है। लेकिन अगर बच्चे को कम उम्र से ही जूते-चप्पल पहनने की आदत बनाई जाती है, तो इससे बच्चा चलना और बॉडी बैलेंस करना लेट सीखता है।

 

ग्रिप और कोऑर्डिनेशन बनाना 

जब बच्चे चलना शुरू करते हैं, तो वे किसी न किसी चीज का सहारा लेकर ही चलना शुरू करते हैं। लेकिन अगर आप बच्चे को जूते-चप्पल पहनने की आदत डालते हैं, तो इससे बच्चे को सहारा लेकर चलने की आदत हो जाती है। इससे उनके लिए ग्रिप और कॉर्डिनेशन बनाना काफी मुश्किल हो सकता है।

इसे भी पढ़े- हाई हील या फ्लैट फुटवियर, जानें किस प्रकार के जूते-चप्पल हैं आपके पैरों के लिए हेल्दी

बच्चे को जूते-चप्पल पहनाना कब से शुरू करना चाहिए? When Should Babies Wear Shoes

छह माह की उम्र के बाद बच्चे घुटने के बल ही चलना सीखते हैं। हर बच्चे का चलना सीखने का समय अलग-अलग हो सकता है। लेकिन बच्चा जब तक ठीक से चलना नहीं सीख जाता, तब तक उसे जूते-चप्पल पहनाना शुरू नहीं करना चाहिए।

अगर इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Madhavi Bharadwaj (@bacchon_ki_doctor)

Read Next

भारत में हर 1000 में 30 बच्चों की हो जाती है 5 साल की उम्र से पहले मृत्यु, जानें कारण और राज्यों की स्थिति

Disclaimer