गलत जूते पहनने से पैरों के तलवों में हो सकती है जलन, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय और बचाव के तरीके

गलत जूते पहनने से पैरों में जलन, दर्द और सूजन हो सकती है। सही साइज, सॉफ्ट इनसोल और हवादार फुटवियर चुनकर इस समस्या से बचा जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गलत जूते पहनने से पैरों के तलवों में हो सकती है जलन, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय और बचाव के तरीके


हम में से कई लोग स्टाइलिश दिखने या जल्दबाजी में बिना ध्यान दिए जूते खरीद लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गलत जूते पहनने से पैरों में जलन की समस्या हो सकती है? खासकर जब जूते बहुत टाइट, कठोर सोल वाले या खराब क्‍वॉल‍िटी के होते हैं, तो ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है। लंबे समय तक गलत जूते पहनने से तलवों में दर्द, जलन, खुजली और सूजन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। ज्यादा टाइट या बंद जूते पहनने से पैर ज्यादा पसीना छोड़ते हैं, जिससे तलवे जलने लगते हैं। इसके अलावा, अगर जूते सही आकार के नहीं हैं या उनमें सही कुशनिंग नहीं है, तो चलने या खड़े रहने के दौरान तलवों पर ज्‍यादा दबाव पड़ता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित हो सकता है और पैरों में जलन का एहसास बढ़ सकता है। पैरों में जलन के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे डायबिटीज, विटामिन की कमी या स्‍क‍िन इंफेक्‍शन। अगर समस्या का मुख्य कारण गलत जूते हैं, तो इसे कुछ आसान उपायों से ठीक किया जा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि तलवों में जलन होने पर किन घरेलू उपायों को अपनाया जाए और इससे बचाव के लिए किन बातों का ध्यान रखा जाए।

गलत जूते पहनने से पैरों में जलन क्यों होती है?- Why Wrong Shoes Cause Burning Sensation in Feet

गलत जूते पहनने से तलवों में जलन की समस्या कई कारणों से हो सकती है-

  • हाई हील सैंडल्स पहनने से या पूरी तरह फ्लैट सोल के जूते पहनने से पैरों में दर्द और जलन हो सकती है।
  • टाइट या कड़े जूते पहनने से पैरों में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है, जिससे पैरों में जलन और दर्द हो सकता है।
  • खराब क्‍वॉल‍िटी की सामग्री जैसे सिंथेटिक या प्लास्टिक के जूते त्वचा को सांस नहीं लेने देते, जिससे पसीना बढ़ता है और जलन महसूस होती है।
  • गलत आकार के जूते जैसे छोटे या बड़े जूते पहनने से पैरों पर दबाव बढ़ जाता है और लंबे समय तक चलने पर तलवों में जलन होने लगती है।
  • सख्त सोल या पतली इनसोल वाले जूते, चलने के दौरान लगने वाले झटके को ठीक से एब्‍सॉर्ब नहीं करते, जिससे पैरों पर दबाव बढ़ता है और जलन होती है।

इसे भी पढ़ें- हाथ और पैरों में जलन क्यों होती है? जानें 5 कारण

तलवों की जलन के लिए घरेलू उपाय- Home remedies for Burning Sensation in Soles of Feet

burning-in-feet

1. ठंडे पानी में पैर डुबोएं

  • एक टब में ठंडा पानी भरें और उसमें 10-15 मिनट तक पैर डुबोकर रखें।
  • इससे पैरों की गर्मी कम होगी और जलन से राहत मिलेगी।

2. एलोवेरा जेल लगाएं

  • एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जलन को शांत करते हैं।
  • ताजे एलोवेरा जेल को तलवों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

3. नारियल तेल से मालिश करें

  • नारियल तेल ठंडा होता है और पैरों की जलन को कम करता है।
  • इसे हल्का गुनगुना करके रोज सोने से पहले पैरों में मालिश करें।

4. सिरके का इस्तेमाल करें

  • एक कप पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पैरों पर लगाएं।
  • इससे तलवों की सूजन और जलन कम होगी।

5. हल्दी और घी का लेप लगाएं

  • हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जलन कम करने में मदद करते हैं।
  • हल्दी में थोड़ा घी मिलाकर तलवों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

जलन से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय- Prevention Tips For Sensation in Soles of Feet

  • हमेशा सही साइज के जूते पहनें। बहुत टाइट या बहुत ढीले जूते न पहनें।
  • सॉफ्ट इनसोल वाले फुटवि‍यर चुनें। पैरों को आराम देने के लिए कुशनिंग वाले जूते पहनें।
  • सूती मोजे पहनें। सिंथेटिक मोजों से बचें, क्योंकि वे पसीना बढ़ाकर जलन पैदा कर सकते हैं।
  • हवादार जूते पहनें। ऐसे फुटवि‍यर चुनें जो पैरों को सांस लेने की जगह दें।
  • लंबे समय तक हील्स न पहनें। जरूरत हो, तो बीच-बीच में पैरों को आराम दें।

गलत जूते पहनने से पैरों के तलवों में जलन एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह समस्या बढ़ सकती है।

उम्‍मीद करते हैं कि‍ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

सांस से जुड़ी समस्याओं के लिए फायदेमंद है लौंग तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer