आज के इस दौर में सोयाल मीडिया हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में लोग अपने रिश्ते और खुद से जुड़ी चीजों को सोशल मीडिया पर अधिक शेयर करना पसंद करते हैं। आप अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर किस तरह पेश करते हैं, वह बहुत मायने रखता है। एक हेल्दी व मजबूत रिश्ते को बनाए रखने के लिए आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आप सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट कर रहे हैं और क्या नहीं। क्योंकि सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत अधिक है कि एक गलत पोस्ट या गलत कदम आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। आपके द्वारा पोस्ट की गई फोटो, कैप्शन जो कि आप फोटो के साथ लिखते हैं, वह लोगों के साथ-साथ आपके पार्टनर पर भी एक गहरा प्रभाव छोड़ सकता है। कुछ लोगों को आमतौर पर सोशल मीडिया और उसके व्यवहार की गहरी समझ नहीं होती है। आइए हम आपको बताते हैं, कि 5 चीज जिन्हें आपको अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर साझा करने से बचना चाहिए।
फोटो शेयर करने से पहले अनुमति
फोटो शेयर करना आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। लेकिन जब आप अपने और अपने पार्टनर की कोई भी व्यक्तिगत फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, तो आपको इस बारे में अपने पार्टनर से पूछना या बताना चाहिए। सुनिश्चित कर लें कि आपका पार्टनर आपके द्वारा पोस्ट की जाने वाली फोटो से खुश हो, नाराज नहीं। यदि आप इन बातों के बारे में उनकी सलाह लेते हैं, तो इससे उन्हें अच्छा एहसास होगा कि आप कुछ करने से पहले उनकी सलाह ले रहे हैं।
टॉप स्टोरीज़
गिफ्ट
अगर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दी गयी या आपको गिफ्ट में मिलने वाली चीजों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो आप गलत कर रहे हैं। इन सबका आपके बाकी रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट देते हैं, तो आप उनकी फोटो पोस्ट नहीं करें क्योंकि इससे आपके पार्टनर को ऐसा भी एहसास हो सकता है कि आप दूसरों करे अपना प्यार दिखाने में ज्यादा रूचि रखते हैं।
इसे भी पढें: प्यार के साथ पर्सनल स्पेस देने से पार्टनर के बीच बनती है अच्छी बॉन्डिंग, पज़ेसिवनेस से रहें दूर
हर छोटी भावनाएं
सबके सामने प्यार का इजहार करना पार्टनर को इम्प्रेस करने का बेहद अच्छा तरीका हो सकता है, लेकिन कई बार अपनी हर छोटी-छोटी भावनाओं को दूसरे के सामने जाहिर करना आपके रिश्ते में दरार भी पैदा कर सकता है। इसलिए आपको सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते और अपनी हर भावना के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी पोस्ट नहीं करनी चाहिए। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो केवल आपके और आपके पार्टनर के बीच तक ही रहनी चाहिए। आपके रिश्ते में क्या चल रहा है, इसके बारे में दुनिया को हर एक चीज बताने की जरूरत नहीं है।
अजीब तस्वीरें व मजाकिया पोस्ट
कई बार आप अपने पार्टनर की अजीब व फनी फोटो मजाकिया तौर पर और मजेदार तरीके से साझा करते हैं। लेकिन कई बार कुछ स्थितियों में आपका इस तरह की अजीब तस्वीरों को सोशलमीडिया पर पोस्ट करना आपके पार्टनर की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। इसलिए आप सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करने से पहले अच्छी तरह सोच लें, कि आप क्या शेयर कर हैं।
ब्रेकअप
आप दोनों के अलग होने के कई कारण हो सकते हैं। यह एक बहुत ही भावुक क्षण होता है। जिसे आप व्यक्तिगत ही रखें, इन चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर न हीं करना चाहिए। कोशिश करें कि अपने ब्रेकअप और उससे जुड़ी जानकारियों को किसी से साझा न करें। अगर आपको साथ और मदद की जरूरत होती है, तो अपने विश्वसनीय दोस्तों से इस बारे में बात करें, जो आपको समझ सकें और आपका मजाक नहीं बल्कि सच्चे दिल से इमोशनली मदद करें व मजबूत बनने में मदद करें।
इसे भी पढें: पार्टनर से अपना प्यार जताने के ये हैं 4 अनोखे तरीके, जरूर होंगे इम्प्रेस
Read More Article On Relationship In Hindi