
चिकन खाना बहुत से लोगों पसंद होता है लेकिन कुछ लोग इसे ज्यादा ही खा लेते हैं जिससे सेहत को नुकसान हो सकता है। ऐसे में अगर आप सही जानकारी रखें कि चिकन का कौन सा पार्ट खाएं और कौन सा नहीं तो आप सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से बच सकते हैं। चिकन के हेल्दी ऑप्शन को चुनकर आप हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई ट्राइग्लिसराइड की समस्या से बच सकते हैं। इसलिए आज हम जानेंगे चिकन के सभी 4 हिस्सों के बारे में और फिर Ms. Edwina Raj, Head of Services - Clinical Nutrition & Dietetics, Aster CMI Hospital, Bangalore से जानेंगे कि चिकन का कौन सा हिस्सा नहीं खाना चाहिए और किस हिस्से को खाना चाहिए।
इस पेज पर:-
चिकन को मुख्य रूप से 4 भागों में काटा जाता है। पहले आपको इनके बारे में जानना चाहिए और कभी आप ये खुद तय कर लेंगे कि आपको चिकन के किस हिस्से को खाना है और किसे खाने से बचना चाहिए।
चिकन लेग (Chicken Leg):
लेग्स की बात करें तो इसमें दो ड्रमस्टिक (drumstick) होते हैं यामी पैरों का हिस्सा जिसमें थोड़ा जांघों का हिस्सा भी आता है। इसमें सबसे ज्यादा फैट होता है और इसलिए इसे डार्क मीट भी कहते हैं। आपको सुपरमार्केट में चिकन लेग ज़्यादातर नहीं दिखता। ऐसा इसलिए है क्योंकि चिकन लेग आमतौर पर चिकन थाई और चिकन ड्रमस्टिक में बंटा होता है, क्योंकि ये ज्यादातर खरीदे जाते हैं। चिकन के इस टुकड़े को सबसे ज्यादा कोलेस्ट्रॉल और संतृप्त वसा होती है।
इसे भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नेचुरली कम करने में मदद करती हैं ये पत्तियां
चिकन विंग्स (Chicken Wings):
चिकन विंग्स के बारे में हम सभी जानते हैं। ये किसी भी पार्टी, इवेंट या किसी भी जगह पर होने वाले समारोहों का मुख्य भोजन होते हैं। यह चिकन का एक ऐसा टुकड़ा है जो लगभग किसी भी अवसर के लिए एकदम सही है। नीचे चिकन विंग के कटे हुए हिस्सों को अलग-अलग रेसिपी में शामिल किया जाता है और इसमें फैट और कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है।

चिकन थाई (Chicken Thigh):
चिकन थाई का आनंद हड्डी के साथ या बिना हड्डी के लिया जा सकता है और इसमें भरपूर स्वाद और रस होता है क्योंकि इसका मांस गहरे रंग का होता है और इसमें चिकन की त्वचा भी अच्छी होती है। इसे लोग डीप-फ्राई करके खाते हैं और इसमें बहुत ज्यादा फैट और कैलोरी की मात्रा होती है।
चिकन ब्रेस्ट (Chicken Breast)
अगर आर वजन बढ़ाना चाहते हैं या फिर इम्यूनिटी बढ़ाना चाहते हैं तो आपरो चिकन ब्रेस्ट का चुनाव करना चाहिए। चिकन का सबसे स्वास्थ्यवर्धक हिस्सा माने जाने वाले इस ब्रेस्ट में सैचुरेटेड फैट कम होती है। हालांकि, चिकन ब्रेस्ट थोड़ा सख्त लग सकता है। यह चिकन का सबसे स्वादिष्ट हिस्सा नहीं है, लेकिन सलाद ड्रेसिंग और हरी सब्जियों के साथ बहुत अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें: 1 हफ्ते में कितनी बार चिकन खाना चाहिए? डाइट एक्सपर्ट से जानें सही राय
चिकन का कौन सा हिस्सा नहीं खाना चाहिए-What is unhealthiest piece of chicken?
Ms. Edwina Raj बताती है कि त्वचा को हटाना ही बेहतर है क्योंकि इसमें संतृप्त फैट ज्यादा होती है। हाई कोलेस्ट्रॉल या हृदय संबंधी समस्याओं वाले लोगों को ब्रेस्ट के मांस जैसे कम फैट वाले टुकड़ों को प्राथमिकता देनी चाहिए। ये चिकन के सबसे अस्वास्थ्यकर हिस्से हैं क्योंकि इसमें फैट की मात्रा ज्यादा होती है और बैक्टीरिया से संक्रमित होने की संभावना होती है और आंतरिक अंग जैसे आंतें, जिनमें बैक्टीरिया हो सकते हैं। अन्य हिस्सों में प्रोसेस्ड चिकन और सिर जैसे हिस्से शामिल हैं जिनमें कीटनाशक के अवशेष जमा हो सकते हैं इसलिए भी इनके सेवन से बचें।
चिकन का कौन सा हिस्सा खाना चाहिए-Healthiest piece of chicken
चिकन की स्किन को हटाना ही बेहतर है क्योंकि इसमें सैचुरेटेड फैट ज्यादा होती है। हाई कोलेस्ट्रॉल या हृदय संबंधी समस्याओं वाले लोगों को स्तन के मांस (breast meat) जैसे कम फैट वाले टुकड़ों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
तो चिकन खाते समय इन बातों का रखें ध्यान। साथ ही हर दिन चिकन खाने से बचें क्योंकि इससे आपकी सेहत पर असर हो सकता है और हाई कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत बढ़ सकती है।
यह विडियो भी देखें
FAQ
मुर्गे के मांस में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
मुर्गे के मांस में विटामिन बी12 और हेल्दी फैट होते हैं जिनका सेवन आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से बचा सकता है।चिकन मीट हेल्दी है या नहीं?
चिकन में विटामिन बी 12 और कोलीन होता है जो बच्चों में मस्तिष्क के विकास को बढ़ावा देने के साथ तंत्रिका तंत्र को ठीक करने और संज्ञानात्मक कार्य को बेहतर बनाने में मददगार है।क्या रोज चिकन खाना ठीक है?
रोज चिकन खाना कोलेस्ट्ऱॉल बढ़ाने के साथ दिल की समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए रोज चिकन खाने से बचें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Jan 04, 2026 17:33 IST
Published By : Pallavi Kumari
