Doctor Verified

कहीं आप रोज तो नहीं खाते चिकन? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान

What Happens If You Eat Chicken Every Day In Hindi: रोज चिकन खाना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदाय है। ऐसा क्यों है? इस बारे में एक्सपर्ट का कहते हैं, जानें-
  • SHARE
  • FOLLOW
कहीं आप रोज तो नहीं खाते चिकन? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान


Side Effects Of Eating Chicken Everyday In Hindi: हमारे यहां ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो रोज चिकन खाना पसंद करते हैं। यहां तक कि जिन घरों में बच्चे सब्जियों का सेवन कम करते हैं, वहां चिकन या नॉन-वेज को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। यह माना जाता है कि चिकन कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए, अधिक मात्रा में इसका सेवन करना सबके लिए लाभकरी होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ऐसा किया जाना सही नहीं है? दरअसल, रोज चिकन खाने के कई दीर्घकालिक नुकसान (Roj Chicken Khane Se Kya Hoga) होते हैं। इस बारे में हमने एक्सपर्ट से बात की है। आइए, जानते हैं इस संबंध में Divya Gandhi's Diet & Nutrition Clinic की डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से।

रोज चिकन खाने के नुकसान- Daily Chicken Khane Ke Nuksan

side effects of eating chicken daily

रोज चिकन खाने से मोटापा बढ़ सकता है

यह बात हम सभी जानते हैं कि मोटापा बढ़ने के पीछे हमारी डाइट और खराब जीवनशैली जम्मेदारी होती है। अगर आप रोज चिकन खाते हैं, तो इससे मोटापा बढ़ने का रिस्क रहता है। दरअसल, चिकन में काफी ज्यादा मात्रा में प्रोटीन होता है। अगर आप प्रोटीन का सेवन अधिक करते हैं, तो बॉडी उसे फैट की तरह स्टोर करने लगती है। ध्यान रखें कि हमारी बॉडी प्रोटीन का उपयोग फैट की तरह नहीं कर सकती है। ऐसे में लंबे समय तक रोज चिकन खाने से मोटापा बढ़ने का रिस्क रहता है

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में अधिक नॉनवेज के सेवन से हो सकते ये नुकसान, इन तरीकों से रखें अपना ख्याल

रोज चिकन खाने से यूटीआई हो सकता है

side effects of eating chicken daily

विशेषज्ञों की माने, तो अगर आप अच्छी क्वालिटी का चिकन नहीं खाते हैं, तो इसमें कई तरह के बैक्टीरिया हो सकते हैं। इसमें ई.कोली होने का जोखिम भी होता है। ऐसे में अगर आप रोज ई.कोली युक्त चिकन का सेवन कर बैठते हैं, तो कई तरह के इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। इसमें यूटीआई भी शामिल है। यही नहीं, इस तरह के हार्मफुल चिकन का सेवन करने से बीमारियों का रिस्क भी बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: Chicken Myths: चिकन खाना सेहत के लिए क्यों है फायदेमंद? क्या सचमुच चिकन खाने से घटता है वजन?

रोज चिकन खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है

विशेषज्ञों के अनुसार जब आप रोज चिकन खाते हैं, तो इससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है। खासकर, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का। आपको बता दें एलडीएील कोलेस्ट्रॉल का मतलब होता है लो-डेंसिटी लोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल। यह बैड कोलेस्ट्रॉल होता है। अगर शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है, तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। जैसे आर्टरी में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल ब्लड फ्लो को बाधित कर सकता है, जिससे हार्ट से जुड़ी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है।

कुल मिलाकर कहने की बात ये है कि रोज चिकन खाना हेल्दी ऑप्शन नहीं है। इसके बजाय, इसे अपनी बैलेंस्ड डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है। कभी-कभी इसका सेवन करने से कोई विशेष नुकसान नहीं होता है। लेकिन, अगर आपको चिकन खाने के बाद कोई प्रॉब्लम होती है, तो बेहतर है कि एक बार अपनी डाइटिशियन से बात कर लें। साथ ही, अधिक मात्रा में चिकन खाने से बचें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या चिया सीड्स को कच्चा खा सकते हैं? जानें भिगोए या सूखे, क्या होते हैं ज्यादा फायदेमंद?

Disclaimer