Doctor Verified

नेचुरल रूप से हेल्दी बालों के लिए सुबह का रूटीन क्या है? एक्सपर्ट से जानें

अक्सर लोग बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए मॉर्निंग हेयर केयर रूटीन को फॉलो किया जा सकता है। आइए लेख में जानें - 
  • SHARE
  • FOLLOW
नेचुरल रूप से हेल्दी बालों के लिए सुबह का रूटीन क्या है? एक्सपर्ट से जानें


Morning Rituals For Naturally Healthy Hair In Hindi: आज के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग बालों के कमजोर होने, झड़ने, टूटने और रूखे होने की समस्या से परेशान रहते हैं। इन समस्याओं से राहत के लिए अक्सर लोग महंगे शैंपू और अन्य कैमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बालों की समस्याओं से राहत नहीं मिल पाती है और कई बार परेशानियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में नेचुरल रूप से बालों को हेल्दी रखने और इनसे जुड़ी समस्याओं से राहत के लिए मॉर्निंग हेयर केयर रूटीन को फॉलो किया जा सकता है। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की कंसल्टेंट, डॉ. शाजिया जैदी (Dr. Shazia Zaidi, Consultant, Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें नेचुरल रूप से हेल्दी बालों के लिए सुबह का रूटीन क्या है?

हेल्दी बालों के लिए सुबह का रूटीन - Morning Routine for Healthy Hair In Hindi

डॉ. शाजिया जैदी के अनुसार, बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए सुबह के समय हेल्दी हेयर केयर रूटीन को फॉलो किया जा सकता है, जिससे बालों को मजबूती देने, बालों को जड़ों से मजबूती देने, बालों को शाइनी बनाने, बालों को झड़ने और टूटने से बचाव करने में मदद मिलती है।

स्कैल्प मसाज करें

बालों को हेल्दी और जड़ों से मजबूत बनाए रखने के लिए सुबह के समय नारियल तेल और रोजमेरी के तेल से 1 से 2 मिनट के लिए उंगलियों की मदद से स्कैल्प की मसाज करें। ऐसा करने से स्कैल्प और बालों के रोमों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने, बालों को जड़ों से मजबूती देने और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, स्कैल्प की मालिश शुरु करने के बाद बालों की मोटाई को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें: फ्रिजी बालों के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये 5 एसेंश‍ियल ऑयल, जो देंगे स्मूद-शाइनी और स‍िल्‍की हेयर

what is the morning routine for healthy hair naturally in hindi 1

गर्म पानी से बाल धोने से बचें

बालों को गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए। गर्म पानी से बालों को धोने से रिलैक्स फील हो सकता है, लेकिन ऐसा करने से स्कैल्प के नेचुरल ऑयल को कम करने, ड्राईनेस को कम करने, कमजोर होने और बालों के टूटने की समस्या हो सकती है। इसके बजाए बालों को ठंडे या गुनगुना पानी से धोएं। इससे बालों को नमी देने, शाइनी बनाने और फ्रिजनेस को कम करने में मदद मिलती है।

स्टाइलिंग टूल्स से करें बचाव

बालों पर ज्यादा स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इनका अधिक इस्तेमाल करने या बालों को अधिक टाइट बांधने से बालों को झड़ने, टूटने और जड़ों से कमजोर होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए इससे पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: काम की भागदौड़ और स्‍ट्रेस में झड़ रहे हैं बाल? वर्किंग लोग बचाव के ल‍िए अपनाएं ये 7 हेयर केयर टिप्स

योग और एक्सरसाइज करें

बालों को हेल्दी बनाए रखने और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के लिए नियमित एक्सरसाइज करना और योग करने की सलाह दी जाती है। इससे बालों को जड़ों से मजबूती देने, बालों को हेल्दी रखने और झड़ने से रोकने में मदद मिलती है।

बालों को पोषण दें

बालों को हेल्दी रखने के लिए इनको पोषण देना बेहद जरूरी है। ऐसे में बालों को जड़ों से पोषण देने, मजबूती देने और शाइनी बनाने के लिए डाइट में पालक, बैरीज, ग्रीक योगर्ट, अलसी के बीज, चिया सीड्स, नट्स, एवोकाडो और अंडों को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, बालों को हाइड्रेट रखने और हर्बल टी का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। इसके अलावा, बालों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए अंडों का इस्तेमाल हेयर मास्क के तौर पर भी किया जा सकता है।

चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें

बालों को धोने के बाद गीले बालों पर चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। इससे बालों को झड़ने और टूटने से बचाव करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इससे बालों का डैमेज से बचाव करने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

बालों को नेचुरल रूप से हेल्दी बनाए रखने, झड़ने, टूटने, रूखेपन और डैमेज से बचाव करने के लिए गर्म पानी से बालों को धोने से बचें, योग और एक्सरसाइज करें, बालों को पोषण दें, स्टाइलिंग टूल्स से बालों को बचाएं, चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें और स्कैल्प की मसाज करें। इससे बाल हेल्दी रहते हैं। ध्यान रहे, बालों के स्वास्थ्य से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने या अन्य परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • हेल्दी बालों के लिए क्या करें?

    हेल्दी बालों के लिए स्कैल्प की मसाद करें, सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें, पर्याप्त पानी पिएं, स्टाइलिंग टूल के इस्तेमाल से बचें, बालों को नियमित रूप से कटवाएं, स्ट्रेस को कम करें, पर्याप्त नींद लें, और नियमित एक्सरसाइज करें।
  • हेल्दी बालों के लिए क्या खाएं?

    बालों को हेल्दी रखने के लिए अंडे, पालक, दाल, शकरकंद, गाजर, खट्टे फल, अखरोट, बादाम, अलसी, मटर और अंडे जैसे प्रोटीन, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंक और विटामिन्स से युक्त फूड्स खाएं।
  • बालों की ग्रोथ को कैसे बढ़ाएं?

    बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए स्कैल्प मसाज करें, हेयर मास्क लगाएं और बालों में कैमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें। इससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। 

 

 

 

Read Next

फ्रिजी बालों के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये 5 एसेंश‍ियल ऑयल, जो देंगे स्मूद-शाइनी और स‍िल्‍की हेयर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 14, 2025 21:17 IST

    Modified By : Priyanka Sharma
  • Oct 14, 2025 21:17 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS