ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जो आज के समय में हर व्यक्ति की डाइट का अहम हिस्सा बन चुका है। ड्राई फ्रूट्स को अक्सर पोषण का खजाना माना जाता है, जो एनर्जी, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और अन्य कई हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं। खासकर भारत में सब्जी हो या फिर कोई मीठी चीज, सभी में ड्राई फ्रूट्स किसी न किसी रूप में शामिल जरूर किए जाते हैं। सर्दी और गर्मियों में अलग-अलग ड्राई फ्रूट्स का सेवन किया जाता है। लेकिन, क्या आपको पता है मौसम की तरह ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी अलग-अलग तरह से किया जाता है। ऐसे में आइए डायटेटिक प्लेस की फाउंडर और न्यूट्रिशनिस्ट साक्षी सिंह से जानते हैं कि अलग-अलग ड्राई फ्रूट्स खाने का तरीका क्या है?
ड्राई फ्रूट्स खाने का सही तरीका - Right Way To Eat Dry Fruits in Hindi
1. बादाम - Almonds
बादाम के ऊपर भूरे रंग की परत में टैनिन्स और एंजाइम इनहिबिटर्स पाए जाते हैं, जो पाचन क्रिया को बाधित कर सकते हैं और पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट का कारण बन सकते हैं। रातभर पानी में भिगोने से बादाम के ऊपर की यह परत नरम हो जाती है और इसे आसानी से छील सकते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ पाचन बेहतर होता है, बल्कि विटामिन ई, मैग्नीशियम और अन्य जरूरी पोषक तत्व शरीर में बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है। इसलिए आप बादाम खाने से पहले रातभर इसे पानी में भीगो दें और अगली सुबह इसके छिलके को उतारकर खाएं।
इसे भी पढ़ें: कोलेजन की कमी को दूर करते हैं ये 5 ड्राई फ्रूट्स, डाइट में करें शामिल
2. अखरोट - Walnuts
अखरोट में फाइटिक एसिड पाया जाता है, जो शरीर में आयरन, कैल्शियम और जिंक जैसे मिनरल्स के अवशोषण होने से रोक सकता है। अखरोट भिगोकर खाने से इसमें मौजूद यह एसिड कम हो जाता है, जिससे शरीर में पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण होता है। इसके अलावा, अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमाग और दिल के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अखरोट खाने से 4 से 6 घंटे पहले पानी में भिगोकर रख दें और फिर रोजाना 1 से 2 अखरोट को भिगोकर खाएं।
3. काजू - Cashews
काजू में हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं। लेकिन, खाजू का सेवन हमेशा हल्का भूनकर करना चाहिए। इन्हें हल्का भूनने से इनमें मौजूद कुछ एंटी-न्यूट्रिएंट्स कम हो जाते हैं, जिससे ये पचाने में आसान हो जाते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि काजू में कैलोरी की मात्रा बहुत ज्यादा होते हैं, जिसके ज्यादा सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है। इसलिए आप एक बार में काजू को हल्के घी में रोस्ट करके स्टोर कर लें और रोजाना 4 से 5 काजू का सेवन करें।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों को कौन-कौन से ड्राई फ्रूट्स खिलाने चाहिए? जानें डाइटिशियन से
4. पिस्ता - Pistachios
पिस्ता फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो आपके पेट को देर तक भरा महसूस कराने में मदद करता है। इतना ही नहीं पिस्ता के सेवन से आप ओवरईटिंग करने से बच सकते हैं। लेकिन, बाजार में मिलने वाले पिस्ता में सोडियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो ब्लड प्रेशर और दिल के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए, आप हमेशा बिना नमक वाले पिस्ते का सेवन करें और पिस्ता का छिलका उतारकर खाएं। लेकिन, ध्यान रहे रोजाना 10 से 12 पिस्ता से ज्यादा खाने से बचें।
निष्कर्ष
अखरोट, काजू, पिस्ता और बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन सही तरीके से करना जरूरी है। सही तरीके, मात्रा और इन्हें खाने के सही समय पर ध्यादेकर आप इनसे मिलने वाले फायदों को बेहतर तरीके से पा सकते हैं। ये ड्राई फ्रूट्स न सिर्फ आपके शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं।
Image Credit: Freepik
FAQ
सुबह खाली पेट कौन से ड्राई फ्रूट खा सकते हैं?
सुबह खाली पेट बादाम, अखरोट, और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।कमजोरी दूर करने के लिए कौन सा ड्राई फ्रूट खाना चाहिए?
कमजोरी दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में बादाम, किशमिश, अंजीर, और छुहारा जैसे ड्राई फ्रूट्स शामिल कर सकते हैं। ये ड्राई फ्रूट्स शरीर को एनर्जी देने में मदद करता है और कमजोरी को दूर करता है।रात में कौन सा ड्राई फ्रूट खाना चाहिए?
रात में बादाम, किशमिश, और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स खाना बहुत फायदेमंद हो सकता है। बादाम में मौजूद मैग्नीशियम आपकी मांसपेशियों को आराम देता है और नींद की गुणवत्ता में सुधार करता है। जबकि किशमिश में कैल्शियम होता है जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है और नींद की गुणवत्ता में सुधार करता है।