सेमल की तासीर कैसी होती है? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान

 सेमल के पेड़ की जड़ का उपयोग करने से खांसी की समस्या से राहत मिलती है। सेमल की तासीर क्या होती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
सेमल की तासीर कैसी होती है? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान


Semal Taseer in Hindi: आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनका उपयोग तरह-तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है। आयुर्वेद में सेमल के कई हिस्सों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके फूल, फल, जड़, तना और छाल का उपयोग किया जाता है। सेमल के पेड़ को कॉटन ट्री के रूप में भी जाना जाता है। सेमल के पेड़ की जड़ का उपयोग करने से खांसी की समस्या से राहत मिलती है। सेमल की तासीर क्या होती है? रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं सेमल की तासीर के बारे में-

सेमल की तासीर कैसी होती है?- Semal ki Taseer Kaisi Hoti Hai

सेमल के पेड़ की जड़, छाल और फूलों की तासीर ठंडी होती है। सेमल के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। अगर आपकी पित्त प्रकृति है, तो भी आप सेमल के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन 4 समस्याओं को दूर करती है सेमल गोंद (मोचरस), इस तरह से करें उपयोग

taseer

सेमल के फायदे- Semal ke Fayde

  • सेमल के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है। 
  • सेमल की छाल को त्वचा पर लगाने से फायदा मिलता है। इससे त्वचा चमकदार बनती है। सेमल की छाल त्वचा पर निखार लाती है।
  • सेमल की गोंद को मुंह के छालों और डायरिया की समस्या में लाभकारी माना जाता है। 
  • सेमल के पत्ते रक्तशोधन का काम करते हैं। यह शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों को आसानी से बाहर निकालने में मदद करा है। 
  • सेमल के फूलों में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। अगर आप सेमल के फूलों का पेस्ट चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिलेगा।
  • सेमल की जड़ को ल्यूकोरिया के इलाज के लिए असरदार माना जाता है। महिलाओं के लिए सेमल की जड़ को बेहद लाभकारी माना जाता है।  

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर सेमल के फूलों का पेस्ट लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

सेमल के नुकसान- Semal ke Nuksaan 

  • कुछ लोगों को सेमल की छाल से एलर्जी हो सकती है। इसलिए इसे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपको स्किन एलर्जी है तो भी सेमल की छाल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस स्थिति में आपकी स्किन प्रॉब्लम बढ़ सकती है।
  • अगर आप गर्भवती है या स्तनपान कराती हैं तो भी सेमल के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल करने से बचें।

Read Next

तिल के तेल से करें हथेलियों की मसाज, दूर होंगी ये 5 समस्याएं

Disclaimer