What is Ptosis: हाल ही में जानी-मानी अभिनेत्री जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि, वह पीटोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें यह बीमारी 40 साल पहले चोट लगने के कारण हुई थी। दाहिनी आंख की मांसपेशियों में दिक्कत आने की वजह से उन्हें इस बीमारी की वजह से सर्जरी भी करानी पड़ी। पीटोसिस आंखों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें आंख की पलकें नीचे की तरफ झुक जाती हैं। इसकी वजह से मरीज को देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बीमारी में ऊपरी पलकें नीचे की तरफ झुक जाती हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति को देखने में समस्या होती है। सही समय पर इलाज लेने से मरीज इस बीमारी से ठीक हो जाता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं पीटोसिस क्या है और इसके लक्षण व बचाव के बारे में।
पीटोसिस के कारण?- What Causes Ptosis in Hindi
वैसे तो पीटोसिस की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन यह बीमारी ज्यादातर बढ़ती उम्र में देखने को मिलती है। सीतापुर आंख अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ धर्मेंद्र सिंह कहते हैं कि, "बढ़ती उम्र, मांसपेशियों में कमजोरी, चोट,नर्व डैमेज आदि की वजह से पीटोसिस का खतरा ज्यादा रहता है।" कुछ लोगों में पीटोसिस जन्मजात कारणों से भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: प्रदूषण के कारण हो रही है आंखों में जलन और खुजली? जानें कैसे करें बचाव
पीटोसिस बीमारी के मुख्य कारण इस तरह से हैं-
- आंख की पुरानी बीमारी
- जन्मजात कारणों से
- न्यूरोलॉजिकल कारणों से
- आंखों में चोट लगने की वजह से
- बढ़ती उम्र में मांसपेशियों की कमजोरी
इसे भी पढ़ें: Myopia Causes, Symptom: दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है आंखों की बीमारी मायोपिया, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
पीटोसिस के लक्षण- Ptosis Symptoms in Hindi
पीटोसिस की बीमारी में मरीज को देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से पलकों को मूव करने में भी दिक्कत हो सकती है। पीटोसिस में मरीजों को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है-
- आंखों में तनाव और दर्द
- देखने में परेशानी या ब्लर विजन
- पलकों को उठाने में दर्द और तनाव
- आंखों को खोलने में दिक्कत
पीटोसिस से बचाव के टिप्स- Ptosis Prevention in Hindi
पीटोसिस के लक्षण दिखने पर मरीज को सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कुछ लोगों में यह समस्या खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी गड़बड़ी के कारण होती है। ऐसे में मरीज को डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पीटोसिस से बचने के लिए विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें।
(Image Courtesy: Freepik.com)