क्या आपने कभी सोचा है कि मुँह जैसे सेंसिटिव हिस्से में भी कीड़े पनप सकते हैं? जी हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब और असामान्य लग सकता है, लेकिन यह सच है? दरअसल, मुंह में लार्वा होना एक गंभीर बीमारी है, जो बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है। मुंह में लार्वा की बीमारी को ओरल मायियासिस (Oral Myiasis) के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थिति तब होती है, जब मक्कियों के लार्वा मुंह के टिशू में विकसित होने लगते हैं। ये लार्वा जिंदा टिशूओं को खत्म करके उसमें छेद बनाते हैं और इंफेक्शन के फैलने का कारण बन सकते हैं। मुंह में लार्वा आमतौर पर गंदगी, खराब ओरल हेल्थ या खुले घावों के कारण हो सकते हैं। आज के इस लेख में हम एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानने की कोशिश करेंगे कि मुंह में लार्वा होने के क्या कारण है और इसके लक्षणों की पहचान कैसे की जा सकती है।
मुंह में लार्वा होने के कारण - Causes Of Mouth Larvae in Hindi
मुंह में लार्वा यानी ओरल मायियासिस होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे-
1. खराब ओरल हाइजीन
अगर कोई व्यक्ति मुंह की सफाई ठीक से नहीं करता है, तो खाने के अवशेष और बैक्टीरिया मुंह में जमा हो जाते हैं, जिससे मक्खियां उनमें अंडे दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: गाल में छाले और मुंह में घाव हैं मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण, जानें किन्हें होता है खतरा
2. मुंह में खुले घाव
अगर मुंह में किसी वजह से घाव हो जाए जैसे दांत निकलवाने, गम इंफेक्शन या चोट लगना। अगर इनमें से किसी भी कारण मुंह में घाव बन रहा है तो ये उस स्थान पर मक्खियों को अंडे देने की जगह बना सकता है, जिससे मुंह में लार्वा होने की संभावना बढ़ सकती है।
3 ओरल कैंसर या नासूर
कई बार ओरल कैंसर या नासूर के कारण मुंह में होने वाले घाव से प्रभावित होने वाले टिशू में इंफेक्शन और बदबू हो सकती है, जो मक्खियों को आकर्षित कर सकती है और ओरल मायियासिस का कारण बन सकती है।
4. नासिका या गले की सर्जरी के बाद इंफेक्शन
नासिका या गले की सर्जरी होने के बाद इंफेक्शन होना भी इस समस्या का एक बड़ा कारण बन सकता है, क्योंकि घाव खुले रह सकते हैं, जिनमें लार्वा बढ़ सकते हैं अगर उस जगह की अच्छी तरह साफई न रखी जाए।
5. गंदा पर्यावरण
ऐसी जगहों में रहना जहां गंदगी और मक्खियां बहुत ज्यादा होती है, वहां ओरल मायियासिस होने का जोखिम बहुत ज्यादा होता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां साफ-सफाई की बहुत ज्यादा कमी पाई जाती है।
इसे भी पढ़ें: ट्रिस्मस क्या है? जानें मुंह खोलने से जुड़ी इस समस्या के कारण और लक्षण
मुंह में लार्वा होने के लक्षण - Symptoms of Mouth Larvae in Hindi
मुंह में लार्वा होने पर आपको कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जिनपर गौर करके आप इस समस्या को पहचान सकते हैं और बहुत ज्यादा बढ़ने से पहले इलाज करवा सकते हैं।
- जब लार्वा मुँह के ऊतकों को खाते हैं, तो इससे आपके मुंह में बहुत ज्यादा दर्द और जलन हो सकती है।
- लार्वा के कारण मुंह से सड़न जैसी बदबू आने लगती है।
- मुंह में लार बहुत ज्यादा मात्रा में बनने के कारण भी मरीद को खाने और बोलने में परेशानी हो सकती है।
- गंभीर मामलों में मुंह के अंदर लार्वा साफ देखे जा सकते हैं, लेकिन ये लक्षण और स्थिति काफी गंभीर और परेशानी की हो सकती है।
- मुंह के टिशू में सूजन और रेडनेस लार्वा के कारण होने वाले आम लक्षणों में से एक हैं।
निष्कर्ष
मुंह में लार्वा होना एक गंभीर और असामान्य समस्या है, जो आमतौर खराब हाइजीन, घाव और कमजोर इम्यूनिटी के कारण हो सकती है। इसके लक्षण जैसे मुंह में बहुत दर्द, बदबू, सूजन और कीड़ों का दिखना, एक एमरजेंसी स्थिति है। इस बीमारी से बचाव के लिए बेहतर साफ सफाई और समय पर इसका इलाज करवाना जरूरी है।
Image Credit: Freepik
FAQ
मुंह में इन्फेक्शन के क्या लक्षण हैं?
मुंह में इंफेक्शन होने के पीछे कई लक्षण नजर आ सकते हैं, जिनमें रेडनेस, सूजन, सफेद धब्बे या घाव, मसूड़ों से खून आना, सांसों की बदबू आना, और दांतों, मसूड़ों या जबड़े में दर्द की समस्या शामिल है।मुंह में अल्सर के क्या लक्षण हैं?
मुंह में अल्सर होना आपके मुंह के अंदर घाव के काऱण है, जो गालों, होठों, जीभ, मसूड़ों या मुंह के ऊपरी सतह पर नजर आ सकते हैं। ये घाव सफेद, पीले या भूरे रंग के हो सकते हैं और किनारों पर लाल रंग हो सकते हैं।मुंह में कैंसर की क्या पहचान है?
मुंह के कैंसर होने की पहचान में लगातार न भरने वाले छाले या घाव, मुंह के अंदर रेडनेस या सफेद धब्बे, मुंह में गांठ, निगलने या चबाने में मुश्किल और कान में दर्द की समस्या हो सकती है।