आज के समय में केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स और प्रदूषण जैसे कारणों से स्किन से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। त्वचा की ठीक तरह से केयर न करने के कारण भी वायरल, बैक्टीरियल और फंगल जैसे इंफेक्शन होने का जोखिम बढ़ जाता है। लेकिन कुछ स्किन इंफेक्शन ऐसे होते हैं, जो शरीर की किसी बीमारी से जुड़े होते हैं और उन्हें नजरअंदाज करना आपके सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है, जिसमें हर्पीज जोस्टर इंफेक्शन भी शामिल है। हर्पीज लंबे समय तक रहने वाली एक स्किन से जुड़ी बीमारी है, जिसका समय पर इलाज होना बेहद जरूरी है। ऐसे में आइए गुड़गांव के द न्यूरोमेड क्लिनिक की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका सेहरावत से जानते हैं कि हर्पीज जोस्टर इंफेक्शन क्या है और इसका इलाज क्यों जरूरी है?
क्या होता है हर्पीज जोस्टर इंफेक्शन?
हर्पीज जोस्टर इंफेक्शन, जिसे आमतौर पर दाद के रूप में भी जाना जाता है, वैरिसेला-जोस्टर वायरस (VZV) के कारण होने वाला एक वायरल इंफेक्शन है। इस वायरस के कारण व्यक्ति को चिकनपॉक्स भी होता है। चिकनपॉक्स से ठीक होने के बाद, वायरस नर्व टिशू में इनएक्टिव रहता है और सालों बाद दाद के रूप में फिर से एक्टिव हो सकता है। हर्पीज जोस्टर आपकी स्किन और नसों को प्रभावित करता है। इस इंफेक्शन के कारण संभावित अंग में दाने और दर्द दोनों होते हैं, जो आमतौर पर शरीर या चेहरे के एक तरफ होता है। यह समस्या अक्सर प्रभावित क्षेत्र में दर्द, जलन या झुनझुनी के साथ शुरू होती है, जिसके बाद लाल दाने होते हैं, जो फ्लूड से भरे फफोले में बदल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: एक जैसे दिख सकते हैं Mpox और इन 3 स्किन इंफेक्शन की वजह से होने वाले रैशेज, ऐसे पहचानें अंतर
समय पर जरूरी है इंफेक्शन का इलाज
जल्द से जल्द इस इंफेक्शन का इलाज करवाना जरूरी है, क्योंकि जल्दी इलाज न करवाने पर दाद पोस्टहरपेटिक न्यूरलजिया का कारण बन सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जो दाने के ठीक होने के बाद भी लगातार और गंभीर नसों में दर्द का कारण बन सकती है। शुरुआत में आप डॉक्टर की सालह पर एंटीवायरल दवाओं की मदद से इंफेक्शन को बढ़ने से रोक सकते हैं। इसके अलावा आप दर्द की दवाइयां, दाद का टीका जो इसे बढ़ने से रोकने में मदद कर सकता है आदि इलाज डॉक्टर की सलाह पर करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्किन इंफेक्शन को दूर करता है कलौंजी का तेल, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
View this post on Instagram
अगर आपकी स्किन पर भी इस तरह के दाने फ्लूड भरे फफोले के साथ है तो लपरवाही किए बिना तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें, क्योंकि यह हर्पीज जोस्टर इंफेक्शन हो सकता है, जिसका इलाज समय पर होना बहुत जरूरी है।
Image Credit: Freepik