कई देशों में युवाओं के बीच बढ़ रहा Friendship Marriage का चलन, जानें इसके बारे में 5 बातें

Friendship Marriage Trend Popular in Youngster: फ्रेंडशिप मैरिज एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह काम करती है। इसमें कपल कानूनी तौर पर शादीशुदा होते हैं, लेकिन उनके बीच प्यार और कपल रिलेशनशिप जैसा कुछ नहीं होता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
कई देशों में युवाओं के बीच बढ़ रहा Friendship Marriage का चलन, जानें इसके बारे में 5 बातें


Friendship Marriage a New Relationship Trend Popular in Youngster: आजकल की युवा जनरेशन शादी, ब्याह, परिवार और रिश्तों के बीच फंसना नहीं चाहती है। यही वजह है कि युवाओं में लिव इन रिलेशनशिप का कॉन्सेप्ट तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन कई देशों में आज भी लिव इन रिलेशनशिप को तवज्जो नहीं दी जाती है और यह गैरकानूनी माना जाता है। ऐसे में कपल्स ने एक-दूसरे के साथ रहने के लिए नया तोड़ निकाला है। जापान, इंडोनेशिया और भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप मैरिज (Friendship Marriage) का चलन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। यह एक ऐसा रिलेशनशिप है, जिसमें प्यार और बिना किसी फिजिकल अटैचमेंट के पार्टनर एक-दूसरे के साथ रहते हैं। आइए जानते हैं क्या है फ्रेंडशिप मैरिज और इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।

क्या है फ्रेंडशिप मैरिज- What is Friendship Marriage

फ्रेंडशिप मैरिज का चलन मुख्य रूप से जापान से शुरू होता है। जापानी एजेंसी कलर्स के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि देश की 124 मिलियन आबादी के ज्यादातर युवा फ्रेंडशिप मैरिज के हित में हैं और इसको फॉलो कर रहे हैं। यह ट्रेंड अलैंगिक, समलैंगिक और पारंपरिक वैवाहिक जीवन को जी रहे युवा भी फॉलो कर रहे हैं। फ्रेंडशिप मैरिज में कपल्स के बीच प्यार तो होता है, लेकिन किसी भी तरह का रिलेशनशिप नहीं बनता है।

फ्रेंडशिप मैरिज की 5 खास बातें- 5 Things About Friendship Marriage in Hindi

1. फ्रेंडशिप मैरिज एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसमें कपल कानूनी तौर पर तो एक-दूसरे से शादीशुदा होते हैं। हालांकि उनमें किसी भी तरह का रोमांटिक रिलेशन नहीं होता है। फ्रेंडशिप मैरिज में अपनी सुविधा के अनुसार साथ में या अलग-अलग भी रह सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः युवाओं में बढ़ रहा है NATO DATING का क्रेज, एक्सपर्ट से जानें क्या है यह टर्म

friendship-marriga-inside

2. फ्रेंडशिप मैरिज में कपल के बीच रोमांटिक और फिजिकल रिलेशन जैसा कुछ भी नहीं होता है। यह एक ऐसी शादी है, जिसमें लड़का और लड़की दोनों एक-दूसरे के साथ घूमने, पार्टी करने और लाइफ को एन्जॉय करने के लिए वो कुछ भी करना चाहते हैं वो बिना किसी संकोच के कर सकते हैं।

3. फ्रेंडशिप मैरिज उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है,  जो रोमांटिक रिश्ते में भरोसा नहीं करते या शादी करना नहीं चाहते हैं। हालांकि ऐसे लोग समाज के सामने अपनी अच्छी छवि बनाये रखना चाहते हैं या अपने माता-पिता को खुश देखने के लिए थोड़े समय के लिए एक पार्टनर की तलाश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः Mother's Day 2024: वर्किंग मॉम अपनाएं लाइफस्टाइल से जुड़े ये 5 टिप्स, नहीं पड़ेंगी जल्दी से बीमार

4. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, फ्रेंडशिप मैरिज में कपल इमोशनली एक-दूसरे के साथ रहते हैं। लेकिन अपनी लाइफ की नेगेटिव बातें और परेशानियां शेयर नहीं करते हैं।

5. एक आम शादी की तरह फ्रेंडशिप मैरिज में भी कपल बच्चा प्लान कर सकते हैं। हालांकि कपल्स नॉर्मल नहीं बल्कि आर्टिफिशियल तरीके से बच्चे को जन्म दे सकते हैं। फ्रेंडशिप मैरिज को लेकर कुछ बुजुर्गों का मानना है कि यह कोई शादी या प्यार नहीं बल्कि दो लोगों का रूममेट की तरह साथ रहना है। हालांकि युवाओं का मानना है कि यह बहुत ही अच्छी चीज है, फ्रेंडशिप मैरिज के दौरान अगर दो लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं, तो लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला लेकर, शादी भी कर सकते हैं।

Picture Courtesy: Freepik

Read Next

ये 5 संकेत दिखे तो समझ जाएं आपके रिलेशनशिप में बढ़ गई हैं गलतफहमियां, जानें इससे डील करने के तरीके

Disclaimer