युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है 'DINKs कपल’ का क्रेज, जानें इनकम और बच्चों से कैसे कनेक्टेड है यह ट्रेंड?

DINKs कपल ड्यूअल इनकम नो किड्स का शॉर्ट फॉर्म है। इस रिलेशनशिप स्टेटस में कपल्स दोगुनी इनकम रखते हैं, लेकिन बच्चों से दूर रहते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है 'DINKs कपल’ का क्रेज, जानें इनकम और बच्चों से कैसे कनेक्टेड है यह ट्रेंड?

Dual Income No Kids Formula in Relationship : कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता बहुत गहरा और मजबूत होता है। यह हर रिश्ते से ऊपर होता है और इस रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाने में बच्चे का अहम रोल होता है। लेकिन वक्त के साथ रिश्ते के मायने और जरूरतें बदलती जा रही हैं। आज के दौर में कपल्स पहले दोस्ती करते हैं, फिर लंबे समय तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बाद ही शादी का मन बनाते हैं। कई बार लिव-इन-रिलेशनशिप वाली पार्टनरशिप नहीं चलती है और कपल्स एक-दूसरे से मूव ऑन कर जाते हैं। लेकिन इन दिनों डिंक कपल्स का ट्रेंड युवाओं के बीच काफी देखा जा रहा है। ऐसे कपल्स एक-दूसरे के प्यार में पड़कर अच्छी और बेहतर लाइफ जीना पसंद करते हैं। डिंक कपल्स को आसान भाषा में कहा जाए तो ऐसा कपल जिसकी इनकम तो दोगुना है, लेकिन उन्हें बच्चा नहीं चाहिए। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं डिंक कपल्स क्या होते हैं और इस रिलेशनशिप में कपल्स कैसे रहते हैं।

डिंक कपल्स क्या है?- What is Dink Couples?

DINKs कपल ड्यूअल इनकम नो किड्स का शॉर्ट फॉर्म है। ऐसे कपल्स शादी के बाद अच्छे से नौकरी करते हैं, खूब सारा पैसा कमाते हैं। यह लोग अपनी लाइफ को अच्छे से खाने-पीने, घूमने और एन्जॉय करने पर फोकस करते हैं। डिंक कपल्स सिर्फ अपने करियर, पैसे और लग्जरी पर ध्यान देते हैं। ऐसे कपल्स बच्चे की प्लानिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे कपल्स को बच्चों पर ज्यादा लगाव नहीं होता है। डिंक कपल्स की प्राथमिकता घूमना, बात करना, लाइफ को एन्जॉय करना होता है। वह अपना जीवन खुलकर जीना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों को सामाजिक बंधन और परेशानियों से भी ज्यादा मतलब नहीं होता है। डिंक कपल्स परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों से भी ज्यादा मतलब नहीं होता है।

इसे भी पढ़ेंः ललित मोदी-सुष्मिता का रिश्ता है खास, आखिर क्यों बड़ी उम्र के पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं महिलाएं? Relationship tips

फाइनेंसियल फ्रीडम से होता है प्यार- Dink Couples Love Financial Freedom

डिंक कपल्स का बच्चे, समाज और परिवार की ज्यादा परवाह इसलिए भी नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें फाइनेंसियल फ्रीडम चाहिए होती है। वह अपने पैसे और समय को सिर्फ अपने पार्टनर और पसंदीदा चीजों पर ही खर्च करना पसंद करते हैं। ऐसे कपल्स के लिए पर्सनल चॉइस ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। किसी भी आम कपल्स के मुकाबले ऐसे पार्टनर्स को खुद को निखारने और स्किल को डेवलप करने का मौका ज्यादा मिलता है।

डिंक कपल्स की चुनौतियां

डिंक कपल्स का रिश्ता सुनने और देखने में शायद जितना अच्छा लगता हो, लेकिन असल जिंदगी में यह बहुत ही चुनौतियों से भरा हुआ होता है।

- ऐसे कपल्स पार्टनर के साथ झगड़ा या नोकझोंक होने पर अक्सर अकेला और तनावपूर्ण महसूस करने लगते हैं।

- डिंक कपल्स अपनी लाइफ को बहुत फ्री होकर जीते हैं, लेकिन तीज-त्यौहार के दौरान ऐसे लोग खुद को परिवार और समाज से बिल्कुल अलग फील करते हैं।

- इन लोगों का मानसिक तनाव ज्यादा महसूस होता है। क्योंकि यह परिवार, बच्चे सबसे दूर रहते हैं और समाज से कट जाने के कारण उन्हें ज्यादा लोगों को फोकस नहीं मिल पाता है।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

ग्रे डिवोर्स क्या है? अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय के अलग होने की खबरों के बीच क्यों चर्चा में आया ये शब्द

Disclaimer