Mother's Day 2024: वर्किंग मॉम अपनाएं लाइफस्टाइल से जुड़े ये 5 टिप्स, नहीं पड़ेंगी जल्दी से बीमार

 मॉम्स ने अपने बच्चों की केयर करने के साथ-साथ प्रोफेशनल फ्रंट पर भी सफलता प्राप्त की है। ऐसा वह इसलिए कर पाईं, क्योंकि उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल (Working Mom Lifestyle Balance) को बैलेंस तरीके से अपनाया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Mother's Day 2024: वर्किंग मॉम अपनाएं लाइफस्टाइल से जुड़े ये 5 टिप्स, नहीं पड़ेंगी जल्दी से बीमार


Mother's Day 2024: एक मां की नौकरी साल के 12 महीने और सप्ताह के 7 दिनों और दिन के 24 घंटे चलती रहती है। मां को अपने बच्चों की छोटी से छोटी जरूरत का खास ख्याल रखना होता है। मां अपनी जरूरतों को छोड़कर बच्चे, घर परिवार, खाना, रहना और यहां तक की सोना भी छोड़ देती है। वहीं, अगर मां पहले से ही वर्किंग हो तो यकीनन उसके लिए घर-परिवार, बच्चे व ऑफिस के कामों को संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वर्किंग मॉम के लिए बच्चों और परिवार की जिम्मेदारी के साथ खुद को संभालना मुश्किल होता है। ऐसे में महिलाएं खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं और बार-बार बीमार पड़ती हैं। हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो बच्चे, घर और वर्क लाइफ को बिल्कुल परफेक्ट तरीके से बैलेंस करती हैं। ऐसी मॉम्स ने अपने बच्चों की केयर करने के साथ-साथ प्रोफेशनल फ्रंट पर भी सफलता प्राप्त की है। ऐसा वह इसलिए कर पाईं, क्योंकि उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल (Working Mom Lifestyle Balance) को बैलेंस तरीके से अपनाया है। अगर भी वर्किंग मॉम हैं, तो आज हम आपको लाइफस्टाइल से जुड़े 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसको अगर आप फॉलो करेंगी तो जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगी।

1. मल्टीटास्किंग से बचें

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वर्किंग मॉम एक बार में कई सारे कामों को निपटाने की कोशिश करती हैं। ऐसा करने से न सिर्फ काम ठीक तरीके से नहीं बल्कि, इसमें वक्त भी ज्यादा लगता है। मल्टीटास्किंग के काम अगर सही वक्त पर न निपटें तो इसकी वजह से स्ट्रेस भी बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें कि आप एक वक्त में एक ही काम को निपटाएं। उदाहरण के लिए अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद ऑफिस के काम करें और जब तक बच्चे आएं तब तक ऑफिस का काम पूरी तरह के समेट लें। ऐसा करने से आपको काम और बच्चों दोनों के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा।

2. सेल्फ केयर पर ध्यान दें

रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच वर्किंग मॉम्स के लिए सेल्फ केयर पर ध्यान देना बहुत मुश्किल काम हो जाता है। वर्किंग मॉम को खुद की देखभाल के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण है। चाहे वह माइंडफुल एक्सरसाइज हो, अपनी रोजमर्रा की लाइफ में किसी शौक में शामिल होना हो, या बस आराम करने के लिए कुछ पल निकालना हो, मानसिक और भावनात्मक सुकून को बनाए रखने के लिए सेल्फ केयर पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंः 30 की उम्र के बाद करनी है प्रेग्नेंसी की प्लानिंग, तो फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए करें ये 5 काम

3. वर्कआउट करें

वर्किंग मॉम्स के लिए एक्सरसाइज के लिए समय निकालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन छोटी-छोटी शारीरिक गतिविधियां भी महत्वपूर्ण अंतर ला सकती हैं। चाहे वह लंच ब्रेक के दौरान तेज चलना हो,  वर्कआउट करना हो, या साइकिल चलाना या स्विमिंग जैसे वर्कआउट। इस तरह के वर्कआउट स्ट्रेस को मैनेज करने और बॉडी को फिट रखने में मदद करते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि वर्किंग महिलाओं को रोजाना कम से कम 30 मिनट वर्कआउट जरूर करना चाहिए।

Mental Health Care Tips of Working Mother

4. शरीर को रखें हाइड्रेटेड

बीमारियों से बचने, इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने और तनाव को कम करने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। वर्किंग मॉम हाइड्रेटेड और एनर्जी के लिए अपने पास हमेशा एक पानी की बोतल रखें और पूरे दिन घूंट-घूंट करके पानी पीने के की कोशिश करें। अगर आपको सादा पानी पीने में परेशानी होती है, को पानी में फलों के टुकड़े या पुदीना या खीरा जैसी चीजों को मिलाकर इसका स्वाद बढ़ा सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स

5. न्यूट्रिशन पर ध्यान दें

वर्किंग मॉम अक्सर बच्चों और परिवार वालों को तो खाना खिलाती हैं, लेकिन जब बात खुद के न्यूट्रिशन की आती है, तो इसे इग्नोर कर देती हैं। वर्किंग मॉम के लिए जरूरी है कि वह अपनी रोजाना की डाइट में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन और मिनरल्स का परफेक्ट बैलेंस हो। साथ ही खाने में फाइबर की मात्रा को भी बैलेंस करने की कोशिश करें। न्यूट्रिशन से भरपूर खाना खाने से बीमार होने की संभावना कम हो जाती है।

 

All Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

Healthy Habits: हेल्दी रहने के लिए आज से ही अपनाएं ये 10 अच्छी आदतें, बीमारियां रहेंगी दूर

Disclaimer