Doctor Verified

क्या है डायबिटिक इन्सिपिडस? जानें इस बीमारी के कारण, लक्षण और कुछ बचाव टिप्स

Diabetes insipidus in hindi: डायबिटीज इन्सिपिडस, एक ऐसी स्थिति है जब शरीर में फ्लूड का असंतुलन देखा जाता है। आइए, डॉक्टर से जानते हैं इस गंभीर समस्या के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है डायबिटिक इन्सिपिडस? जानें इस बीमारी के कारण, लक्षण और कुछ बचाव टिप्स


Diabetes insipidus in hindi: डायबिटीज इन्सिपिडस, नाम से आपको लग रहा होगा कि यह डायबिटीज से जुड़ी कोई बीमारी है। लेकिन ऐसा नहीं है। डायबिटीज हाई ब्लड शुगर से जुड़ी बीमारी है लेकिन, डायबिटीज इन्सिपिडस शरीर में तरह पदार्थों के असंतुलन से जुड़ी बीमारी है। इसमें व्यक्ति के पेशाब करने और प्यास लगने की गति, नॉर्मल लोगों की तुलना में काफी ज्यादा होती है। इन दिनों में काफी असंतुलन देखा जाता है। इस बीमारी की वजह से शरीर में कई प्रकार के लक्षण देखे जाते हैं। तो आइए, जानते हैं इस बीमारी के बारे में Dr. Subramanian Kannan, Senior Consultant Clinical Lead & Head of Department, Endocrinology Diabetes & Metabolism से।

डायबिटीज इन्सिपिडस क्या है-What is diabetes insipidus?

डायबिटीज इन्सिपिडस मूल रूप से का एक दुर्लभ बीमारी है। हम सभी डायबिटीज मेलेटस के बारे में जानते हैं जो कि खून में शुगर मिल जाने की वजह से होता है। मेटा शब्द का अर्थ है शहद। इसलिए पहले जब लोगों को नहीं पता था कि डायबिटीज है क्यो तो इसे उस बीमारी के रूप में देखते थे जिसमें पेशाब में शुगर आने लगता है और इसलिए पेशाब में चीटियां भी लग जाया करती हैं। लेकिन, डायबिटीज इन्सिपिडस शरीर की वह स्थिति है जिसमें हार्मोन की कमी से शरीर का फ्यूल्ड असंतुलित हो जाता है। शरीर ज्यादा मात्रा में पेशाब बनाने लगता है। इसके कारण व्यक्ति को ज्यादा प्यास लगती है।

Diabetes insipidus in hindi

इसे भी पढ़ें: क्या शुगर में शहतूत खा सकते हैं? जानें इसके फायदे और सावधानियां

डायबिटीज इन्सिपिडस का कारण-Diabetes insipidus causes in hindi

डायबिटीज इन्सिपिडस, आर्जिनिन वैसोप्रेसिन (arginine vasopressin) जिसे एंटीडाययूरेटिक हार्मोन (antidiuretic hormone-ADH) भी कहा जाता है, इसकी कमी से होता है। यह ब्रेन के एक हिस्से हाइपोथैलेमस में होता है। किडनी द्वारा फिल्टर किए गए तरल पदार्थ को रक्तप्रवाह में वापस लाने के लिए यह जरूरी है। लेकिन, जब किसी भी कारण से इसकी कमी होती है तो शरीर तरल पदार्थ के स्तर को ठीक से संतुलित नहीं कर पाता है।

डायबिटीज इन्सिपिडस के लक्षण-Diabetes insipidus symptoms in hindi

पिट्यूटरी ग्रंथि (Pituitary gland) का मस्तिष्क और मस्तिष्क के न्यूरॉन्स के साथ एक संबंध है। इसलिए अगर न्यूरॉन को नुकसान होता है, जो AVP बनाते हैं तो डायबिटीज इन्सिपिडस की समस्या हो सकती है। इस हार्मोन का सामान्य कार्य क्या है शरीर में पानी को बनाए रखना जो कि प्रभावित होती है इसलिए व्यक्ति बहुत ज्यादा पेशाब करता है और शरीर में पानी की कमी से बार-बार प्यास लगती है। इसके अलावा शरीर में प्लाज्मा सोडियम बढ़ने से व्यक्ति बार-बार पेशाब करने लगता है और मरीज को ज्यादा प्यास लगने लगती है। इस हार्मोन की कमी वाले ज्यादातर मरीजों को पता ही नहीं होता कि उन्हें प्रतिदिन कितना पानी पीना चाहिए। ऐसे में शरीर में डिहाइड्रेशन से जुड़े लक्षण भी नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्यों कम होते हैं प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन? डॉक्टर से जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

इलाज और बचाव के उपाय

समस्या तब आती है जब उनकी प्यास की प्रणाली बदल जाती है। अगर डायबिटीज का कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होता है और उसे एनेस्थीसिया दिया जाता है, तो उसे नींद आती है। वह अपने सामान्य पानी को पीने के लिए जागने में सक्षम नहीं होता है। फिर सोडियम की की कमी से वे हाइपरनेट्रेमिया के शिकार हो सकते हैं। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि डायबिटीज के रोगियों पर बारीकी से नजर रखी जाए, खासकर जब वे अस्पताल में भर्ती हों या जब वे कोई सर्जरी करवा रहे हों या कोई अन्य कारण हो। इसलिए सोडियम पर नजर रखें ताकि मस्तिष्क डिहाइड्रेशन का शिकार न हो जाए और रोगी के मस्तिष्क में ब्लीडिंग न हो।

इस बीमारी में मूत्र प्रतिदिन लगभग 6 से 8 लीटर होता है, कभी-कभी तो 10 लीटर भी होता है। रोगी के लिए इतना पानी पीना बहुत जरूरी है, इसलिए ऐसे मरीजों को कम मात्रा में मूत्र उत्पादन बनाए रखने के लिए टैबलेट या इंजेक्शन या इनहेलर के रूप में ए.वी. देते हैं। हालांकि, शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रखें।

FAQ

  • डायबिटीज इन्सिपिडस में कितना पानी पिएं?

    डायबिटीज इन्सिपिडस के मरीजों को लगभग 4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। साथ ही किसी भी हाल में पानी की कमी से बचना चाहिए। यह शरीर में डिहाइड्रेशन के लक्षणों को पैदा कर सकता है जिससे सेहत से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ सकती हैं।
  • डायबिटीज मेलिटस और डायबिटीज इन्सिपिडस में क्या अंतर है?

    डायबिटीज इन्सिपिडस और डायबिटीज मेलिटस शब्द एक जैसे लगते हैं, लेकिन ये दोनों स्थितियां आपस में जुड़ी नहीं हैं। डायबिटीज मेलिटस में ब्लड शुगर का उच्च स्तर शामिल होता है। लेकिन, डायबिटीज इन्सिपिडस में बॉडी फ्लूयड का असंतुलन होता है और पेशाब की मात्रा बढ़ जाती है।
  • डायबिटीज इन्सिपिडस हार्मोन क्या है?

    डायबिटीज इन्सिपिडस आमतौर पर वैसोप्रेसिन नामक हार्मोन की समस्या के कारण होता है। वैसोप्रेसिन को एंटीडाययूरेटिक हार्मोन (ADH) भी कहा जाता है।

 

 

 

Read Next

डायबिटीज में बेस्‍ट हैं ये 200 से भी कम कैलोरी वाले स्नैक्स, नहीं बढ़ाएंगे ब्लड शुगर

Disclaimer