Expert

क्या शुगर में शहतूत खा सकते हैं? जानें इसके फायदे और सावधानियां

समय के साथ डायबिटीज के मरीजों की संख्या में तेजी इजाफा हो रहा है। डायबिटीज में मरीजों में खानपान से जुड़ी कई सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आगे जानते हैं कि क्या डायबिटीज में शहतूत खाना सुरक्षित होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या शुगर में शहतूत खा सकते हैं? जानें इसके फायदे और सावधानियां

आज के दौर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। डॉक्टर्स बताते हैं कि लाइफस्टाइल और खानपान में आए बदलावों के चलते लोगों को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या का जोखिम बढ़ जाता है। डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर के ब्लड में शुगर का लेवल अनियंत्रित हो जाता है। हालांकि, लाइफस्टाइल और खानपान में कुछ बदलाव कर आप इस रोग को नियंत्रित कर सकते हैं। डॉक्टर्स और डाइटिशियन बताते हैं कि ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए शुगर को बढ़ाने वाली चीजों से परहेज करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, इस दौरान कई तरह के फलों को डाइट में शामिन नहीं किया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि क्या डायबिटीज के मरीज शहतूत का सेवन कर सकते हैं? इस लेख में एसेंट्रिक्स डाइट क्लीनिक की डाइटिशियन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि डायबिटीज में शहतूत का सेवन करना सुरक्षित होता है? 

शहतूत का ब्लड शुगर पर क्या प्रभाव पड़ता है? - What effect does mulberry have on blood sugar?

अन्य फलो की तरह शहतूत में नेचुरल शुगर मौजूद होती है। जो डायबिटीज रोगियों के लिए चिंता का विषय बन सकती है। हालांकि, शहतूत में अन्य फलों की तुलना में कम मीठापन होता है। वहीं, शहतूत में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो फाइबर पाचन प्रक्रिया को धीमा करता है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता है और अचानक वृद्धि से बचाव होता है। शहतूत में विटामिन C, K और E, आयरन और कैल्शियम, डाइटरी फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है। यदि आप अधिक मात्रा में शहतूत का सेवन करते हैं तो इससे ब्लड शुगर का स्तर प्रभावित हो सकता है। वहीं, एक्सपर्ट इसे सीमित मात्रा में खाने में सलाह देते हैं। 

डायबिटीज में शहतूत खाना कितना सुरक्षित होता? - Can Eat Mulberry In Diabetes In Hindi

शहतूत डायबिटीज के रोगियों के लिए सुरक्षित माना जाता है, बशर्ते कि इसका सेवन संतुलित मात्रा में किया जाए। इसमें मौजूद गुण डायबिटीज को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। आगे जानते हैं इसके कुछ फायदे। 

लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स 

ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) यह बताता है कि खाने की चीज से कितनी जल्दी ब्लड शुगर बढ़ाता है। शहतूत का GI बहुत कम होता है, जिसका अर्थ है कि यह ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ाता है, जो डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।

can-eat-mulberry-in-diabetes-in

फाइबर की अच्छी मात्रा

शहतूत में सॉल्यूबल और नॉन सॉल्यूबल फाइबर दोनों पाए जाते हैं, जो पाचन को बेहतर बनाते हैं और ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करते हैं। फाइबर शरीर में शुगर के अवशोषण की प्रक्रिया को धीमा करता है।

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर

शहतूत में एक विशेष प्रकार का एंटीऑक्सिडेंट ‘रेस्वेराट्रॉल’ पाया जाता है, जो इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर बनाने में मदद करता है और सेल्स की ग्लूकोज उपयोग करने की क्षमता को बढ़ाता है।

इसके साथ ही शहतूत कुछ ऐसे एंजाइम्स की गतिविधि को धीमा कर सकता है, जो कार्बोहाइड्रेट को ग्लूकोज में बदलते हैं। इससे शुगर का स्तर तेजी से नहीं बढ़ता।

कितना शहतूत खाएं?

डायबिटीज रोगी को शहतूत का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। प्रतिदिन लगभग 8 से 10 शहतूत खाना सुरक्षित माना जाता है। साथ ही, इसे दिन के समय या नाश्ते में लेना बेहतर होता है ताकि शरीर को इसे पचाने का समय मिले और शुगर स्तर पर प्रभाव को मॉनिटर किया जा सके।

डायबिटीज में शहतूत खाते समय क्या सावधानियां बरतें? - What precautions should be taken while eating mulberry in diabetes?

  • यदि आपका ब्लड शुगर लेवल अधिक है तो ऐसे में शहतूत को सीमित मात्रा में ही खाएं। 
  • शहतूत को खाने के बाद चक्कर या घबराहट महसूस होने पर ब्लड शुगर को तुरंत चेक करें। 
  • ब्लड शुगर का स्तर अधिक हो तो ऐसे में शहतूत या अन्य फल खाने से बचें। 
  • शराब के साथ शहतूत या अन्य फल खाने से दूरी बनाएं। 
  • डायबिटीज के किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए? जानें सुबह से रात तक खाने का पूरा डाइट प्लान

डायबिटीज के रोगियों को ब्लड शुगर कंट्रोल में रखने के लिए लाइफस्टाइल और खानपान में कई तरह के बदलाव करने की आवश्यकता होती है। डायबिटीज की दवा को नियमित रूप से खाने से आप इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के बाद मरीज शहतूत या अन्य फलों का सीमित मात्रा में सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा, डाइट में होने वाले बदलावों के बारे में आप अपने डॉक्टर या डाइटिशियन से संपर्क भी कर सकते हैं।

FAQ

  • शुगर के मरीज को क्या परहेज रखना चाहिए?

    मिठाई, केक, पेस्ट्री, शुगर ड्रिंक और अन्य मीठे पदार्थ ब्लड शुगर के स्तर को तेजी से बढ़ाने का काम करते हैं। इसके साथ ही डायबिटीज में मैदा और रिफाइंड आटे के सेवन से भी बचना चाहिए, क्योंकि इसके उपयोग से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकते है।
  • शहतूत खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है?

    शहतूत में आयरन, विटामिन C, मैग्नीशियम, फाइबर और कैल्शियम सहित अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। शहतूत खाने से कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। 
  • क्या शुगर में एप्पल खाना चाहिए?

    सेब एक स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक फल है, जिसे आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसको आप डायबिटीज में भी खा सकते हैं। अतिरिक्त चीनी से बचने के लिए सेब सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

 

 

 

Read Next

काली या हरी इलायची: गर्मियों में किसका सेवन है ज्यादा फायदेमंद?

Disclaimer