
मसूड़ों से खून आना एक आम समस्या है। लेकिन लगातार खून आना गंभीर समस्या के लक्षणों में से एक हो सकता है। जानते हैं कारण और बचाव
जब कोई व्यक्ति मसूड़ों की या मुंह की किसी भी परेशान से ग्रस्त होता है तो उसके आम लक्षणों में मसूड़ों से खून आना शुरू हो जाता है। लेकिन यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी दे सकता है। वैसे तो मसूड़ों से खून आना बेहद ही आम है। लेकिन अगर ये खून मसूड़ों से बार बार आए तो ये गंभीर बीमारियों का संकेत दे सकता है। बता दें कि मसूड़ों से खून लगातार तब आ सकता है जब शरीर में विटामिन की कमी हो या प्लेटलेट में कमी हो जाए। कभी-कभी गर्भावस्था के दौरान हॉर्मोनल चेंजेस की वजह से भी मसूड़ों से खून आता है। इसके अलावा पीरियडोनटाइटिस जो कि मसूड़ों से संबंधित बीमारी है इसके कारण भी ये समस्या हो सकती है। ऐसे में लगातार आ रहे खून को नजरअंदाज करना सही नहीं है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मसूड़ों से खून आने के पीछे क्या कारण छिपे हैं। साथ ही लक्षण और बचाव भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...

मसूड़ों से खून आने के लक्षण ( symptoms of bleeding gums)
मसूड़ों से खून आने के कारण ( causes of bleeding gums)
मसूड़ों से खून आने के बचाव (prevention of bleeding gums)
डॉक्टर से कब संपर्क करें
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।