what does your face reveal about your health in hindi: आपने अपना चेहरा तो आइने में लाखों-करोड़ों बार देखा होगा। चेहरे में हो रहे बदलावों को सहजता से लिया होगा और ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद से उनको ठीक भी किया होगा। क्या कभी आपने अपने चेहरे के बदलावों को गंभीरता से लिया है? क्या कभी आपने सोचा है कि आपके चेहरे से आप अपनी हेल्थ सीक्रेट्स को भी जान सकते हैं? जी, हां! आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने चेहरे में हो रहे बदलावों की मदद से आप किस तरह अपनी सेहत के बारे में जान सकते हैं। यही नहीं, आप सामने वाले का चेहरा देखकर उनके सेहत के बारे में भी जान सकते हैं।
पीली त्वचा
अगर आपका चेहरा पीला पड़ गया है, तो समझ लीजिए कि यह पीलिया होने की निशानी है। आमतौर पर नए जन्मे शिशुओं को पीलिया होता है, क्योंकि उनका लिवर अब तक बाहरी माहौल में काम करने में असमर्थ होता है। ऐसे में नए जन्मे शिशुओं को पीलिया हो जाता है, जो कि सही ट्रीटमेंट की वजह से ठीक भी हो जाता है। जबकि वयस्कों के लिए ऐसा नहीं है। वयस्कों का अगर चेहरा पीला पड़ जाए और टेस्ट के बाद यह कंफर्म हो जाए कि उन्हें पीलिया हुआ है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। तुरंत जांच करवाकर सही उपचार करवाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : शरीर में दिखें ये 5 संकेत तो समझ जाएं कि अपनी सेहत का सही ख्याल नहीं रख रहे हैं आप
मुंह के आसपास घांव
आपके होठों और मुंह के आस-पास कहीं छोटे-छोटे दाने हो गए हैं, तो जरा सावधान हो जाइए। होंठों के निचले हिस्से में घांव टाइप 1 हर्पीस वायरस के कारण होते हैं। वैसे इस तरह के घाव के निकलने की कई वजहें हो सकती हैं जैसे आप बीमार हैं, चिंतित हैं, थकान महसूस करते हैं या फिर बहुत देर तक धूप में समय बिताते हैं। आमतौर पर इस तरह के घांव अपने आप समय के साथ ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन अगर, किसी वजह से आपको बार-बार यह समस्या हो रही है, तो लपारवाही न करें। बेहतर होगा कि डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें : आपके चेहरे की रंगत बताती है आपके स्ट्रेस का लेवल, जानें कैसे तनाव का आपकी त्वचा पर होता है गहरा असर
फटे होंठ
मौसम बदलने पर या ज्यादा हवा लगने की वजह से अक्सर होंठ फट जाते हैं। फटे होंठों की समस्या आमतौर पर सर्दियों के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है, जिसे बाम लगाकर ठीक किया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी सूखे या फटे होंठ स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा करते हैं, जैसे शरीर में पानी कमी। अगर आपके होंठ फट रहे हैं, तो भरपूर मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। इसके अलावा, फटे होंठ एलर्जिक रिएक्शन की वजह से भी हो सकता है। इसलिए अपने फटे होंठों को हल्के में लेने की गलती न करें।
चेहरे पर बाल
अगर पुरुष के चेहरे पर किसी भी जगह बाल उग जाए, तो यह चिंता का विषय नहीं है। इसी तरह अगर महिलाओं के चेहरे पर ठुड्डी के आसपास बाल उग जाएं, तो इसे भी सामान्य स्थिति माना जाता है। लेकिन महिलाओं के चेहरे पर किसी भी अन्य जगह बाल उगने को लेकर लापरवाही नहीं की जा सकती है। दरअसल, चेहरे पर बाल उगना पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओडी का संकेत हो सकते हैं। पीसीओडी का अगर समय रहते उपचार न किया जाए, तो महिलाओं के लिए गर्भवती होना मुश्किल हो सकता है।
image credit : freepik
Read Next
World Health Day 2023: संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए क्यों जरूरी है किडनी का स्वस्थ होना, जानें डॉक्टर से
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version