Doctor Verified

लाल मिर्च खाने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है? जानें एक्सपर्ट से

What Does Cayenne Pepper Do To The Body in Hindi: लाल मिर्च का सेवन सेहत के लिए अक्सर हानिकारक माना जाता है, लेकिन फिर भी लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं लाल मिर्च खाने से क्या होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
लाल मिर्च खाने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है? जानें एक्सपर्ट से


What Does Cayenne Pepper Do To The Body in Hindi: लाल मिर्च का सेवन सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है, जिस कारण अक्सर लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करने से बचते हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी हर भरतीय किचन में लाल मिर्च जरूर मौजूद होती है। लोग अपने खाने में कम मात्रा में ही सही, लेकिन लाल मिर्च जरूर शामिल करते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या लाल मिर्च का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है ( is cayenne pepper good for your health), जिस कारण लोग इसे अपनी डाइट में कम मात्रा में ही सही, लेकिन शामिल जरूर करते हैं। लेकिन, अगर आप लाल मिर्च के कारण होने वाले नुकसान से बचाव के लिए अपनी डाइट में लाल मिर्च शामिल करने से डरते हैं, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम न्यूट्रिशनिस्ट और हेल्थ कोच वर्णित यादव से जानने की कोशिश करेंगे कि क्या लाल मिर्च स्वास्थ्य के लिए अच्छी है (oes cayenne pepper good for you)f या लाल मिर्च खाने से सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है?

लाल मिर्च खाने से शरीर में क्या होता है? - What Does Cayenne Pepper Do To Your Body in Hindi?

हेल्थ कोच वर्णित यादव के अनुसार, "लाल मिर्च (cayenne pepper) का सेवन आपके सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है, लेकिन सीमित मात्रा में, लाल मिर्च का सेवन आपके डाइजेशन के लिए फायदेमंद होता है। लाल मिर्च में एक्टिव कंपाउड कैप्साइसिन होता है, जो आपके पाचन तंत्र को बढ़ावा देने में मदद करता है। साथ ही, पेट में एसिड के उत्पादन को बढ़ाकर पाचन में मदद करता है। हालांकि, ज्यादा मात्रा में लाल मिर्च का सेवन करने से आपके पेट में जलन की समस्या बढ़ सकती है, जो असुविधा का कारण भी बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: ताजी या सूखी: कौन-सी मिर्च की तासीर होती है ज्यादा गर्म? आयुर्वेदाचार्य से जानें

लाल मिर्च खाने से क्या फायदे होते हैं? - What Are The Health Benefits Of Cayenne Pepper in Hindi?

पाचन के लिए फायदेमंद

लाल मिर्च का सेवन आपके पाचन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, खासकर पाचन एंजाइमों को बढ़ावा देने और गट हेल्थ को बेहतर बनाने में। लाल मिल्च में मौजूद कैप्साइसिन पेट के एसिड उत्पादन को बढ़ाने में मदद कर सकता है, जो प्रोटीन पचाने और पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण में मदद कर सकता है। लेकिन, यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन फायदों को पाने के लिए आपको सीमित मात्रा में ही लाल मिर्च का सेवन करना चाहिए, क्योंकि ज्यादा सेवन से पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

Cayenne Pepper

दर्द से राहत के लिए

लाल मिर्च खाने से पाचन से राहत मिल सकती है। लेकिन इसका इस्तेमाल क्रीम के रूप में दर्द से राहत पाने के लिए भी कई तरीके से किया जाता है। खासकर, गठिया और फाइब्रोमायल्जिया जैसी समस्याओं में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में। इसकी क्रीम में मौजूद कैप्साइसिन पदार्थ पी केमिकल के उत्पादन को रोकने में मदद कर सकता है, जो दिमाग को दर्द के संकेत भेजता है। हालांकि, किसी भी तरह के दर्द से राहत पाने के लिए जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें।

इसे भी पढ़ें: अलग-अलग पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं हरे, लाल और पीले रंग की शिमला मिर्च, जानें इन्हें खाने के फायदे

लाल मिर्च के नुकसान क्या हैं? - What Are The Side Effects of Cayenne Pepper in Hindi?

ज्यादा मात्रा में लाल मिर्च का सेवन आपके सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। लाल मिर्च का अत्याधिक सेवन पाचन से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है, जिस कारण आपके सीने में जलन, एसिड रिफ्लक्स और पेट दर्द की समस्या बढ़ (Who should not take cayenne pepper) सकती है। इसलिए, इन समस्या से पीड़ित लोगों को लाल मिर्च का सेवन नहीं (jyada lal mirch khane se kya hota hai) करना चाहिए। इसके अलावा, लाल मिर्च का सेवन आप में हार्ट से जुड़ी समस्याएं, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, पेट में अल्सर और एलर्जी से जुड़े रिएक्शन का कारण बन सकता है।

 

निष्कर्ष

लाल मिर्च का सेवन आपके पाचन के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन सीमित मात्रा में इसका सेवन करना जरूरी है। लेकिन अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हैं तो अपनी डाइट में लाल मिर्च शामिल करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
Image Credit: Freepik

Read Next

हाइड्रोजन वाटर क्या होता है और इसे पीने से क्या फायदे होते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer