What Does a Black Line On a Nail Mean: कई लोगों को अपने नाखून पर काले रंग की लाइन नजर आ सकती है। आमतौर पर, लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि नाखूनों पर यह काली लाइन क्यों नजर आती है? अगर नहीं, तो आइए इस सवाल का जवाब डॉ. आलिया अब्बास रिजिवी, वरिष्ठ सलाहकार - त्वचाविज्ञान, मेट्रो अस्पताल, नोएडा (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जान लेते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम नाखूनों में दिखने वाली काली लाइन क्यों नजर आती है, इस बारे में जानेंगे। साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि नाखूनों में दिखने वाली काली लाइन कब नुकसानदायक हो सकती है और इससे बचाव के लिए क्या कर सकते हैं?
नाखूनों पर काली लाइन क्यों दिखती है?- Why Does a Black Line Appear on the Nails
डॉ. आलिया अब्बास रिजिवी के मुताबिक, आपके नाखून पर एक लंबी काली रेखा का दिखना चिंताजनक हो सकता है। मेडिकल की भाषा में इस स्थिति को अनुदैर्ध्य मेलेनोनीचिया (Longitudinal Melanonychia) के रूप में जाना जाता है। यह गहरी लकीर भूरी, काली या गहरे बैंगनी रंग की हो सकती है। वहीं, चौड़ाई में भिन्न हो सकती है। बता दें कि यह लाइन कई मामलों में हानिरहित हो सकती है। हालांकि, कभी-कभी यह अंदरूनी समस्याओं का कारण बन सकती है। आपको इस समस्या को नजरअंदाज करने की भूल नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि नाखूनों पर काली लाइन किन कारणों से नजर आ सकती है?
इसे भी पढ़ें- बच्चों को बीमार कर सकती है नाखून चबाने की आदत, डॉक्टर से जानें नुकसान
लाइन दिखने के सामान्य कारण- Common Reasons for the Appearance of Lines
बता दें कि नाखूनों पर काली लाइन दिखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं:
- सौम्य रंजकता (Benign Pigmentation): बता दें कि गहरे रंग की त्वचा वाले लोगों में नाखून के तल में पिगमेंटेशन बदलाव की वजह से लंबी रेखाएं बन सकती हैं। बता दें कि इस स्थिति में दिखने वाली रेखाएं आमतौर पर हानिरहित होती हैं।
- चोट या आघात: कई लोगों के नाखून के नीचे ब्लीडिंग (सबंगुअल हेमेटोमा) के कारण काली रेखाएं दिख सकती हैं। यह स्थिति अक्सर नाखून पर चोट लगने के कारण हो सकती हैं। ऐसे में काले रंग की लाइन उभर सकती है।
- दवाओं का सेवन करें: कीमोथेरेपी एजेंट या एंटीमलेरियल जैसी कुछ दवाएं नाखूनों में पिग्मेंटेशन पैदा कर सकती हैं। इससे भी काले रंग की लाइन बन सकती है।
- फंगल इंफेक्शन: कुछ नाखून इंफेक्शन भी मलिनकिरण (Discoloration) का कारण बन सकते हैं। हालांकि, ये आमतौर पर काले नहीं ज्यादातर पीले या भूरे रंग के दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें- बायोटिन की कमी नाखूनों पर कैसे असर डालती है? जानें डॉक्टर से
कब चिंता करें- When to Worry
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि नाखून पर एक काली रेखा कई मामलों में सबंगुअल मेलेनोमा (Subungual Melanoma) का संकेत दे सकती है, जो एक तरह का स्किन कैंसर है, जो नाखून के नीचे होता है। आइए इस स्थिति के चेतावनी संकेतों के बारे में जान लेते हैं:
• तेजी से चौड़ी या काली होती हुई धारी
• अनियमित सीमाएं
• आसपास की त्वचा में फैलने वाला पिगमेंट (Hutchinson's sign)
• केवल एक नाखून पर असर होना
कैसे करें बचाव?- How to Prevent
अगर आपको अपने नाखून पर कोई नई या बदलती हुई काली रेखा दिखाई देती है, तो स्किन विशेषज्ञ से परामर्श करना सबसे अच्छा ऑप्शन है। अगर यह ऊपर दिए गए किसी भी चेतावनी संकेत के साथ हो रही है, तो डॉक्टर को दिखाएं। इस बीमारी से बचने के लिए आपको डर्मेटोस्कोप एग्जाम या बायोप्सी की भी आवश्यकता हो सकती है। आप इस स्थिति का घर में रहकर इलाज नहीं कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- नाखून खराब किसकी कमी से होते हैं? जानें डॉक्टर से
ऊपर बताए कारणों की वजह से व्यक्ति के नाखून पर काले रंग की लंबी लाइन नजर आ सकती है। कई मामलों में यह हानिरहित होती हैं और कई मामलों में यह शरीर में होने वाली अंदरूनी समस्या का कारण बन सकती है। ऐसे में आपको इस स्थिति को नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए।