What Diseases Cause Nosebleeds In Hindi: अक्सर आपने देखा होगा कि किसी को बहुत ज्यादा गर्मी लग जाए, तो उसके नाक से खून बहने लगता है, जो कि कुछ देर बाद अपने आप ठीक भी हो जाता है। दरअसल, नाक से खून बहना कोई गंभीर बीमारी नहीं होती है। वैसे भी नाक में कई छोटी रक्त वाहिकाएं होती हैं, जिनसे आसानी से खून बह सकता है। उदाहरण स्वरूप समझें, नाक में म्यूकस होता है। सांस लेने के दौरान हवा अंदर-बाहर होती है। अगर जुकाम हो, तो म्यूकस जमकर पपड़ीदार बन सकता है। अगर वहां तेजी से खुजली की जाए, तो वहां जलन होने के साथ खून भी बह सकता है। नाक में खून बहने की समस्या सर्दियों के दिनों में ज्यादा होती है। हालांकि, कुछ बीमारियों के लक्षणों के रूप में भी नाक से खून बह सकता है।
एलर्जी - Allergies
कई बार एलर्जी के कारण नाक से खून बह सकता है। एलर्जी, जैसे स्निफलिंग, स्नीजिंग और वॉटरी आई की वजह से नाक से खून बह सकता है। दरअसल, छींकने के कारण या एलर्जी की वजह से नाक में जलन और खुजली होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए, कई बार हम लोग अंजाने में बहुत तेज खुजली कर बैठते हैं, जिससे खून निकल आता है। इसके अलावा, अगर आप बार-बार छींकते रहते हैं या फिर छिड़कते रहते हैं, तो इससे नाक में चोट लग जाती है। नतीजतन, नाक से खून बहने लगता है। इसके अलावा, एलर्जी से निपटने के लिए कुछ विशेष किस्म के स्प्रे का यूज किया जाता है। अगर यह सूट न करे, तो भी नाक से खून बह सकता है।
इंफेक्शन - Infection
साइन इंफेक्शन, कोल्ड होना या फिर सांस संबंधी किसी भी तरह का इंफेक्शन होने पर भी नाक में मौजू पतले पैसेज डैमेज हो सकते हैं। क्षति होने के कारण नाक सेंसिटिव हो जाती है, वहां खुजली और जलन की समस्या होने लगती है। यही नहीं, अक्सर इंफेक्शन होने के कारण लोग बहुत तेजी से अपनी नाक छिड़कते हैं, जिस कारण चोटिल नाक से खून बहने लगता है। इंफेक्शन होने के दूसरे लक्षण हैं, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, ठंड लगना और बुखार आना।
इसे भी पढ़ें: नाक से खून आने का कारण बन सकती हैं गर्म हवाएं, इन 3 रोगों में भी हो सकती है ये समस्या
नाक में चोट लगना - Nose Injury
नाक में चोट लगने के कारण भी नाक से खून बह सकता है। यही नहीं, अगर किसी की नाक की हड्डी टूट गई है या फिर नाक में कुछ फस गया है। इन स्थितियों में भी नाक से खून बह सकता है। इस तरह की स्थिति को हल्के में नहीं लेना चाहिए। तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर, अपना इलाज करवाना चाहिए। अगर नाक में कुछ फस गया है, तो उसका निकलना बहुत जरूरी है, वरना सांस लेने में भी समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: आपकी नाक भी हो सकती है आपका 'हेल्थ इंडिकेटर', नाक में ये 5 बदलाव बताते हैं शरीर के रोग का पता
स्वास्थ्य समस्याएं - Underlying Health Condition
लिवर की बीमारी, किडनी की बीमारी, लंबे समय से शराब का सेवन, या कोई अन्य स्वास्थ्य स्थिति रक्त के थक्के बनने की क्षमता को कम कर सकती है और इसलिए नाक से खून बहने की समस्या हो सकती है। इनमें खासकर हाई ब्लड प्रेशर, कंजेस्टिव हार्ट फेलियर जैसी हृदय संबंधी बीमारियां भी शामिल हैं, जिसमें नाक से खून निकल सकता है। हाई ब्लड प्रेशर होने पर मरीज को अचानक तेज सिर में दर्द हो सकता है, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और स्ट्रेस रेट भी बढ़ सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version