
आपकी नाक में दिखने वाले ये 5 संकेत खोलते हैं आपकी सेहत के बारे में कई राज, जानें किस संकेत का मतलब कौन सी समस्या या बीमारी है?
हमारे शरीर में जितने भी अंग हैं, उन सबका अपना महत्व है। नाक के बारे में अक्सर लोग यही सोचते हैं कि सूंघने और सांस लेने के अलावा नाक का कोई काम नहीं है। मगर क्या आप जानते हैं कि नाक आपका हेल्थ इंडिकेटर हो सकती है? जी हां, नाक के द्वारा आपके सेहत से जुड़े कई राज पता चल सकते हैं। नाक की मांसपेशियां और टिशूज बहुत सेंसिटिव होती हैं, इसलिए नाक आपके सेहत के बारे में काफी कुछ बता सकती है। आइए आप भी जानें नाक में होने वाले ऐसे 5 बदलाव, जो आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है।
नाक से खून निकलना
अगर किसी व्यक्ति के नाक से अचानक खून निकलने लगता है, तो इस संकेत के कई कारण हो सकते हैं। सबसे आम कारण है ड्राई साइनस, जो कि गर्मी के दिनों में ज्यादा होता है। कुछ लोगों का शरीर गर्मी बरदाश्त नहीं कर पाता है। ऐसे में मौसम गर्म और रूखा हो या फिर उन्होंने कोई गर्म और बहुत अधिक खट्टी चीज खाई हो, तो नाक की नक्सीर फूट जाती है और खून निकलने लगता है।
इसके अलावा नाक से खून निकलना ब्लड प्रेशर के बढ़ने, हीमोफीलिया, एलर्जी आदि का भी संकेत हो सकता है। अगर नाक से खून निकलना 30 मिनट तक बंद न हो या सांस लेने में तकलीफ हो, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: नकसीर यानि नोज ब्लीडिंग को आसानी से ठीक करते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे
नाक का लाल होना
नाक कई कारणों से लाल हो सकती है। आमतौर पर गोरे लोगों में गुस्से के कारण या ज्यादा खुजलाने के कारण भी नाक और कान लाल हो जाते हैं। मगर इन सामान्य कारणों को छोड़ दें, तो तेज जुकाम, बुखार, एलर्जी आदि के कारण भी नाक लाल हो जाती है। इसके अलावा नाक का लाल होना राइनोफायमा (Rhinophyma), रोज़ेसिया (Rosacea) आदि बीमारियों का भी संकेत हो सकता है।
सूंघने पर खुश्बू न महसूस होना
अगर अचानक आपके सूंघने की क्षमता खत्म हो जाए या कम हो जाए, तो ये भी कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। वैसे तो सबसे पहला संकेत यही है कि हो सकता है जुकाम की वजह से आपकी नाक बंद हो गई हो, जिससे कि आप खुश्बू नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन सूंघने की शक्ति का कमजोर होना डायबिटीज का भी लक्षण है। शरीर में बढ़ा हुआ ब्वज शुगर सूंघने वाली तंत्रिकाओं को नष्ट कर सकता है, जिससे आपकी ये क्षमता कमजोर हो सकती है। हाल में तो वैज्ञानिकों यह भी खोजा है कि सूंघने की शक्ति का खो जाना कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी कोविड-19 का भी संकेत हो सकता है।
इसके अलावा सूंघने की क्षमता में कमी कई बार न्यूरो-डिजेनेरेटिव रोगों जैसे- अल्जाइमर और पार्किंसंस रोग का संकेत हो सकता है। कुछ मामलों में नेजल पॉलीप्स (Nasal polyps) भी इसका कारण हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दी, जुकाम और बहती नाक की समस्या को चुटकियों में दूर करेगी कच्ची प्याज, जानें तरीका
बिना किसी कारण खुश्बू आना
जैसे खुश्बू का न आना बीमारियों का संकेत है, उसी तरह काल्पनिक खुश्बू आना भी कुछ बीमारियों का संकेत है। वैज्ञानिक इसे 'फैंटम स्मेल' (Phantom Smell) कहते हैं। इसका अर्थ है कि किसी ऐसी चीज की खुश्बू आना, जो आसपास है ही नहीं या जिसका अस्तित्व ही नहीं है।
अगर किसी व्यक्ति को बिना कारण ही खुश्बू आती है, तो ये साइनस इंफेक्शन या मस्तिष्क से जुड़ी कोई न्यूरो-डिजेनेरेटिव बीमारी का संकेत हो सकता है।
आपके बलगम का रंग भी बताता है सेहत
नाक से बलगम निकलता है और इस बलगम का रंग भी आपके सेहत से जुड़े कई राज बताता है।
- पीला या हरा बलगम- पीला या हरा बलगम वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।
- भूरा बलगम- भूरे रंग का बलगम घातक वायु प्रदूषण का परिणाम हो सकता है। इसके अलावा कई बार खून के सूख जाने या बहुत अधिक तंकाबू खाने वाले लोगों में भी भूरा बलगम निकलता है।
- काला बलगम- काला बलगम श्वसन तंत्र (Respiratory System) में फंगल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।
Read More Articles on Other Diseases in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।