Causes Of Nose Bleeding In Toddlers In Hindi: नाक से खून बहना अपने आप में एक चिंता का विषय होता है। खासकर, छोटे बच्चों के नाक से अगर खून बहने लगे, तो अक्सर पैरेंट्स परेशान हो जाते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि नाक से खून बहने के कई कारण हो सकते हैं। यह किसी गंभीर बीमारी की ओर भी इशारा कर सकता है। इसलिए, जरूरी है कि पैरेंट्स को यह पता हो कि आखिर बच्चों के नाक से किन स्थितियों में खून बह सकता है। इस तरह की स्थिति आने पर पैरेंट्स को सावधानी बरतनी चाहिए। डॉ दीपिका रुस्तगी सीनियर कंसल्टेंट से जानें, बच्चों के नाक से खून बहने के कारणों के बारे में-
बच्चों के नाक से खून बहने के कारण- What Are The Causes Of Nose Bleeding In Toddlers In Hindi
नाक में चोट लगना
हमारी नाक बहुत सेंसिटिव होती है। खासकर, नाक का अंदरूनी हिस्सा। अगर बच्चे को अनजाने में नाक में चोट लग जाती है या वह कोई चीज नुकीली चीज नाक में घुसा देता है, जिससे नाक चोटिल हो जाती है, तो नाक से खून बह सकता है। अगर नाक में चोट गंभीर नहीं है, तो यह स्थिति कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन, नाक में लगी चोट कितनी गंभीर है, यह जानने के लिए आवश्यक है कि पैरेंट्स अपने बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास जाएं।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के नाक से खून आने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम
नाक खुरचना
मौसम बदलते ही बच्चों को सर्दी-जुकाम हो जाता है, जिससे उनकी नाक बहने लगती है। कई बार पैरेंट्स बच्चों की नाक की सफाई करते हुए गलती से नैजेल लाइनिंग को चोटिल कर बैठते हैं। इस स्थिति में बच्चे के नाक से खून आ जाता है। यूं तो यह बहुत मामूली-सी चोट होती है, जो जल्द ही ठीक हो जाती है। इसे लेकर, ज्यादा चिंता की आवश्यकता नहीं होती है।
एलर्जी के कारण
अगर बच्चे को किसी चीज से एलर्जी है, तो इस स्थिति में भी बच्चे को नाक से ब्लीडिंग हो सकती है। असल में, बच्चे को जिस चीज से एलर्जी है, उसके संपर्क में आने से नैजेल लाइनिंग में इरिटेशन होने लगती है। ऐसे में ब्लड वेसल्स भी काफी सेंसिटिव हो जाती है। वहीं, अगर नाक को बार-बार रगड़ा जाए, तो प्रभावित हिस्से से ब्लीडिंग हो सकती है। अगर आपके बच्चे को किसी चीज से एलर्जी है, तो कोशिश करें कि उसको एलर्जिक कंटेंट से दूर रखें।
इसे भी पढ़ें: बढ़ती गर्मी में बच्चों के नाक से बह सकता है खून, बचाव के लिए फॉलो करें ये 7 टिप्स
मेडिकल कंडीशन
वैसे तो किसी मेडिकल कंडीशन की वजह से नोज ब्लीडिंग होना कम ही देखा जाता है। लेकिन, अगर बच्चे को ब्लीडिंग डिस्ऑर्डर या नाक में किसी तरह का संक्रमण है, तो भी उसके नाक से खून बह सकता है। इस तरह की स्थिति को बिल्कुल हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। जरूरी है कि पैरेंट्स अपने बच्चे का तुरंत इलाज करवाएं।
ड्राई एयर
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ड्राई एयर भी नोज ब्लीडिंग होने का एक कारण है। असल में, जब ड्राई एयर होती है, तो इससे नाक के अंदर मौजूद सेंसिटिव ब्लड वेसल्स यानी रक्त वाहिकाओं में ड्राईनेस बढ़ जाती है, जिससे उनके फटने और क्रैक होने का जोखिम बढ़ जाता है। इस स्थिति में बच्चे के नाक से खून बह सकता है।
बच्चे के नाक से ब्लीडिंग होने पर बच्चे क्या करें?
- बच्चे के नाक से खून बहने पर बच्चे उसे रोकने की कोशिश करें।
- जरूरी हो, तो बच्चे के नाक से ब्लड आने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
- अगर बच्चे के नाक में कोई चीज घुस गई है, जिससे खून आ रहा है, तो पहले उस चीज को निकालने की कोशिश करें।
- नाक से खून बहने पर डॉक्टर द्वारा परामर्श की हुई दवा बच्चे को समय पर दें।
All Image Credit: Freepik