
Home Remedies For Child Nose Bleeding In Hindi : गर्मी में कुछ लोगों को नाक से खून आने की समस्या होती है। यह समस्या बच्चों में भी देखने को मिलती है। बच्चों को संक्रमण और नाक में एलर्जी आदि की वजह से इस तरह की परेशानी हो सकती है। बच्चों के नाक से खून आने पर माता-पिता दोनों ही घबरा जाते हैं। लेकिन, कुछ सावधानियों से आप इस तरह की समस्या से बच्चे को सुरक्षित रख सकते हैं। यदि बच्चे की नाक से लगातार खून आ रहा है, तो ऐसे में आप बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करें। ज्यादा खून बहने की वजह से बच्चे को कुछ अन्य समस्या का खतरा बन सकता है। मगर, आपके बच्चे को नाक से कम खून आ रहा है, तो इस स्थिति में आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इस लेख में बच्चों की नाक से खून बहने की समस्या के लिए घरेलू उपायों को बताया गया है।
बच्चों के नाक से खून आने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय - Home Remedies For Child Nose Bleeding In Hindi
नाक को बंद करें
नकसीर की समस्या होने पर आप खून को बंद करने के लिए नाक को हल्के हाथों से बंद करें। यदि बच्चे की नाक से खून आ रहा है, तो ऐसे में उसे मुंह से सांस लेने के लिए कहें और उसकी नाक को करीब 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर दें। इसके अलावा बच्चे के सिर ऊपर की ओर कर दें। इससे उसका खून रूक जाएगा।
इसे भी पढ़ें : नाक से खून आने की समस्या दूर करेंगे ये 8 घरेलू नुस्खे
विटामिन सी
विटामिन सी नसों को मजबूत करने में सहायक होता है। इससे नाक से खून आने की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप बच्चे की डाइट में विटामिन सी युक्त फल या सब्जियों को शामिल करें।
बर्फ से ठंडी सिकाई करें
नाक से खून आने की समस्या अक्सर गर्मी के मौसम में ही देखने को मिलती है। यदि आपका बच्चे को बार-बार नाक से खून आता है, तो ऐसे में आप उसके सिर और नाक पर ठंडे पानी से सिकाई कर सकते हैं। इसके लिए आप ठंडे पानी में सूती कपड़े को भिगाएं और उसे निचोड़कर बच्चे के सिर व नाक के पास रखें। इससे नसे से बहते खून को रोकने में मदद मिलती है।
पेट्रोलियम जेली का प्रयोग करें
नाक के अंदुरुनी हिस्से में पेट्रोलियम जेली का उपयोग करने से सांस के मार्ग में नमीं बनी रहती है। इससे नाक से खून आने की समस्या में आराम मिलता है।
इसे भी पढ़ें : नाक में बार-बार घाव क्यों होता है? जानें कारण और बचाव
बच्चे के पास धूम्रपान न करें
घर में अगर कोई व्यक्ति बच्चे के पास धूम्रपान करता है, तो इससे बच्चे को संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है। ऐसे में बच्चे को नाक से खून आने की समस्या हो सकती है।
तेजी से छिंकने, नाक में चोट लगने या एलर्जी होने के कारण नाक से खून आने की समस्या हो सकती है। यदि इस समस्या में बच्चे को अधिक परेशानी हो रही है, तो ऐसे में उसे बिना देरी किए डॉक्टर के पास ले जाएं।