Is Nose Bleeding Dangerous During Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स में बदलाव आता है, जिसके कारण महिलाओं को थकान होने, कमजोरी आना, उल्टी आना, पीठ दर्द होने, पैरों में सूजन आने और कई बार नाक से खून आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार नाक से खून आने की समस्या से महिलाएं परेशान हो जाती हैं। लेकिन अक्सर महिलाओं के मन में यह सवाल उठता है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को नाक से खून आने की समस्या गंभीर होती है? ऐसे में आइए जयपुर में स्थित माहेश्वरी चिकित्सालय की वरिष्ठ सलाहकार प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉ. वंदना भराड़िया (Dr. Vandana Bharadia, Senior Consultant Obstetrics and Gynecology, Maheshwari Hospital, Jaipur) से जानें क्या प्रेग्नेंसी के दौरान नाक से खून आना खतरनाक होता है?
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान नाक से खून आना खतरनाक है? - Is Nose Bleeding During Pregnancy Dangerous?
एक्सपर्ट के अनुसार, आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान नाक से खून आना खतरनाक नहीं है। ऐसा इस दौरान शरीर में हो रहे हार्मोन्स के बदलाव के कारण हो सकता है। लेकिन नाक से बार-बार खून आना साथ ही, चक्कर आने और ब्लड प्रेशर के हाई होने के कारण भी यह समस्या हो सकती है, जो एक गंभीर स्थिति है। ऐसे में नाक से खून आने की समस्या बढ़ने पर इसे नजरअंदाज न करें। यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के नाक से खून बहने के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें डॉक्टर से
टॉप स्टोरीज़
प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों आता है नाक से खून? - Why Does Nose Bleed During Pregnancy?
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में बदलाव आने और हार्मोन्स के असंतुलित होने, शरीर में पानी की कमी होने, सर्दी-खांसी, एलर्जी होने और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण महिलाओं को नाक से खून आने की समस्या हो सकती है। इसके कारण कई बार महिलाओं को श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
हार्मोन्स बदलाव होने की समस्या
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स में बदलाव आता है, जिसके कारण महिलाओं को नाक में सूजन आने, नाक से खून आने, नाक में सूखापन आने और नाक में जलन होने की समस्या होने जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
खून बढ़ने के कारण
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के शरीर और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाती है, ताकि बच्चे तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पंहुच सकें। इसके कारण नाक की छोटी रक्त वाहिकाएं पर दबाव बढ़ता है, जिसके कारण महिलाओं को नाक से खून आने की समस्या हो सकती है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
नाक से खून आने का खतरनाक कब हो सकता है?
लंबे समय तक नाक से ब्लीडिंग होने, सिर या चेहरे पर चोट लगने, चक्कर आने, कमजोरी महसूस होने और सांस लेने में परेशानी होने की समस्या होने पर नाक से खून आने की समस्या खतरनाक हो सकती है।