Doctor Verified

वेजाइनल लिप्स में इन 4 कारणों से हो सकती है सूजन, डॉक्टर से जानें इसका इलाज

What Causes Swollen Labia In hindi: यूटीआई या अन्य बीमारी के कारण योनि में सूजन हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
वेजाइनल लिप्स में इन 4 कारणों से हो सकती है सूजन, डॉक्टर से जानें इसका इलाज


What Would Cause Labia Swelling In Hindi: वेजाइनल लिप्स, जिसे अंग्रेजी में लेबिया कहा जाता है। आमतौर वेजाइनल लिप्स में सूजन नहीं होती है। लेकिन अगर एलर्जी, यूटाई या अन्य कोई गंभीर बीमारी हो, तो महिलाएं अपनी योनि में सूजन महसूस कर सकती है। अगर सूजन बढ़ जाए, तो महिलाओं के लिए रोजमर्रा के कामकाज करना भी मुश्किल हो सकता है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप वेजाइनर सूजन क्यों होती है और इससे कैसे निपटें, इस संबंध में जानकारी हासिल करें।

वेजाइनल लिप्स में सूजन के लक्षण (Symptoms Of Swollen Labia)

Symptoms Of Swollen Labia

  • जननांग में खुजली या जलन होना।
  • योनि से डिसचार्ज होना।
  • वेजाइना से स्मेल आना।
  • लेबिया पर गांठ का बनना।
  • चलने या बैठने के दौरान दर्द होना।

वेजाइनल लिप्स में सूजन का कारण (Causes Of Swollen Labia))

वेजाइनल लिप्स में सूजन के पीछे कई तरह बीमारियां जिम्मेदार होती हैं, जैसे-

ईस्ट इंफेक्शन के कारण (Yeast Infection)

यूएस के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस के अनुसार, 4 में से 3 महिला अपनी जिंदगी में कभी न कभी ईस्ट इंफेक्शन का शिकार जरूर होती हैं। अगर वेजाइना में ईस्ट अतिरिक्त मात्रा में बनने लगे, तो इससे महिला को कैंडीडा की समस्या हो सकती है। नतीजतन, योनि में सूजन, खुजली और पेशाब के दौरान जलन का अहसास हो सकता है।

एलर्जी के कारण (Allergy)

वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता के अनुसार, "अगर आपकी स्किन किसी ऐसे चीज के संपर्क में आ जाए, जिसे छूनेमात्र से स्किन को प्रॉबलम होने लगती है, रैशेज या खुजली होने लगती है, तो इसे एलर्जी कहते हैं। इसी तरह अगर योनि किसी ऐसे चीज के संपर्क में आ जाए, जिससे उसे एलर्जी है, तो योनि में खुजली और सूजन जैसी समस्या हो सकती है।"

इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद टांकों में इंफेक्शन या टांके पकने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इससे बचाव के 6 उपाय

बिना लुब्रिकेंट के सेक्स करना (Lack Of Lubricant During Sex)

डॉ. शोभा गुप्ता बताती हैं, "कई बार सेक्स के दौरान महिलाओं लुब्रिकेंट की कमी महसूस करती हैं। ऐसा वेजाइनल ड्राइनेस या मेनोपॉज की वजह से हो सकता है। अगर बिना लुब्रिकेंट के सेक्स किया जाए, तो इससे वेजाइनल लिप्स में रगड़ लगने के लिए चोट लग सकती है, जिससे वेजाइना में सूजन आ सकती है।"

बैक्टीरियल वेजिनोसिस (Bacterial vaginosis)

बैक्टीरियरल वेजिनोसिस भी एक तरह का संक्रमण है, जो कि योनि में बैक्टीरिया के ओवरग्रोथ की वजह से होता है। डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, "ऐसा वेजाइना में किसी तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल के कारण हो सकता है या फिर अच्छे बैक्टीरिया की तुलना में बैड बैक्टीरिया की संख्या ज्यादा होने पर हो सकता है। इस तरह की समस्या होने पर महिला की योनि से हल्का हरा या ग्रे रंग का डिसचार्ज हो सकता है।"

वेजाइनल लिप्स में सूजन से कैसे निपटें (Tips To Treat Swollen Labia)

योनि में सूजन होने पर महिलाएं सेल्फ केयर कर सकती हैं। इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं, जैसे-

  • सूजी हुई वेजाइनल लिप्स में ठंडी सिकाई करें।
  • अगर सिस्ट की वजह से वेजाइनल लिप्स में सूजन है, तो गर्म पानी से सिकाई करें या फिर एक बार गुनगुने पानी से नहा लें। दर्द से आराम मिलेगा।
  • वेजाइना वॉश करने के लिए किसी प्रोडक्ट का यूज न करें। इससे योनि में मौजूद बैक्टीरिया का बैलेंस बिगड़ सकता है।
  • कभी-भी टाइट कपड़े न पहनें। खासकर अंडरगार्मेंट सूती कपड़े के होने चाहिए। ध्यान रखें, टाइट कपड़ा या अंडरगार्मेंट पहनने की वज से एयरफ्लो रुकता है, जिससे अंदर गर्मी पनप सकती है, जो कि बैक्टीरिया और फंगाई होने का कारण बन सकता है।

Read Next

प्रेग्नेंसी प्‍लान करने से पहले लाइफस्‍टाइल में करें ये 5 बदलाव, रहेंगी हेल्‍दी

Disclaimer