What Causes Frequent Ear Infections In Toddlers In Hindi: बच्चों की इम्यूनिटी बहुत कमजोरी होती है, इसलिए अक्सर बदलते मौसम में वे बीमार पड़ जाते हैं। आपने कई बार देखा होगा कि सर्दी-जुकाम उन्हें आसानी से हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उनका शरीर कमजोर होता है और बदलते मौसम की मार को आसानी से झेल नहीं पाता है। बहरहाल, कुछ बच्चों को कान में बार-बार इंफेक्शन होने की समस्या भी हो जाती है। आपको बता दें कि कान में इंफेक्शन होने का मतलब है कि मिडल इयर में सूजन और संक्रमण होना। यह इयरड्रम के के पीछे का खाली स्पेस होता है, जहां बैक्टीरिया और वायरस पनप सकते हैं। बैक्टीरिया या वायरस बनने के कारण कान में फ्लूइड बनने लगता है, जिससे कान में दर्द होने लगता है। अब यहां सवाल ये उठता है कि आखिर छोटे बच्चों को यह समस्या बार-बार क्यों होती है? आइए, जानते हैं डॉ दीपिका रुस्तगी सीनियर कंसल्टैंट से।
बच्चों के कान में बार-बार इंफेक्शन होने के कारण- Causes Of Frequent Ear Infections In Toddlers In Hindi
जैसा कि आपको पहले ही बताया है कि बैक्टीरिया और वायरस के कारण बच्चों के कान में इंफेक्शन हो सकता है। आमतौर पर सर्दी-जुकाम होने पर बच्चों को कान में इंफेक्शन का रिस्क रहता है। वहीं, अगर बच्चे को रेस्पिरेटरी से जुड़ी समस्या है, तब भी इयर इंफेक्शन यानी कान में संक्रमण का जोखिम बना रहता है। लेकिन, जहां तक इस सवाल की बात है कि आखिर बच्चों को बार-बार कान में इंफेक्शन क्यों हो जाता है? इसके पीछे कई तरह के कारक जिम्मेदार होते हैं। जैसे अगर बच्चे की इम्यूनिटी कमजोर है और उसे बार-बार अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन होता रहता है, तो इस स्थिति में कान में संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा, यूस्टेशियन ट्यूब में दिक्कत आने पर भी इयर इंफेक्शन हो सकता है। आपको बता दें कि यूस्टेशियन ट्यूब वह है, जो मिडिल ईयर को नाक और गले के पीछे से जोड़ती है। इसमें सूजन आने या किसी तरह के फ्लूइड के बनने पर वहां तरल पदार्थ फंस जाता है। ध्यान रखें कि बच्चों को वयस्कों की तुलना में अधिक ईयर इंफेक्शन का रिस्क रहता ह। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके कान की बनावट यानी यूस्टेशियन ट्यूब अधिक सीधी होती है। इसमें फ्लूइड बनने पर यह आसानी से निकल नहीं पाता है। वह वहीं इकट्ठा हो जाता है, जिससे वायरस और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। नतीजतन, बच्चों को कान में इंफेक्शन का रिस्क बनने लगता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के कान में गंभीर इंफेक्शन के क्या लक्षण होते हैं? जानें इसका कारण और इलाज
बच्चों के कान में बार-बार इंफेक्शन होने पर क्या करें?
डॉक्टर के पास जाएं
अगर आपके बच्चे को बार-बार कान में दर्द और इंफेक्शन होता रहता है, तो इस स्थिति को हल्के में न लें। यह सही नहीं है। उनकी इम्यूनिटी वीक है, इस वजह से कान में संक्रमण हो रहा है। इसका इलाज किया जाना जरूरी है। ऐसा न किए जाने पर बच्चे को असहनीय दर्द झेलना पड़ सकता है।
सही ट्रीटमेंट लें
पैरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे न सिर्फ डॉक्टर से मिलने पर उनकी परामर्श की हुई दवा लें, बल्कि बच्चे का प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाएं। असल में, कई पैरेंट्स बच्चे के कान का इंफेक्शन ठीक होने के बाद उसके ट्रीटमेंट को जारी नहीं रखते हैं। आपको बता दें कि कई बार दर्द और असहजता ठीक हो जाती है। लेकिन, संक्रमण पूरी तरह से अधूरे ट्रीटमेंट में ठीक नहीं होता है। डॉक्टर की बताई हर बात को फॉलो करें। बीच में ट्रीटमेंट छोड़ने से बचें।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को बार-बार हो जाता है कान का इंफेक्शन, तो बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
डाइट का ध्यान रखें
अगर बच्चा इतना बड़ा हो गया है कि वह हेल्दी चीजें खा सकता है। ऐसी स्थिति में आप बच्चे की डाइट का ध्यान रखें। उसे ऐसी चीजें खाने के लिए दें, जिससे उसकी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इम्यूनिटी बेहतर होने पर बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम का रिस्क कम हो जाता है। नतीजनत, ईयर इंफेक्शन का खतरा भी घट जाता है।
वैक्सीन जरूर लगवाएं
छोटे बच्चे को हर जरूरी वैक्सीन लगवानी चाहिए। ईयर इंफेक्शन से बचने के लिए फ्लू वैक्सीन अहम होता है। इसके अलावा, जो भी वैक्सीन जरूरी है, उस बारे में डॉक्टर से पूछें। इनकी मदद से बच्चे में ईयर इंफेक्शन का रिस्क कम हो जाता है।