Doctor Verified

लिवर बायोप्सी में क्या समस्याएं आती हैं? डॉक्टर से जानें

What Are The Complications Of A Liver Biopsy: लिवर से जुड़ी समस्याओं के बारे में पता लगाने के लिए लिवर बायोप्सी की जाती है, लेकिन इसके कारण कुछ स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर बायोप्सी में क्या समस्याएं आती हैं? डॉक्टर से जानें


What Are The Complications Of A Liver Biopsy: लिवर बायोप्सी एक मेडिकल प्रक्रिया है, जिसमें आपके लिवर के टिशू का एक छोटा सा नमूना निकालकर माइक्रोस्कोप के जरिए उसकी जांच की जाती है। लिवर बायोप्सी कराने से यह पता चलता है कि आपके लिवर में कोई समस्या है या नहीं। इस प्रक्रिया की मदद से लिवर को होने वाले नुकसान का कारण पता लगाने और उसे ठीक करने की प्रक्रिया को समझने में मदद करता है। इस प्रक्रिया के दौरान एक सुई को किडनी में डाली जाती है, जो लिवर के टिशू के एक छोटे से नमूने को निकालकर उसकी जांच की जाती है, ताकि लिवर में होने वाली किसी भी छोटी या गंभीर समस्या का पता लगाया जा सके। वैसे तो लिवर बायोप्सी सुरक्षित होती है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आइए फरीदाबाद में स्थित मेट्रो अस्पताल के डायरेक्टर गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. विशाल खुराना से जानते हैं कि लिवर बायोप्सी के कारण क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं? (complications of a liver biopsy)

लिवर बायोप्सी में क्या समस्याएं आती हैं? - What Are The Complications Of A Liver Biopsy in Hindi?

1. दर्द

लिवर बायोप्सी के बाद सबसे आम समस्या दर्द होती है, जो बायोप्सी वाली जगह या दाहिने कंधे में महसूस हो सकती है। यह दर्द डायफ्राम में जलन के कारण होता है। हल्का दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए आप पेनकिलर ले सकते हैं, लेकिन अगर दर्द तेज हो तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई मोटापा लिवर डैमेज का कारण बन सकता है? जानें डॉक्टर से

2. ब्लीडिंग

लिवर बायोप्सी के बाद इंटरनल ब्लीडिंग, एक गंभीर समस्या हो सकती है। अगर ब्लीडिंग ज्यादा होती है तो मरीज को चक्कर, लो ब्लड शुगर या कमजोरी महसूस हो सकती है। ऐसे मामलों में अस्पताल में भर्ती और कभी-कभी ब्लड चढ़ाने की जरूरत हो सकती है।

3. इंफेक्शन

बायोप्सी के बाद कई मरीजों में इंफेक्शन हो सकता है, जिसके कारण बुखार, कंपकंपी, बायोप्सी वाले स्थान पर सूजन या दर्द की समस्या बढ़ सकती है। इंफेक्शन की स्थिति में एंटीबायोटिक्स की जरूरत पड़ सकती है।

Liver Biopsy Complications

4. आसपास के अंगों को नुकसान

लिवर बायोप्सी करवाने के बाद बहुत ही कम मामलों में सुई टारगेट से हट जाती है, तो यह फेफड़ों, गॉल ब्लैडर या किडनी जैसे आसपास के अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है। यह खासकर, तब होता है जब सुई की दिशा गलत हो।

5. पित्त का लिकैज

लिवर के अंदर पित्त नलिकाएं होती हैं, और अगर बायोप्सी के दौरान इनमें चोट लग जाए तो पित्त का डिस्चार्ज हो सकता है, जिससे पेट में दर्द, सूजन या जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ये 5 संकेत बताते हैं आपको हो सकता है फैटी लिवर का खतरा, जानें

6. ब्लड जमने में समस्या के मरीजों में समस्या

जिन लोगों को खून जमने की समस्या होती है या जो लोग ब्लड थिनर्स ले रहे होते हैं, उनमें लिवर बायोप्सी से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती है। ऐसे मरीजों में बायोप्सी करने से पहले खास सावधानियां बरतने की जरूरत जाती हैं।

निष्कर्ष

लिवर बायोप्सी सुरक्षित प्रक्रिया है, लेकिन इसमें कुछ जोखिम भी जुड़ें होते हैं। अगर यह जांच अनुभवी डॉक्टर और सही तकनीकों के साथ किया जाए, तो इसके बाद होने वाली समस्याओं की संभावना बहुत कम हो जाती है।
Image Credit: Freepik

Read Next

सुबह ब्लड शुगर हाई क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और कारण

Disclaimer