Expert

White Noise: शिशु के लिए कैसे फायदेमंद होती है व्हाइट नॉइस? एक्सपर्ट से जानें

शिशु के लिए नींद बहुत जरूरी होती है, लेकिन की बार शिशु कम सोते हैं। यहां जानिए, व्हाइट नॉइस शिशुओं के लिए कैसे फायदेमंद है।
  • SHARE
  • FOLLOW
White Noise: शिशु के लिए कैसे फायदेमंद होती है व्हाइट नॉइस? एक्सपर्ट से जानें


नवजात शिशु के लिए क्वालिटी स्लीप बहुत जरूरी है, पर्याप्त नींद शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करती है। लेकिन, कई बार माता-पिता को शिशु को सुलाने में कठिनाई होती है। इस समस्या के समाधान के लिए व्हाइट नॉइस का उपयोग एक प्रभावी तरीका बन सकता है। व्हाइट नॉइस एक तरह का साउंड है जो शिशु को शांत करके सुलाने में मदद कर सकता है। हाल ही में प्रमाणित बेबी स्लीप सलाहकार, साहिबा मदान (Sahiba Madaan, Certified Baby Sleep Consultant) ने शिशुओं के लिए व्हाइट स्लीप नॉइस के फायदों के बारे में बताया है।

शिशुओं के लिए व्हाइट नॉइस के फायदे

1. नींद की क्वालिटी में सुधार

नवजात शिशुओं के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए नींद बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार बाहरी आवाजें जैसे टीवी, ट्रैफिक या घर के अन्य शोर शिशु की नींद को डिस्टर्ब करते हैं, जिसके कारण बच्चा चिड़चिड़ा भी हो जाता है और लगातार रोना शुरू कर देता है। ऐसे में व्हाइट नॉइस शिशु को बेहतर नींद में मदद करता है। यह साउंड वातावरण को शांत और सुसंगत बनाती है, जिससे शिशु की नींद की क्वालिटी में सुधार होता है। इसके साथ ही, शिशु को गहरी नींद में जाने में मदद मिलती है, जो उसके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान

2. अनिद्रा की समस्या दूर करे

कई बार शिशु रात में बार-बार जागते हैं और फिर उन्हें सुलाने में पेरेंट्स को कठिनाई होती है। इस स्थिति में, व्हाइट नॉइस साउंड सहायक भूमिका निभा सकता है। व्हाइट नॉइस शिशु के मस्तिष्क को एक शांत वातावरण का अनुभव कराता है, जिससे उसे दोबारा सोने में आसानी होती है। यह साउंड उन शिशुओं के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है जो रात में बार-बार जागते हैं और जिनके सोने का पैटर्न सही नहीं होता है। व्हाइट नॉइस शिशु को लंबे समय तक सोने में मदद करता है और उसकी अनिद्रा की समस्या को दूर करने में सहायक होता है।

white noise for baby

3. शिशु को शांत करने में मददगार

कई बार शिशु ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं और रोने लगते हैं, तो उन्हें शांत करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में व्हाइट नॉइस एक प्राकृतिक और सुरक्षित तरीका है जो शिशु को शांत कर सकता है। इस साउंड से शिशु की बेचैनी कम होती है। जिससे वह जल्दी से शांत हो जाता है और सो जाता है। यह साउंड खासकर तब ज्यादा कारगर होता है जब शिशु किसी नए वातावरण में होता है या जब उसे कोई असुविधा महसूस हो रही होती है।

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई त्वचा पर आटा रगड़ने से शिशु के शरीर के बाल हट जाते हैं? जानें डॉक्टर से

4. स्लीपिंग रूटीन में सहायक

शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्लीपिंग रूटीन होना बहुत जरूरी है। व्हाइट नॉइस का उपयोग इस रूटीन को बनाने में मदद कर सकता है। जब शिशु को रोजाना व्हाइट नॉइस सुनाकर सुलाया जाता है, तो उसके मस्तिष्क में यह साउंड बन जाता है। इससे शिशु हर दिन एक निश्चित समय पर सोने के लिए तैयार हो जाता है। यह आदत शिशु के विकास के लिए फायदेमंद होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक नियमित स्लीपिंग रूटीन उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

व्हाइट नॉइस साउंड शिशु की नींद की क्वालिटी को सुधारने और उसे शांत करने में मदद करता है। यह न केवल शिशु के नींद के पैटर्न को सुधारता है, बल्कि उसे बाहरी शोर से भी सुरक्षित रखता है। यदि आपका शिशु नींद की समस्याओं से जूझ रहा है, तो व्हाइट नॉइस का प्रयोग करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sahiba Madaan| Certified Baby Sleep Consultant (@getbabytosleep)

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान

Disclaimer