Does Rubbing Flour Remove Baby Body Hairs: शिशु का जन्म हर मां के लिए एक खुशी का एहसास होता है। इस पल को जीने के लिए महिलाओं को कई तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जिस तरह गर्भ में पलने वाले शिशु की जिम्मेदारी मां के कंधों पर होती है। ठीक वैसे ही दुनिया में जन्म लेने के बाद बच्चे की जिम्मेदारी भी मां को ही निभानी पड़ती है। शिशु के जन्म के बाद मां की चिंता तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब उसके शरीर पर बहुत ज्यादा बाल होते हैं। शिशु के शरीर पर बाल से परेशान नई माएं दादी-नानी के कहने पर गूथे हुए आटे की लोई, आटे और दही की लोई और कई बार बेसन का उबटन लगाती हैं। नई मांओं को ऐसा लगता है कि शिशु के शरीर पर आटे की लाई रगड़ने से बाल हट जाएंगे। लेकिन वाकई आटा रगड़ने से शिशु के शरीर के बाल हट जाते हैं? इस सवाल का जवाब दे रही हैं राजस्थान के बीकानेर स्थित श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन एवं मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली दाधीच।
क्या वाकई त्वचा पर आटा रगड़ने से शिशु के शरीर के बाल हट जाते हैं?- Does Rubbing Flour Remove Baby Body Hairs
डॉ. शैफाली दाधीच ने कहा, हर परिवार में दादी-नानी और मौसी लोग जन्म के कुछ वक्त बाद ही शिशु के शरीर पर आटे की लोई रगड़ने लगती हैं। ताकि उसके शरीर पर मौजूद बाल हट जाएं। घर के बुजुर्ग शिशु पर आटा रगड़ने के लिए इसलिए भी कहते हैं, ताकि बच्चे का शरीर हल्का हो जाए। वहीं, कुछ लोग मानते हैं आटे की लोई रगड़ने से शिशु के बाल हटाने के साथ-साथ रंगत निखरती है। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है। डॉक्टर शैफाली का कहना है कि शिशु की त्वचा पर मौजूद बालों को लैनुगो को कहा जाता है। यह बाल मुख्य रूप से शिशु के शरीर पर गर्भ में बनते हैं। इन बालों को गर्भ के भीतर शिशु को गर्मी और सुरक्षा देने के लिए जाना जाता है। इसलिए इन्हें ऐसा ही रहने देना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः जान्हवी कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है शहद और दही का फेस मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका
View this post on Instagram
आटा रगड़ने से शिशु की त्वचा पर क्या असर होता है?- What effect Does Rubbing Flour on Baby Skin
डॉ. शैफाली का कहना है कि लैनुगो शिशु के जन्म के 1 या 2 महीने बाद खुद से ही झड़ जाते हैं और नॉर्मल ही स्किन पर बचते हैं। लेकिन जिन लोगों की फैमिली हिस्ट्री में ही शरीर पर ज्यादा बाल आने की समस्या है, तो बाल रह सकते हैं। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन इन बालों का हटाने के लिए आटे या बेसन का इस्तेमाल किया जाए, तो समस्या हो सकती हैं। डॉ. शैफाली आगे बताती हैं, शिशु की त्वचा पर आटा या किसी भी तरह का उबटन लगाने से बाल नहीं हटते हैं, बल्कि यह कई तरह के स्किन इंफेक्शन और प्रॉब्लम का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा यह खुजली और रैशेज का कारण भी बन सकता है। इसलिए बिना किसी डॉक्टरी सलाह के शिशु के शरीर पर किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
अगर आपके शिशु के शरीर पर ज्यादा बाल हैं और आपको ऐसा लगता है कि भविष्य में उसके शरीर पर यूं ही ज्यादा बाल रहेंगे, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें और बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
All Image Credit: Freepik.com