महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। अपने आउटफिट्स में सुंदर और अक्ट्रैक्टिव दिखने के लिए शरीर पर नजर आने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग या लेजर की मदद लेती हैं। लेकिन क्या आपको पता है शरीर से वैक्सिंग के द्वारा बाल हटवाना काफी दर्दभरा होता है। हालांकि शरीर के अलग-अलग अंगों के बाल हटाने के लिए कौन-सा तरीका ज्यादा बेहतर होता है, इस बारे में ज्यादातर महिलाओं को पता ही नहीं होता है। अगर आप शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी स्किन को डैमेज भी कर सकता है, जिससे स्किन पर रैशेज, रेडनेस और जलन का अनुभव हो सकता है। ऐसे में सरीन स्किन सॉल्यूशन की एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुन्या भाटिया सरीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके शरीर के अलग-अलग अंगों के बाल हटाने के लिए सही तरीकों के बारे में बताया है।
शरीर के अलग-अलग अंगों से बाल हटाने का सही तरीका क्या है? - What is The Right Way To Remove Hair From Different Parts of The Body in Hindi?
चेहरे के बाल
चेहरे के बालों को हटाने के लिए शेविंग सबसे सुरक्षित और जल्दी होने वाला तरीका है। लेकिन जलन की समस्या कम करने और किसी भी तरह की एलर्जी से बचने के लिए एक तेज, साफ रेजर और शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।
ऊपरी होंठ और आइब्रो
ऊपरी होंठ से बाल हटाने और आइब्रो को आकार देने के लिए थ्रेडिंग करवाना सबसे बेहतर तरीका है। शेविंग की तुलना में थ्रेडिंग लंबे समय तक आपके लिप्स और आइब्रो के बालों को जल्दी आने से रोक सकते हैं। लेकिन इसे अपने खुद से करने से बचें और किसी एक्सपर्ट की मदद लें।
अंडरआर्म्स
अंडरआर्म्स से बाल हटाने के लिए वैक्सिंग एक आम विकल्प है। यह रेजर से शेविंग करने की तुलना में लंबे समय तक चलने वाले रिजल्ट देता है और समय के साथ बालों को पतला करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- मुलायम और स्वस्थ बालों के लिए घर पर बनाएं प्याज के छिलके और लौंंग का हेयर सीरम, जानें फायदे
बिकनी एरिया
बिकनी एरिया काफी सेंसिटिव होता है, इसलिए इसपर वैक्स या थ्रेडिंग करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में आप बिकनी एरिया के बालों को हटाने के लिए कैंची से ट्रिम करना या ट्रिमर का उपयोग कर सकते हैं।
पैर और हाथ
पैर और हाथ जैसे बड़े क्षेत्रों से बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम एक आरामदायक विकल्प साबित हो सकता है। अगर आपको हेयर रिमूबल क्रीम से एलर्जी की समस्या होती है तो आप रेजन या वैक्सिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
View this post on Instagram
अपने शरीर के अलग-अलग अंगों से बार हटाने के लिए किसी भी तरह के उपयोग से पहले अपने स्किन टाइप को जानने की कोशिश जरूर करें। इतना ही नहीं किसी भी तरह के स्किन इंफेक्शन से बचाव के लिए अपने शरीर की स्वच्छता का ध्यान रखें।
Image Credit- Freepik