WB News: पश्चिम बंगाल में डेंगू के आंकड़ों ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड, मरीजों की संख्या पहुंची 76 हजार के पार

इस साल पश्चिम बंगाल ने डेंगू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार राज्य में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 76 हजार के पार जा चुका है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
WB News: पश्चिम बंगाल में डेंगू के आंकड़ों ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड, मरीजों की संख्या पहुंची 76 हजार के पार

देशभर में पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुंबई समेत पश्चिम बंगाल में डेंगू के ज्यादा मरीजों की पुष्टि की गई है। हालांकि, इस बार डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा पहले की तुलना में कम है। इस साल पश्चिम बंगाल ने डेंगू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार राज्य में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 76 हजार के पार जा चुका है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। 

76000 से भी ज्यादा मामले आए सामने 

पश्चिम बंगाल में इस साल डेंगू के 76000 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 24 अक्टूबर को ही ये संख्या 76 हजार के पार जा चुकी है। हालांकि, फिलहाल मामलों की दर थोड़ी कम हुई है। राज्य में पिछले साल डेंगू के मरीजों की 67,271 थी। यानि इस साल डेंगू के 11 हजार नए मरीजों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में त्योहार के चलते मामले तेजी से बढ़े थे। 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच ही 9000 नए मरीज मिले थे। 

इसे भी पढ़ें - Severe Dengue Symptoms: डेंगू के इन 5 शुरुआती लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज, वरना ले सकता है गंभीर रूप

साल 2020 और 2021 में कम थे मामले 

राज्य द्वारा डेंगू के लेकर जारी किए गए पिछले आंकड़ों की मानें तो साल 2020 में डेंगू के मरीजों की संख्या 5166 थी। जबकि, साल 2021 में यह संख्या 8264 पहुंच गई थी। वहीं, साल 2022 में यह मामले तेजी से बढ़कर 67, 271 पहुंच गए थे। यह आंकड़े इस साल के मुकाबले काफी कम हैं। वहीं राज्य में इस दौरान डेंगू के चलते 30 मौतें भी हुई थीं, जो इस साल की तुलना में काफी कम है। 

डेंगू से बचने के तरीके 

  • डेंगू से बचने के लिए फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें। 
  • इसके लिए घर के बर्तन, टंकी और गार्डन आदि में पानी जमा न होने दें। 
  • डेंगू से बचने के लिए मॉस्किटो कॉयल या फिर ऑयल आदि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
  • इसके लिए घर में साफ-सफाई बनाए रखें। 
  • डेंगू से बचने के लिए घर में इंडोर पौधे लगाएं। 

Read Next

एक्ट्रेस Dr. Priya की प्रेग्नेंसी के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत, जानें क्या थे मौत के कारण

Disclaimer