आज कल वजन घटाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। कुछ लोग वर्कआउट और एक्सरसाइज किए बिना ही वजन घटाने का सीक्रेट खोजते हैं। इसके लिए कुछ लोग वेट लॉस ट्रीटमेंट तो कुछ वेट लॉस सर्जरी का भी सहारा लेते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। हाल ही में अमेरिकन हार्ट एसोसिएट जर्नल हाइपरटेंशन में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक वेट लॉस ट्रीटमेंट लेने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर घटने की समस्या रह सकती है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
क्या कहती है स्टडी?
स्टडी के शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर आप वजन घटाने के लिए कुछ आधुनिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो इससे शरीर को अन्य नुकसान पहुंचने के साथ ही साथ ब्लड प्रेशर भी तेजी से घट सकता है। स्टडी की मानें तो वजन घटाने के लिए tirzepatide नामक इंजेक्शन का इस्तेमाल करने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर तेजी से घटचा हुआ देखा गया था। वहीं, वेट लॉस के लिए की जाने वाली कुछ सर्जरी भी आपके ब्लड प्रेशर को तेजी से घटा सकती हैं।
सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर घटाए
इस तरह के वेट लॉस ट्रीटमेंट लेने से आपका सिस्टॉलिक ब्लड प्रेशर घटने लगता है। यह ब्लड प्रेशर 7.4 एएमएचजी और 10 मिलिग्राम की दर से तेजी से घटता है। इस तरह के वेट लॉस ट्रीटमेंट आपको स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं में डाल सकते हैं। ब्लड प्रेशर को मेनटेन रखने के लिए आपको हेल्दी आहार लेने के साथ ही शारीरिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - क्या पेट में गैस बनने से बीपी हाई हो सकता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
वेट लॉस ट्रीटमेंट कराने के नुकसान
- वेट लॉस ट्रीटमेंट कराना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।
- वेट लॉस ट्रीटमेंट लेने से ब्लड प्रेशर घटने के साथ ही साथ कई बार भूख लगना भी कम हो सकती है।
- इससे उल्टी, मतली और दस्त जैसी समस्या भी हो सकती है।
- इससे डायबिटीज और पेट से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।