वजन को तेजी से घटाने में मददगार है कॉफी और नारियल तेल का कॉम्‍बीनेशन, जानें इसके फायदे

अगर आप भी तेजी से वजन घटाना चाहते हैं, तो कॉफी के साथ नारियल तेल मिलाकर पिएं। यह एक नहीं कई फायदों से भरा है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन को तेजी से घटाने में मददगार है कॉफी और नारियल तेल का कॉम्‍बीनेशन, जानें इसके फायदे

दुनिया भर में हजारों-लाखों लोग ऐसे हैं, जो कॉफी के साथ अपने दिन की शुरूआत करते हैं और कुछ वजन घटाने के कोशिश में हैं। ऐसे में अगर कॉफी के साथ वजन घटाने का एक तरीका हम आपको बताएगें, तो यह आपके लिए काफी अच्‍छा साबित हो सकता है। इससे न तो आपको वजन घटाने के लिए अपनी कॉफी को छोड़ना पड़ेगा और जल्‍दी से वजन घटाने में भी मदद मिलेगी। कॉफी कई लाभकारी एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्व से भरपूर है लेकिन यदि कॉफी में नारियल का तेल मिलाकर पिया जाए, तो यह एक बेस्‍ट कॉम्‍बीनेशन बन सकता है। यह तेजी से आपके वजन को घटाने में मदद कर सकता है, आइए यहां जानिए कैसे। 

Coffee With Coconut Oil

क्‍यों कॉफी और नारियल तेल का कॉम्‍बीनेशन है बेस्‍ट? 

कॉफी में नारियल तेल मिलाकर पीना आपके लिए एक स्‍वस्‍थ विकल्‍प है। कॉफी और नारियल तेल का कॉम्‍बीनेशन आपके शरीर को टोन करने में मदद करता है। यदि आप एक केटोजेनिक डाइट को फॉलो कर रहे हैं, तो आप अपनी कॉफी में नारियल तेल मिलाकर पिएं। यह आपको किटोसिस में पहुंचने में मदद करेगा और तेजी से आपका वजन घटाएगा। 

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए जरूरी है डाइट पर कंट्रोल, इन 4 तरीकों से करें अपने खाने को कम

वजन घटाने में कैसे फायदेमंद है कॉफी और नारियल तेल 

मेटाबॉल्जिम को बढ़ावा देता है

यदि आप अपनी कॉफी के साथ नारियल तेल मिलाकर पीते हैं, तो यह आपके मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ावा देता है और वजन घटाने में भी तेजी लाता है। अध्ययनों से पता चलता है कि कॉफी में नारियल तेल और कैफीन में एमसीटी आपके चयापचय को गति दे सकते हैं, जो आपको कैलोरी बर्न करने में मदद करता है।

एनर्जेटिक रखे और भूख को कम करे 

कॉफी और नारियल तेल को मिलाकर पीने से आपकी एनर्जी बनी रहती है। कॉफी में कैफीन होता है, जो आपको कम थकान महसूस करने में मदद कर सकता है। वहीं नारियल का तेल एमसीटी में पैक है, जो एनर्जी बूस्‍टर है और सेहत के लिए अच्‍छा है। आपको बस अपने एक कप कॉफी में 1 या आधा चम्‍मच नारियल का तेल डालना है। 

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने और बेहतर पाचन के लिए डाइट में शामिल करें फाइबर से भरपूर ये 5 स्‍नैक्‍स

Coconut Oil In Coffee For Weight Loss

स्‍वस्‍थ आंत और पाचन को बढ़ावा 

वजन घटाने के लिए जरूरी है कि आपका पाचन स्‍वास्‍थ्‍य सही हो। नारियल तेल और कॉफी के कॉम्‍बीनेशन से आपको स्‍वस्‍थ आंत स्‍वास्‍थ्‍य के साथ बेहतर पाचन में मदद मिलती है। नारियल तेल एमसीटी और कॉफी में कैफीन और क्लोरोजेनिक एसिड आपके आंत्र को उत्तेजित करने और आपके पाचन तंत्र को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं इतना ही नहीं इन दोनों का कॉम्‍बीनेशन आपको खराब कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकता है, जो कि दिल के लिए अच्‍छा है। यह सभी कारक आपको हेल्‍दी वजन घटाने में भी मदद करते हैं। 

Read More Article On Weight Managment In Hindi

Read Next

Weight Loss Breakfast: वजन कम करने के लिए अपने नाश्‍ते में करें ये 5 बदलाव, तेजी से कम होगी चर्बी

Disclaimer