Salt For Cleaning: घर को साफ करने और चमकाने में मदद करेगा नमक, इन 6 तरीकों से करें इस्‍तेमाल

आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके खाने में इस्‍तेमाल होने वाला नमक आपके घर की सफाई में भी इस्‍तेमाल हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Salt For Cleaning: घर को साफ करने और चमकाने में मदद करेगा नमक, इन 6 तरीकों से करें इस्‍तेमाल


शायद कभी हम में से किसी ने सोचा हो कि नमक का इस्‍तेमाल हम खाने के अलावा, किसी और चीज के लिए भी कर सकते हैं। लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने खाने में इस्‍तेमाल नमक को सफाई के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं। जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन यह सच है। नमक खाने में स्‍वाद बढ़ाने के साथ आपके घर को साफ-सुथरा रखने में मदद कर सकता है। नमक का आप एक क्‍लीनिंग एजेंट के रूप में कैसे इस्‍तेमाल कर सकते हैं, ये यहां जानिए।

नमक से करें अपने घर को साफ 

Salt For Cleaning

कीट-पतंगों और चीटिंयों का सफाया करे नमक 

अक्‍सर मीठा गिर जाने पर या फिर कुछ अन्‍य कीट-पतंगे आपको परेशान कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप चींटियां देखते हैं, तो आप कुछ नमक का छिड़काव कर दें। यह चींटियों का सफाया कर देगा, बिना किसी और काम के चींटियां खुद-ब-खुद भाग जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: आपकी ये 6 गलतिया बना सकती हैं आपको बीमार, जानें क्‍या करें और क्‍या नहीं?

फ्रिज को साफ करें

आप अपने घर के गंदे फ्रिज को भी नमक की मदद से साफ कर सकते हैं। नमक आपके केमिकल-फ्री फ्रिज क्लीनर के रूप में काम कर सकता है। इसके लिए आप नमक के साथ सोडा मिलाकर एक घोल बनाएं और इसे घोल से अपने फ्रिज को साफ करें। इससे फ्रिज साफ करने के बाद आपको फ्रिज नया और चमचमाता दिखेगा। 

 

फर्श पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा 

नमक आपको फर्श या स्‍लैब पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आप या तो सिरके के साथ नमक का इस्‍तेमाल करें या नमक और बेकिंग सोड़ा का पेस्‍ट बनाकर रगड़ें। आप केवल नमक से भी ऐसा कर सकते हैं। यह आपको रसोई के स्लैब या चूल्हे पर  दूध, चाय या सब्‍जी के दाग को साफ करने में मदद करेगा।

How To Use Salt For Cleaning 

प्लास्टिक कंटेनरों को करे साफ 

नमक प्लास्टिक के जार और कंटेनरों की सफाई में भी मदद कर सकता है। आप बस नमक का एक चम्‍मच जार या कंटेनर में डालें और इसमें कुछ पानी डाल दें। इसे कुछ मिनटों तक रहने दें। अब आप हिलाते हुए इसका पानी फेंके, यह कंटेनर को साफ और गंध को दूर करने में मदद करेगा। 

जले हुए पैन और जंग को साफ करे 

नमक आप सब्‍जी से जले हुए पैन और जंग लगे बर्तनों को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए आप बर्तन में थोड़ा सा नमक छिड़कें और एक वॉशिंग कुसन से रंगड़ें। इसके अलावा, आप नमक के घोल से अपनी जंग लगी वस्तु को रगड़ें इससे वह आसानी से साफ हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से गर्मियों में रहें कूल, फ्रेश और फिट, बीमारियां रहेंगी दूर और नहीं होगा डिहाइड्रेशन

सिंक और नाली की सफाई 

Ways to Use Salt For Cleaning

बार-बार पोछे को बदलने के बजाय आप उसे 2-3 कप नमक और थोड़े गर्म पानी से भरी बाल्टी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह आपको पोछे का कपड़ा या वाइप्‍स साफ मिलेगा। इसके अलावा, आप अपने किचन के सिंक नाली या बाथरूम की नाली को साफ करने के लिए 2 चम्‍मच नमक और सिरका नाली में डालकर छोड़ दें इससे आपकी सिंक या नीली साफ हो जाएगी। 

Read More Article On Miscellaneous In Hindi

Read Next

Iron Rich Nuts: हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आयरन है बहुत जरूरी, डेली खाएं 5 नट्स आयरन के साथ बढ़ेगा खून भी

Disclaimer