धूल और प्रदूषण के साथ-साथ सही देखभाल की कमी के कारण अक्सर बालों की क्वालिटी खराब होने लगती है। ऐसे में जब लोग किसी फंक्शन में जाते हैं तो रूखे बेजान बालों को अच्छा दिखाने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं। बालों के लिए सैलून में होने वाले ट्रीटमेंट्स न केवल महंगे होते हैं बल्कि इनका असर भी ज्यादा समय तक नहीं टिकता है और बाल फिर से खराब हो जाते हैं। बालों को स्टाइल करने के लिए सैलून में कई तरह के केमिकल्स से भरपूर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे फ्रिजी बालों (Frizzy hair) की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप अपने ड्राई बालों को नेचुरली सॉफ्ट बनाना चाहते हैं तो घर में दूध, केला और शहद का इस्तेमाल कर सकते (Ways to get rid of dry hair) हैं। ये तीनों चीजें की न केवल खाने से सेहत को लाभ पहुंचाती हैं बल्कि इनसे बने हेयर मास्क लगाने से ड्राई बालों की समस्या भी कम होती है। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं ब्यूटीशियन आशू मैसी दूध, केला और शहद के इस्तेमाल से 3 तरह के हेयर मास्क बनाना बता रही हैं।
रूखे बालों को सॉफ्ट कैसे बनाएं? - How To Get Rid Of Dry Hair
1. ड्राई बालों से छुटकारा पाने के लिए आप दूध और केला के साथ विटामिन ई से भरपूर ऑलिव ऑयल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इस हेयर मास्क से आपकी स्कैल्प हेल्दी होगी, जिससे बालों को पोषण मिलेगा और ड्राई बालों की समस्या दूर होगी। हेयर मास्क बनाने के लिए आपको एक ज्यादा पका हुआ केला (Over ripe banana) चाहिए होगा। एक बड़े बाउल में पके हुए केले को निकालकर इसे अच्छे मे मैश करें जिससे की पेस्ट तैयार हो। अब इस पेस्ट में 3 चम्मच गाढ़ा मलाई वाला दूध और 2 चम्मच ऑलिव ऑयल को अच्छे से मिक्स करें ताकि सभी चीजें अच्छे से मिल जाएं। इस हेयर मास्क के पेस्ट को अपनी स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के बाद ताजे पानी से बालों को साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: हेल्दी बालों के लिए रोहिणी रोज खाती हैं यह पौष्टिक लड्डू, इस आसान रेसिपी को आप भी कर सकते हैं ट्राई
2. रूखे सूखे बालों को कैसे ठीक करने के लिए आप दूध, केला, शहद और मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर चाहिए होगा। एक बड़े बाउल में मुल्तानी मिट्टी में दूध, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच केले का पल्प लेकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपनी पूरी स्कैल्प और बालों पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर माइल्ड शैंपू के साथ साफ करें। इस हेयर मास्क केनियमित इस्तेमाल से बालों की नमी बरकरार रहेगी और ड्राई बालों की समस्या दूर होगी।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों में बाल झड़ने का बड़ा कारण होते हैं DHT, जानें इन्हें ब्लॉक करने के उपाय
3. ड्राई बालों से छुटकारा पाने के लिए आप दूध और केला के साथ विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर एलोवेरा जेल मिलाकर भी हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। यह हेयर मास्क बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, जिससे रूखे बालों की समस्या कम होती है। हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 3 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल में 2 चम्मच दूध और 2 चम्मच केले का पल्प मिलाकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करना होगा। इस हेयर मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं और फिर 30 मिनट के बाद बालों को ताजे पानी से साफ करें।
ये सभी हेयर मास्क ड्राई बालों की समस्या को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें।
All Images Credit- Freepik